Move to Jagran APP

चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब और भानु प्रताप क्लब ने जीते मैच Prayagraj News

केपी कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन बनाए और जीत हासिल कीत्र

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 10:20 PM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 10:20 PM (IST)
चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब और भानु प्रताप क्लब ने जीते मैच Prayagraj News
चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब और भानु प्रताप क्लब ने जीते मैच Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब ने विराट स्पोर्टिंग क्लब को 164 रन व भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब ने शिवपुर क्रिकेट क्लब वाराणसी को 95 रन से पराजित कर नियाज हसन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत हासिल की। केपी कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट ओर 196 रन (शिवाकांत शुक्ला 74, रोहित राजपाल 48 नाबाद, जेड अली 24, प्रथम मिश्रा 21, उत्सव द्विवेदी 2/22) का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में विराट स्पोर्टिंग क्लब की टीम 10.4 ओवर में मात्र 32 रन (विजय कुमार 15, अंकित शुक्ला 5/04, अमर चौधरी 2/09) पर ढेर हो गई। दूसरे मैच में भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन (मनीष गुप्ता 80, सौरभ त्रिपाठी 34, अनुज सिंह परिहार 30, धु्रव प्रताप सिंह 21, मार्कण्डेय 4/34, सौरभ श्रीवास्तव 2/35) बनाकर शिवपुर क्रिकेट क्लब वाराणसी को 18.2 ओवर में 77 रन (प्रितेश यादव 22, यशस्वी मिश्रा 19, अतुल 11 नाबाद, शिवम उपाध्याय 4/07, वैभव पाल 2/11, मुदस्सिर खान 2/15) पर आउट कर दिया।

loksabha election banner

 आपरेटिंग विभाग ने जीता खिताब

पांचवीं रेलवे अंतर विभागीय रात्रि कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता मे ऑपरेटिंग विभाग ने यांत्रिक विभाग को चार रन से पराजित करके खिताब जीता। स्मिथ रोड स्थित रेलवे के दुर्गा पूजा मैदान में खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल में आपरेटिंग टीम ने 10 ओवर में सात विकेट पर 37 रन बनाए। जवाब में यांत्रिक विभाग की टीम 10 ओवर में सात विकेट खोकर 33 रन ही बना सकी। इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन एनसीआरईएस के महामंत्री आरपी सिंह ने किया। सीनियर डीओएम मनु दुबे ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। मैन आफ द मैच आपरेटिंग टीम के इमरान अली और मैन ऑफ द सीरिज यांत्रिक टीम के नितिन सिब्बल को दिया गया। इस दौरान डीआरएम कार्यालय के अधिकारी और यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

नंद किशोर कॉलेज की प्रभावी जीत

नंद किशोर सिंह पीजी कॉलेज ने सत्येंद्र प्रसाद स्मारक अंडर-14 जूनियर डिवीजन लीग क्रिकेट में एनसीआर रेलगांव को 48 रन से पराजित किया। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज मैदान पर नंद किशोर कॉलेज ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन (आदित्य मिश्रा, रुद्रांश सिंह व मनीष 39-39 रन, संकल्प त्रिपाठी 23, अर्जुन त्यागी 4/33) बनाए। जवाब में एनसीआर रेलगांव की टीम 30.2 ओवर में 154 रन (राहुल यादव 54, विवान राज 27, अर्जुन त्यागी 20, संकल्प त्रिपाठी 3/24, रुद्रांश सिंह 3/27) पर सिमट गई।

फुटबाल प्रशिक्षुओं ने किया पूजन, सजाया मैदान

दीपावली के उपलक्ष्य में इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी में शुक्रवार को मैदान की पूजा की गई। इस दौरान अकादमी के कोषाध्यक्ष और एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. रामेंदू राय, कॉलेज के प्रबंधक असीम मुखर्जी, अकादमी के सचिव विप्लब घोष, विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने संपन्न कराया। इस दौरान अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शादाब रजा, हैंडबाल प्रशिक्षक रविंद्र मिश्र, क्रिकेट प्रशिक्षक सुनील प्रजापति, डॉ. भास्कर शुक्ल, हसबीन अहमद आदि मौजूद रहे।

स्केटिंग का ट्रायल तीन नवंबर को

प्रयागराज रोलर स्केटिंग एंड स्पोट्र्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन नवंबर को जार्ज टाउन स्थित रोलर स्केटिंग में ट्रायल होगा। इस चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 15 नवंबर से नोएडा में होने वाली प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में शामिल होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.