अतीक के फरार बेटे अली ने कोर्ट में दी सरेंडर अर्जी तो प्रयागराज पुलिस ने भेजी रिपोर्ट
करीब सप्ताह भर पहले अली ने न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद पुलिस और चौकन्नी हो गई। कचहरी के आसपास भी पुलिसकर्मियों को लगा दिया गया। सोमवार को पुलिस ने उसी न्यायालय में मामले से संबंधित आख्या भी दाखिल कर दी

प्रयागाराज, जागरण संवाददाता। बरसों से अहमदाबाद की जेल में बंद पूर्व सांसद और कई बार विधायक रहे माफिया अतीक अहमद के छोटे पुत्र अली की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उसके द्वारा आत्मसमर्पण के लिए जिस न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था, उसी न्यायालय में सोमवार को करेली पुलिस ने मामले से संबंधित आख्या भी दाखिल कर दी है। अब 20 जनवरी को आत्मसमर्पण के लिए दी गई अर्जी पर सुनवाई होगी।
कुछ दिन पहले लिखा गया था अली के खिलाफ मुकदमा
शहर पश्चिमी में चकिया के रहने वाले प्रापर्टी डीलर जीशान कुछ दिन पहले अपने घरवालों के साथ एनुउद्दीनपुर स्थित मकान के बाहर बैठे थे। उसी समय माफिया अतीक अहमद का पुत्र अली कई साथियों के साथ वहां पहुंचा था। पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। जीशान का आरोप था कि फोन पर अली ने अतीक से बात करने को कहा, जिस पर उसने इन्कार कर दिया था। अतीक ने फोन पर पांच करोड़ रुपये देने को कहा था। जब उसने रुपये देने से इन्कार कर दिया तो अली ने उसके परिवार के दो सदस्यों की पिटाई की। उस पर फायरिंग की गई। उसका आफिस गिरा दिया गया।
पुलिस ने दो आरोपितों को मौके से ही पकड़ लिया था, जबकि अली समेत अन्य भाग निकले थे। इन सभी पर रंगदारी, हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस तभी से अली और उसके साथियों की तलाश कर रही है। इधर करीब सप्ताह भर पहले अली ने न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद पुलिस और चौकन्नी हो गई। कचहरी के आसपास भी पुलिसकर्मियों को लगा दिया गया। सोमवार को पुलिस ने उसी न्यायालय में मामले से संबंधित आख्या भी दाखिल कर दी, जिसमें अली ने सरेंडर का प्रार्थना पत्र दे रखा है।
Edited By Ankur Tripathi