Move to Jagran APP

Kumbh mela 2019 : पौष पूर्णिमा पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम, एटीएस व एनएसजी भी तैनात

कुंभ मेला 2019 का दूसरा प्रमुख स्‍नान पर्व पौष पूर्णिमा का स्‍नान प्रयागराज में जारी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 21 Jan 2019 12:24 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 12:24 PM (IST)
Kumbh mela 2019 : पौष पूर्णिमा पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम, एटीएस व एनएसजी भी तैनात
Kumbh mela 2019 : पौष पूर्णिमा पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम, एटीएस व एनएसजी भी तैनात

कुंभनगर : पौष पूर्णमा के प्रमुख स्नान पर्व पर सुरक्षा के भी अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। पुलिस-पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एटीएस व एनएसजी के कमांडो भी मेले की निगहबानी के लिए तैनात कर दिए गए हैं। एटीएस और एनएसजी की टीम ने कुंभ मेला क्षेत्र में एक दिन पूर्व जगह-जगह मॉकड्रिल कर अपनी तैयारियों का रिहर्सल भी किया था। 

loksabha election banner

एनएसजी की यूनिट झूंसी में मुस्तैद

पौष पूॢणमा के साथ ही सोमवार से कल्पवास भी शुरू हो गया है। ऐसे में स्नानाॢथयों के साथ ही बड़ी तादाद में कल्पवासी व उन्हें पहुंचाने के लिए परिवार के लोग भी आएंगे। ज्यादा भीड़ एकत्रित होने की वजह से यह स्नान पर्व भी बेहद संवेदनशील रहेगा। पिछले दिनों पकड़े गए दहशतगर्दों से मिले इनपुट के बाद कुंभ में काफी पहले से ही एटीएस की टीम भेज दी गई है। इसके अलावा एनएसजी की सब यूनिट झूंसी में स्थापित कर दी गई है। पांटून पुलों के साथ संगम पर इनकी तैनाती कर दी गई है।

कैट कमांडो कई अत्याधुनिक हथियारों से भी लैस

आइजी यूपी एटीएस असीम अरुण के मुताबिक मेले के दौरान एटीएस के प्रशिक्षित कमांडो पूरी तैयारी के साथ सुरक्षा में मुस्तैद कर दिए गए हैं। उनके लिए लांच पैड भी बनाए गए हैं। स्नान पर्व की भीड़ में एटीएस कमांडो मोटर बाइक से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकेंगे। ये ब्लैक कैट कमांडो कई अत्याधुनिक हथियारों से भी लैस किए गए हैं। उन्हें एमपी फाइव, एके 47, स्नैपर और ग्लाक 17 पिस्टल दिया गया है। इसके साथ ही हैंड ग्रेनेड और स्टेन ग्रेनेड जैसे हथियारों के साथ एटीएस कमांडों किसी भी विषम स्थिति का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होंगे। यूपी एटीएस ने पूर्व में आतंकियों के जो मॉड्यूल तोड़े थे, उनसे पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ था कि आतंकी बड़े धाॢमक आयोजनों पर हमले की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद यूपी एटीएस ने कुंभ मेले में एनएसजी, यूपी पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों से कोआॢडनेट कर तैनाती की गई है।

अर्ध सैनिक बलों की 22 कंपनियां तैनात

पुलिस, पीएसी, होमगाड्र्स व पीआरडी के भी जवान भारी संख्या में तैनात किए गए हैं। इसके अलावा अद्र्ध सैनिक बलों की 22 कंपनियां तैनात की गई है। स्नान घाटों, पांटून पुलों व मेले के इंट्री प्वाइंट तथा मेला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर पैरा मिलिट्री तैनात की गई है। पेयजल के नलकूपों व विद्युत उपकेंद्रों की सुरक्षा पीएसी के हवाले कर दी गई है। एडीजी एसएन साबत और डीआइजी कुंभ ने रात में ही मेला क्षेत्र का दौरा कर फोर्स की ड्यूटी को परखा।

एंटी लैंडमाइन व्हीकल भी

कुंभ मेला क्षेत्र में एंटी लैंडमाइन व्हीकल मंगाई गई है। इसमें एसटीएफ के स्पेशल कमांडो तैनात रहेंगे जो 24 घंटे मेला क्षेत्र में निगरानी रखेंगे। यह पूरी तरह से बुलेटप्रूफ और शक्तिशाली है। इसमें वे सारे हथियार हैं जो मौका पडऩे पर दहशतगर्दों या किसी बड़े हमले से निपटने में कारगर साबित होंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस का यह पहला वाहन है। इस वाहन में चालक दल के साथ ही नौ स्पेशल कमांडो तैनात रहेंगे। इसमें एलएमजी माउंट का इस्तेमाल होगा। एंटी लैंडमाइन व्हीकल का इस्तेमाल नक्सली व आंतकी गतिविधियों से निपटने के लिए किया जाता है।

 व्हीकल की छत पर एलएमजी लाइट मशीन गन के लिए सिस्टम लगा होता है, जिससे कमांडो जरुरत पडऩे पर चारों तरफ घूमते हुए फायङ्क्षरग शुरू कर सकता है। इस पर एक्सप्लोसिव का असर नहीं होता। यही नहीं जमीन के अंदर बिछे माइन फटने पर भी इस पर कोई असर नहीं होगा। यही नहीं गोली अथवा ग्रेनेड का भी इस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेले की सुरक्षा के मद्देनजर हेडक्वार्टर लखनऊ से यह वाहन भेजा गया है। इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है।

खास-खास

- स्नान घाटों, पांटून पुलों व मेले के इंट्री प्वाइंट पर पैरा मिलिट्री तैनात

- पेयजल के नलकूपों व विद्युत उपकेंद्रों की सुरक्षा पीएसी के हवाले

-55 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं मेला क्षेत्र में

-03 शिफ्ट में मुस्तैद किए गए हैं पुलिस-पीएसी के जवान

-04 जोन व आठ विशेष सेक्टर में बांटा गया है मेला को

-06 आइपीएस व 55 पीपीएस अफसरों की हुई है तैनाती

-12 टीमें तैनात की गई हैं मेला क्षेत्र में एनडीआरएफ की

-16 टीमें जल पुलिस की गंगा व यमुना में रख रही नजर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.