Move to Jagran APP

Allahabad University Entrance Exam 2020 : संक्रमित अभ्‍यर्थी समेत 80 फीसद ने दी एलएलबी की प्रवेश परीक्षा

Allahabad University Entrance Exam 2020 दोनों मोड में कुल 11696 यानी 79.98 फीसद अभ्यर्थियों ने प्रवेेश परीक्षा में हिस्सा लिया। ऑफलाइन मोड में 8943 यानी 81.81 फीसद ने परीक्षा दी और 1988 ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि ऑनलाइन मोड में 2753 यानी 74.59 फीसद ने परीक्षा में हिस्सा लिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 08:37 PM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 08:37 PM (IST)
Allahabad University Entrance Exam 2020 : संक्रमित अभ्‍यर्थी समेत 80 फीसद ने दी एलएलबी की प्रवेश परीक्षा
एलएलबी की प्रवेश परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलते अभ्‍यर्थी।

प्रयागराज,जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों से कानून की पढ़ाई करने के लिए मंगलवार को 11 शहरों के 56 केंद्रों पर एलएलबी की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। दूसरी पाली में अपराह्न दो से शाम चार बजे के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में कोरोना संक्रमित समेत 79.98 फीसद अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।

loksabha election banner

आइसोलेशन कक्ष में बैठकर कोरोना वायरस से संक्रमित अभ्‍यर्थी ने दी परीक्षा

प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कुल 14622 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जिसमें 10931 ने ऑफलाइन और 3691 ने ऑनलाइन मोड में परीक्षा देने का विकल्प चुना था। दोनों मोड में कुल 11696 यानी 79.98 फीसद अभ्यर्थियों ने प्रवेेश परीक्षा में हिस्सा लिया। ऑफलाइन मोड में 8943 यानी 81.81 फीसद ने परीक्षा दी और 1988 ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि, ऑनलाइन मोड में 2753 यानी 74.59 फीसद ने परीक्षा में हिस्सा लिया और 938 ने परीक्षा छोड़ दी। नैनी स्थित मां शारदा विद्या मंदिर में एक कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी पहुंचा। प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि वह अपने साथ कोरोना जांच की रिपोर्ट लेकर आया था। सभी केंद्रों पर आइसोलेशन कक्ष की व्यवस्था की गई थी। ऐसे में उसे आइसोलेशन कक्ष में बैठाकर परीक्षा कराई गई। कक्ष निरीक्षक ने पीपीई किट पहनकर अपनी ड्यूटी पूरी की।

चुटकी में हल कर दिए सवाल

परीक्षार्थियों ने बताया कि सवाल आसान होने से चुटकी में हल कर दिए। हालांकि, रीजनिंग के घुमावदार सवालों ने कुछ देर छकाया। 300 अंकों के बहुविकल्पीय आधारित 50 सवाल हिंदी और अंग्रेजी भाषा से, 50 सवाल रीजनिंग, मेंटल एलिजबिलटी और सामान्य ज्ञान तथा 50 सवाल लीगल एप्टीट्यूड से पूछे गए थे।

वकीलों के शहर से सर्वाधिक अभ्यर्थी

वकीलों का शहर कहे जाने वाले प्रयागराज से सर्वाधिक अभ्यर्थी रहे। ऑनलाइन मोड में प्रयागराज से 349 और दिल्ली से 174, वाराणसी से 115, लखनऊ से 91, पटना से 67, कानपुर से 51, गोरखपुर से 42, कोलकाता से 27, झांसी से 12, बेंगलुरू से नौ और तिरुवनंतपुरम से सिर्फ एक ने हिस्सा लिया। ऑफलाइन मोड में प्रयागराज से 1233, वाराणसी से 205, लखनऊ से 170, दिल्ली से 154, गोरखपुर से 103, कानपुर से 64, पटना से 47 और झांसी से 12 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.