Move to Jagran APP

District Bar Association Poll : राधारमण मिश्रा के सिर अध्‍यक्ष पद का ताज, विद्याभूषण और प्रमोद सिंह नीरज मंत्री हुए निर्वाचित

District Bar Association Poll जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव मैदान में इस बार कुल 114 उम्मीदवार थे। सोमवार को मतदान हुआ था। मतगणना मंगलवार को होनी थी लेकिन कतिपय उम्मीदवारों के विरोध के चलते टल गई। डीएम की संस्तुति पर बुधवार को कलेक्ट्रेट कर्मचारियों से वोटों की गिनती कराई गई।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 10:55 AM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 08:47 AM (IST)
District Bar Association Poll : राधारमण मिश्रा के सिर अध्‍यक्ष पद का ताज, विद्याभूषण और प्रमोद सिंह नीरज मंत्री हुए निर्वाचित
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में राधारमण मिश्रा अध्यक्ष और विद्याभू्षण द्विवेदी व प्रमोद सिंह नीरज मंत्री निवार्चित हुए हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में राधारमण मिश्रा अध्यक्ष और विद्याभू्षण द्विवेदी और प्रमोद सिंह  नीरज मंत्री निवार्चित हुए हैं। राधारमण ने निकटतम प्रतिद्वंदी गिरीश कुमार तिवारी को 736 मतों से पराजित किया। मंत्री पद के लिए विद्याभूषण और प्रमोद सिंह नीरज को 889 -889 मत मिले। दोनों का कार्यकाल छह-छह माह रहेगा। संयुक्त मंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए दोबारा वोटों की गिनती कराई गई।

loksabha election banner

गहमागहमी के बीच हुई जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की मतगणना

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव मैदान में इस बार कुल 114 उम्मीदवार थे। सोमवार को मतदान हुआ था। मतगणना मंगलवार को होनी थी, लेकिन कतिपय उम्मीदवारों के विरोध के चलते टल गई। डीएम की संस्तुति पर बुधवार को कलेक्ट्रेट कर्मचारियों से वोटों की गिनती कराई गई। सुबह नौ बजे कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में मतगणना शुरू हुई। गहमागहमी के बीच करीब ढाई बजे अध्यक्ष पद का परिणाम आया। राधारमण मिश्रा 1304 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। शाम छह बजे मंत्री पद के लिए पड़े वोटों की गिनती खत्म हुई।   

कई पदों के लिए दोबारा हुई गिनती, रात तक आते रहे परिणाम

रंजीत कुमार यादव (487 मत) वरिष्ठ उपाध्यक्ष और शिमला पांडेय (429 मत) कनिष्ठ उपाध्यक्ष बनीं। नरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ पिंटू  (742 मत) संयुक्त सचिव निवार्चित हुए। अनिरुद्ध प्रसाद मिश्रा (488 मत)कोषाध्यक्ष चुने गए जबकि राममणि शुक्ला (506 मत) लाइब्रेरियन निवार्चित हुए। ऑडीटर पद पर अंबरीश त्रिपाठी उर्फ रवि ने 982 मत पाकर जीत हासिल की। चुनाव अधिकारी वेणी माधव पांडेय और एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृष्ण बिहारी तिवारी ने बताया कि कार्यकारिणी के 10 सदस्यों के नतीजे भी रात तक घोषित हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.