Move to Jagran APP

Air Travel : विमान कंपनियां इस क्षेत्र में देख रहीं संभावनाएं, प्रयागराज से विमान सेवाओं में विस्‍तार की उम्‍मीद

Air Travel प्रयागराज में एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश ने बताया कि सितंबर महीने में 181 आए और इतने ही गए। इन विमानों से कुल 32061 यात्रियों का आवागमन हुआ। बताया कि आने वालों की संख्या 19413 रही और जाने वाले 12648 रहे। इस दौरान जाने वाले ज्यादा रहे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 03 Oct 2020 09:32 AM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2020 04:31 PM (IST)
Air Travel : विमान कंपनियां इस क्षेत्र में देख रहीं संभावनाएं, प्रयागराज से विमान सेवाओं में विस्‍तार की उम्‍मीद
हवाई सफर में विमान कं‍पनियों को संभावनाएं दिख रही हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण काल में जहां सब कुछ ठप हो चुका था। हवाई सेवा पर भी असर पड़ा था। हवाई सेवा बंद कर दी गई थी। हालांकि उसके बाद हवाई सेवा बेहतर चल रही है। सितंबर महीने में हवाई जहाज से 32 हजार से अधिक लोगों ने सफर किया। विमान कंपनियां इस क्षेत्र में संभावनाएं देख रही हैं। आने वाले दिनों में कुछ विमान सेवाओं का विस्तार हो सकता है।

loksabha election banner

सात फ्लाइट में छह इंडिगो की और एक एयर इंडिया की है

कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ तो दो महीने से हवाई सेवा पर विराम लग गया था। उसके बाद विमान सेवा शुरू हुई तबसे लगातार चल रही है। इस दौरान दिल्ली के लिए दो और मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, पुणे, गोरखपुर के लिए एक-एक विमान सेवा चल रही है। कुल सात फ्लाइट में छह इंडिगो की और एक एयर इंडिया की है। गोरखपुर को छोड़ लगभग सभी रूट के लिए यात्री पहले से ज्यादा निकल रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ मुंबई, पुणे और बेंगलुरू के लिए रहती है।

बोले, एयरपोर्ट डायरेक्टर

एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश ने बताया कि सितंबर महीने में 181 आए और इतने ही गए। इन विमानों से कुल 32061 यात्रियों का आवागमन हुआ। उन्होंने बताया कि आने वालों की संख्या 19413 रही और जाने वाले 12648 रहे। इस दौरान जाने वाले ज्यादा रहे।

रेलवे ने शुरू की दो स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने पुरी से आनंद विहार टर्मिनल तक दो सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेनें प्रयागराज होकर गुजरेंगी। इसमें 02815/02816 पुरी-आनंद विहार टॢमनल सुपरफास्ट विशेष गाड़ी सप्ताह में चार दिन आद्रा होकर चलेगी। पुरी से यह ट्रेन सात अक्टूबर से शुरू होकर हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी।

दोनों ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज में है

वहीं आनंद विहार टर्मिनल से 10 अक्टूबर से शुरू होकर हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। इसमें दो जनरल कोच, दो सामान्य श्रेणी, 12 स्लीपर, चार तृतीय श्रेणी वातानुकूलित और एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच रहेगा। दूसरी ट्रेन 02875/02876 पुरी -आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष गाड़ी सप्ताह में टाटा होकर चलेगी। यह पुरी से 10 अक्टूबर से शुरू होकर हर मंगलवार, शुक्रवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनल से हर मंगलवार, शुक्रवार, गुरुवार एवं रविवार को चलेगी। दोनों ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.