Move to Jagran APP

गांवों से शहर आने को डग्गामार वाहनों में यात्रा की दुश्वारियां नहीं सहनी होगी Prayagraj News

रोडवेज बसों की सुविधा अब गांवों में और बढ़ेगी। बस सेवा से 277 नए गांव जुड़ेंगे। प्रयागयराज परिक्षेत्र में विस्‍तार के लिए नए मार्गों का निर्धारण भी हो चुका है। ग्रामीणों को सुविधा होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sun, 11 Aug 2019 10:24 AM (IST)Updated: Sun, 11 Aug 2019 10:24 AM (IST)
गांवों से शहर आने को डग्गामार वाहनों में यात्रा की दुश्वारियां नहीं सहनी होगी Prayagraj News
गांवों से शहर आने को डग्गामार वाहनों में यात्रा की दुश्वारियां नहीं सहनी होगी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। इस नई व्यवस्था से उन गांव के लोगों की मुराद पूरी होगी, जिन्हें शहर जाने-आने के लिए डग्गामार वाहनों में यात्रा करनी पड़ रही है। उन्हें ऐसे जर्जर वाहनों की दुश्वारियां नहीं सहनी होगी। न ही चालकों व खलासी की झिड़की और न ही अधिक किराए को लेकर झिकझिक करनी होगी। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण यह होगा कि उनकी यात्रा सुरक्षित रहेगी, क्योंकि प्राइवेट वाहनों की स्टेयरिंग नाबालिग चालकों के हाथों में अधिक रहती है। और तो और गंतव्य तक समय से पहुंचने की भी गारंटी रहेगी।

loksabha election banner

रोडवेज बसों की सुविधा से जुड़ेंगे 277 नए गांव, नए मार्गों का निर्धारण

इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए रोडवेज बसों के मार्ग में जल्द ही विस्तार होगा। इससे प्रयागराज परिक्षेत्र में आने वाले 277 नए गांव जुड़ जाएंगे। लखनऊ मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद रोडवेज ने अनुबंध पर बसें शुरू करने के लिए ई-टेंडर मांगे हैं। साथ ही मार्ग व स्टापेज का निर्धारण भी कर दिया है। रोडवेज प्रयागराज परिक्षेत्र के अंतर्गत प्रयागराज, प्रतापगढ़, मीरजापुर और जौनपुर में आठ डिपो हैं। इन डिपो से कम व लंबी दूरी के लिए बसों का संचालन होता है। बसों के जहां स्टापेज होते हैं उसके आसपास के दो किलोमीटर तक के गांव में रोडवेज की सुविधा मानी जाती है। अब कुछ नए मार्ग भी निर्धारित किए गए हैं।

बोले रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक

क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन का कहना है कि मार्ग में विस्तार तथा कुछ नए गांव तक बस सुविधा पहुंचाने की योजना पिछले माह बनी थी। इसका प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था। अनुमति मिल गई है। अब बसें अनुबंध पर लगाने की प्रक्रिया के तहत ई-टेंडर मांगे गए हैं। बसों को स्टापेज पर रात से सुबह तक के लिए ठहराव भी दिया जाएगा।

इन नए मार्गों पर चलेंगी बसें

- कलवारी-दीपनगर-मीरजापुर-हनुमना

- अदवा-गड़बड़ा-नैडी मोड़-मीरजापुर-शाहगंज

- महुआकोठी-बलीपुर-इनायतपट्टी-सैदाबाद-प्रयागराज-वाराणसी

- बंदीपट्टी-हरीपुर मर्रो-सिरसा-कटहरा-हंडिया-वाराणसी

- ककरा-जमुनीपुर-चमनगंज-प्रयागराज-टांडा

- मुबारकपुर-बहरिया-फाफामऊ-प्रयागराज-वाराणसी

- अफजलपुर सांतो-कंथूवा-दरियापुरजीता-सौरीबुजुर्ग-बिहामिदपुर-सैनी-सिराथू-मंझनपुर-करारी-बेनीरामकटरा-प्रयागराज-बदलापुर

- डिघिया-पनासा-बेंदो-प्रयागराज-चित्रकूट

- शंकरगढ़-प्रतापपुर-जसरा-प्रयागराज-मीरजापुर

- धंधुआ घाट-रामपुर-प्रयागराज-चित्रकूट

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.