Move to Jagran APP

Police Encounter Prtapgarh: मुठभेड़ में इनामी अपराधी सहित 17 पशु तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की घेराबंदी के दौरान रोकने पर फोर व्हीलर गाड़ियों में सवार पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर कक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी सहित 17 अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। सात तस्कर भाग निकलने में कामयाब रहे

By Ankur TripathiEdited By: Published: Thu, 30 Sep 2021 04:16 PM (IST)Updated: Thu, 30 Sep 2021 04:16 PM (IST)
Police Encounter Prtapgarh: मुठभेड़ में इनामी अपराधी सहित 17 पशु तस्कर गिरफ्तार
15 हजार रुपये के इनामी अपराधी सहित 17 अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया

प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता। आसपुर देवसरा थाना के खटखटहवा पुल के पास पुलिस की घेराबंदी के दौरान रोकने पर फोर व्हीलर गाड़ियों में सवार पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए किसी तरह घेरकर 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी सहित 17 अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि सात तस्कर भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने तीन फोर व्हीलर गाड़ियां, 20 गाय-बैल, बाइक, दो नाजायज हथियार समेत कई औजार बरामद किए हैं

loksabha election banner

जौनपुर के भी कई तस्कर हैं शामिल

पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि सटीक सूचना मिलने पर आसपुर देवसरा इलाके के खटखटहवा पुल के पास नाकाबंदी की गई थी। तभी तीन गाड़ियों में उधर से गोवंश तस्कर गुजरे तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की। तस्करों ने फायर किया तो पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाई। तीनों गाड़ियों को घेरकर 17 तस्करों को दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर नवाब अली उर्फ झक्कड़ पुत्र मेंहदी हसन निवासी बहरौली थाना लम्भुआ जनपद सल्तानपुर पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा पुलिस ने सेराज उर्फ बब्बू व नौशाद निवासी बहरौली, मोहम्मद रऊफ पुत्र गुलाम मोहम्मद उर्फ गुल्लू व इरशाद निवासी सिंगरामऊ, जिला जौनपुर, जीतू निवासी रमगढ़ा थाना आसपुर देवसरा, अनवर निवासी बहरीपुर थाना सिंगरामऊ जौनपुर, रिजवान निवासी सोनावां चांदा जनपद सुल्तानपुर, लालबहादुर पुत्र मुनीराज व ड्राइवर निवासी रमगढ़ा थाना आसपुर देवसरा, मोहर अली निवासी भाटीखुर्द थाना आसपुर देवसरा, इसहाक पुत्र नाजिम अली निवासी केवटली थाना आसपुर देवसरा, राबीश पुत्र राजेश व बुलन्दे निवासी रामगढ़ा, अकील पुत्र जान मोहम्मद निवासी गोबरहा थाना खुटहन जनपद जौनपुर, असलम पुत्र जुम्मनव मुमताज अली पुत्र पीर मोहम्मद निवासी बहरीपुर थाना सिंगरामऊ जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 20 गोवंश व तीन चार पहिया वाहन, एक मोटर साइकिल, दो तमंचा, गोवध करने के उपकरण (हसिया, चापड़, चाकू) बरामद किया। इनके खिलाफ एफआइआर लिखी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.