Move to Jagran APP

Ashirwad Yatra : सत्‍ता पाने को गांव गांव घूमकर बता रहे अपने पूर्वजों की उपलब्‍धियां Aligarh news

अलीगढ़ जागरण संवाददाता । हैंडपंप वाली पार्टी के नेता आशीर्वाद लेने के लिए निकल पड़े हैं। जनता के बीच में जाकर अपने दादा और पिता की बातें बता रहे हैं। युवा हैं जोश और उत्साह से भरे हैं इसलिए समर्थकों का अपार प्रेम उमड़ पड़ा है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Thu, 21 Oct 2021 10:24 AM (IST)Updated: Thu, 21 Oct 2021 10:46 AM (IST)
Ashirwad Yatra : सत्‍ता पाने को गांव गांव घूमकर बता रहे अपने पूर्वजों की उपलब्‍धियां Aligarh news
हैंडपंप वाली पार्टी के नेता आशीर्वाद लेने के लिए निकल पड़े हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता । हैंडपंप वाली पार्टी के नेता आशीर्वाद लेने के लिए निकल पड़े हैं। जनता के बीच में जाकर अपने दादा और पिता की बातें बता रहे हैं। युवा हैं, जोश और उत्साह से भरे हैं, इसलिए समर्थकों का अपार प्रेम उमड़ पड़ा है। गोमत और हाथरस में उमड़े अपार सैलाब से यह साबित भी हो गया कि बुजुर्ग उनकी आंखों में भविष्य के सपने देख रहे हैं। मगर, इस सैलाब को युवा नेता संभाल पाएंगे कि नहीं यह सवाल तलाशने की जरूरत है? दरअसल, रैलियों की भीड़ को दिल से जोड़ने की जरूरत है। मगर, युवा नेता अभी दल में ही बंधे हैं, दिल के करीब तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। खेताें और खलिहानों की बातें खूब करते हैं, मगर उन किसानों की बातें मंच के नीचे तसल्ली से सुनते नहीं। गोमत में एक बड़े किसान नेता ने यह बात कह भी दी। कहा, तुम्हारे लिए लड़ाई लड़ रहे और तुम हम लोगों से बिना मिले चले गए।

loksabha election banner

--संवेदना में भी सियासत

संवेदना के समय भी सियासत ठीक नहीं। ये वो भावनाएं होती हैं, जिसे रोक पाना मुमकिन नहीं होता है। मगर, अभी पिछले दिनों सिंधु बार्डर पर अनुसूचित जाति के युवक की निर्मम हत्या पर इसपर जमकर सियासत हुई। शहर में तनिक बात पर कैंडिल लेकर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले दिखाई नहीं दिए। अनुसूचित जाति के युवक के लिए उनके पास दो शब्द और दो आंसू भी न थे। वरना तमाम ऐसे मामले आए, जब सियासतदां तनिक सी बात पर सड़कों पर उतर आते थे। उनके लिए तो मानों यह मामले मुद्दे बन जाया करते हैं, वो लपकने के लिए तैयार रहते हैं। मगर, सिंधु बार्डर पर युवक की हत्या के बाद जिस तरह से अंतिम संस्कार में स्थिति उत्पन्न की गई, उसपर भी संवेदना नहीं जागी। कोई दल शोक संवेदना तक जताने आगे नहीं आया। भले ही अनुसूचित जाति के युवक की निर्मम हत्या पर दल मौन हों,सवाल तो उठेंगे ही।

ये पुलिस है साहब

कानपुर के मनीष गुप्ता की हत्या हो या फिर आगरा में पुलिस हिरासत में अरुण की मौत का मामला हो, भले ही इनसे प्रदेश में तांडव मच जाए, मगर पुलिस को कोई फर्ख नहीं पड़ता है। महीने दो महीने बाद ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, इन घटनाओं से पुलिस फिर भी कोई सबक नहीं लेती है। अभी पनेठी में एक मामले में दो सिपाही पहुंच गए, उन्होंने बिना वजह ही एक ठेकेदार को हड़का दिया। एक नेताजी ने पुलिस कर्मियों को रोकना चाहा, बोलें जब इनसे जुड़ा मामला नहीं है तो क्यों इनपर रौब गांठ रहे हो? नेताजी ने समझाया एक समाज से जुड़ा मामला है, अभी तिल का ताड़ हो जाएगा? मगर, पुलिस कर्मी कहां मानने वाले हैं, उन्होंने अपने सीनियर को फोन मिला दिया। नेताजी ने तसल्ली से समझाया कि जिन्हें पुलिस कर्मी फटकार रहे हैं, उनसे जुड़ा मामला है ही नहीं, तब कहीं जाकर मामला थमा, वरना यहां भी दोनों सिपाही अपना तेवर दिखा देते?

इनकी तरफ भी देखिए हुजूर

कमल वाली पार्टी में टिकट के लिए दावेदार सक्रिय हो गए हैं। क्षेत्र से लेकर प्रदेश तक उन्होंने परिक्रमा शुरू कर दी है। कोई भी मौका मिलता है पलभर में आगरा पहुंच जाते हैं। यहां से सूचना मिलती है कि लखनऊ में बड़े नेता पहुंचे हैं तो तुरंत वहां रवाना हो जाते हैं, मगर बड़े नेताओं से इस समय बमुश्किल ही मुलाकात हो पा रही है। दावेदारों का दर्द यह है कि कम से कम लखनऊ तो नहीं, मगर आगरा वाले तो उनकी बात को सुने, मगर वहां भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। इन दावेदारों की बात भी सही है। क्षेत्र में रहकर इन्होंने साढ़े चार साल तक खूब पसीना बहाया है। संगठन के लिए दिन रात एक कर दिया। तमाम ऐसे नेता हैं, जिन्होंने तो पूरा जीवन संगठन को समर्पित कर दिया। उनकी तकलीफ है कि जब वह बात रखने जाते हैं तो उनकी तरफ देखा तक नहीं जाता है, ऐसा लगता है कि नेताजी ने कभी उन्हें देखा ही न हो?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.