Move to Jagran APP

कोविड टीकाकरण में शहरियों को पछाड़ रहे गांव वाले, ये हैं वजह

कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में की गई कवायद के नतीजे अब दिख रहे हैं। आगे आकर टीका लगवाने में अब गांव वाले शहरियों को पछाड़ने लगे हैं। विगत 10 दिनों में 2.95 लाख टीके लगाए गए। इसमें 2.08 लाख (70 प्रतिशत) टीके गांव ग्रामीण क्षेत्रों में लगे।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sun, 21 Nov 2021 06:33 AM (IST)Updated: Sun, 21 Nov 2021 06:45 AM (IST)
कोविड टीकाकरण में शहरियों को पछाड़ रहे गांव वाले, ये हैं वजह
कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में की गई कवायद के नतीजे अब दिख रहे हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में की गई कवायद के नतीजे अब दिख रहे हैं। आगे आकर टीका लगवाने में अब गांव वाले शहरियों को पछाड़ने लगे हैं। विगत 10 दिनों में 2.95 लाख टीके लगाए गए। इसमें 2.08 लाख (70 प्रतिशत) टीके गांव ग्रामीण क्षेत्रों में लगे। जबकि, शहर में करीब 85 हजार (30 प्रतिशत) लोगों ने ही टीके लगवाए। इस तरह टीकाकरण में गांव वालों ने अब शहरियों को पछाड़ना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण बढ़ना बहुत जरूरी है।

loksabha election banner

रिकार्ड 331 बूथों पर हो रहा आयोजन

16 जनवरी को चार बूथों से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान अब 331 बूथों तक पहुंच गया है। शनिवार को इतने ही बूथों पर टीकाकरण हुआ। अभी तक स्वास्थ्य विभाग का फोकस शहरी क्षेत्रों पर अधिक रहा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण पिछड़ता गया। वजह, उनमें जागरूकता का अभाव भी रहा। लेकिन, अब शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर भी टीकाकरण बढ़ाने पर जोर है। प्रशासन व अन्य विभागों का टीकाकरण कार्य में सहयोग लिया जा रहा है। आशा, आंगनबाड़ी, हेल्थ वर्कर्स, एएनएम समेत अन्य कर्मियों के माध्यम से ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इससे अधिकारियों को जल्द ही लक्ष्य प्राप्ति (करीब 27 लाख) होने की संभावना है।

अलीगढ़ में टीकाकरण पर एक नजर

तिथि, कुल टीके, शहर में टीके, गांव में टीके

20 नवंबर, 52,032, 16,012, 36,020

19 नवंबर, 43,265, 12,506, 30,579

18 नवंबर, 32,265, 10,579, 26,106

17 नवंबर, 36,808, 9103, 22,793

16 नवंबर, 30,183, 8837, 21,346

15 नवंबर, 28,094, 8707, 19,387

14 नवंबर, 577, 514, 63

13 नवंबर, 22,153, 7168, 14,985

12 नवंबर, 23,948, 6644, 17,304

11 नवंबर, 26,058, 6434, 19,624

इनका कहना है

ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर काफी जागरूकता आई है। सभी विभागों के सहयोग से टीकाकरण में तेजी से वृद्धि हुई है। ग्रामीण अब केंद्रों पर पहुंचकर टीके लगवा रहे हैं।

- डा. आनंद उपाध्याय, सीएमओ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.