Move to Jagran APP

अलीगढ़ में 300 बूथों पर होगा टीकाकरण, स्‍टाफ खुद करेगा रजिस्‍ट्रेशन और स्‍लाट तय कर लगाएगा टीका

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है। सोमवार को करीब 300 बूथों पर टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा डोर-टू-डोर अभियान भी चलेगा। यदि आपने अभी तक कोविड का कोई टीका नहीं लगवाया है तो नजदीकी केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा लें।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sat, 20 Nov 2021 02:15 PM (IST)Updated: Sat, 20 Nov 2021 02:16 PM (IST)
अलीगढ़ में 300 बूथों पर होगा टीकाकरण, स्‍टाफ खुद करेगा रजिस्‍ट्रेशन और स्‍लाट तय कर लगाएगा टीका
कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है। सोमवार को करीब 300 बूथों पर टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा डोर-टू-डोर अभियान भी चलेगा। यदि आपने अभी तक कोविड का कोई टीका नहीं लगवाया है तो नजदीकी केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा लें।

loksabha election banner

पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत नहीं

सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में तीन समूहों-18 से 44 वर्ष, 45 से 60 वर्ष व 60 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा है। अब टीका लगवाने के लिए लाभार्थी को कोविड पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। वे नजदीकी केंद्र पर सीधे पहुंचकर भी रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकते हैं। स्टाफ पहले रजिस्ट्रेशन करेगा, फिर स्लाट तय करके टीका लगा देगा। साथ में आधार कार्ड व मोबाइल नंबर साथ में रखें। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, मेडिकल कालेज, सभी सीएचसी, पीएचसी, अर्बन पीएचसी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ लगाए जाएंगे।

एक दिन में 42 हजार से ज्यादा लोगों को लगाए टीके

अलीगढ़। जिले में कोरोना संक्रमित केस निकलने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी खुद मैदान में उतर आए। नतीजतन, एक दिन में करीब 300 केंद्रों पर 42 हजार 663 टीके लग गए, जो अब तक का रिकार्ड टीकाकरण है। शुक्रवार को अलीगढ़ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। पहला स्थान प्रतापगढ़ का रहा। तीसरे पर शाहजहांपुर, चौथे पर प्रयागराज व पांचवें स्थान पर आजमगढ़ रहा।

नई नई रणनीति बनाकर किया जा रहा टीकाकरण

सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास चल रहा है। नई-नई रणनीति बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है। दस्तक अभियान और अधिक से अधिक कोरोना की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । घर-घर अभियान में जो लोग पहले या दूसरी टीके से वंचित हैं, उन्हें टीके लगाए जा रहे हैं। लापरवाह कर्मियों को अब कोई ढील नहीं दी जा रही। जनपद में अब तक 24 लाख 23 हजार 806 टीके लगाए जा चुके हैं। 17.30 लाख को पहला टीका व 6.93 लाख को दूसरा टीका लग चुका है। सीडीअो ने किया निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहजमाल, इंद्रानगर का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण बढ़ाया जाएगा।

टीमें लोगों को कर रही जागरूक

सीएमओ ने भी टीमों के साथ विभिन्न इलाकों में जाकर व्यवस्था देखी और लोगों को जागरूक किया। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, कोटेदार, स्वयं सहायता समूह, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिवों को टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए दिशा-निर्देश दिए। बाक्स शहर मुफ्ती ने की टीकाकरण की अपील जासं, अलीगढ़ः कोविड टीकाकरण अभियान को गति प्रदान के लिए शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा, सीएमअो डा.आनंद उपाध्याय व जिला मलेरिया अधिकारी डा. राहुल कुलश्रेष्ठ ने शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद से उनके निवास पर मुलाकात की। शहर मुफ्ती से अनुरोध किया गया कि वह समाज में कोविड टीकाकरण बढ़ाए जाने के लिए अपील जारी करें। कोरोना के खतरे से अवगत कराया। इसके बाद शहर मुफ्ती ने समाज के लोगों ने मस्जिद के इमामो से अनुरोध किया कि कोविड टीकाकरण लगवाने में कोई भी बुराई नहीं है ना ही इससे किसी प्रकार का नुकसान होता है। अतः लोगों को यह टीका जरूर लगवाना चाहिए। घर पर आने वाली टीमों व बूथ पर होने वाले टीकाकरण में कर्मियों को सहयोग करें।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.