Move to Jagran APP

Aligarh Jewelery Shop Loot: अलीगढ़ में ज्वेलरी शॉप लूटने वाले तीन बदमाश नाेएडा में दबोचे, पूछताछ में जुटी अलीगढ़ पुलिस VIDEO

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसकर 35 लाखों रुपये के सोने के आभूषण लूटने वाले तीन बदमाशों को नोएडा में दबोच लिया गया है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Wed, 16 Sep 2020 09:22 PM (IST)Updated: Wed, 16 Sep 2020 09:22 PM (IST)
Aligarh Jewelery Shop Loot: अलीगढ़ में ज्वेलरी शॉप लूटने वाले तीन बदमाश नाेएडा में दबोचे, पूछताछ में जुटी अलीगढ़ पुलिस VIDEO
Aligarh Jewelery Shop Loot: अलीगढ़ में ज्वेलरी शॉप लूटने वाले तीन बदमाश नाेएडा में दबोचे, पूछताछ में जुटी अलीगढ़ पुलिस VIDEO

अलीगढ़ जेएनएन: उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में दिनदहाड़े  ज्वेलरी शॉप में घुसकर 35 लाखों रुपये के सोने के आभूषण लूटने वाले तीन बदमाशों को नोएडा में दबोच लिया गया है। आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि बाइक सवार ये बदमाश दिल्‍ली में जेवरात बेचने जा रहे थे। पुलिस को देख बदमाशों ने यू टर्न लिया है। तभी पुलिस ने भांप लिया और घेराबंदी कर मुठभेड़ में बदमाशों को दबोच लिया। बदमाश गोली लगने घायल हो गए हैं। बदमाशों के दबोचे जाने की जानकारी जैसे ही अलीगढ़ पुलिस को लगी, वैसे तत्‍काल रवाना हो गई। देर शाम पुलिस नोएडा पहुंच गई। पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुट गई हे।

loksabha election banner

 

पुलिस को देख बदमाशों ने लिया था यू-टर्न 

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे ओखला बैराज बार्डर के पास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस जांच कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध दिल्ली की तरफ जा रहे थे। तीनों पुलिस को देख यू-टर्न लेकर वापस भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो तीनों ने बाइक छोड़ पैदल भागने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ज्वेलरी से भरा बैग बरामद होने पर की गई पूछताछ में आरोपितों ने 11 सितंबर को अलीगढ़ में ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया बदमाशों ने अपने नाम अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के सोफा निवासी सौरभ, रोहित और मोहित निवासी बताए हैंं। इनके पास से एक बैग में लाखों रुपये की ज्वेलरी, तीन तमंचा, कारतूस, बाइक व अन्य सामान बरामद हए हैंं।

 पूछताछ में जुटी अलीगढ़ पुलिस

बदमाशों के दबोचे जाने की जानकारी जैसे ही अलीगढ़ पुलिस को लगी, वैसे तत्‍काल रवाना हो गई। देर शाम पुलिस नोएडा पहुंच गई।  पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुट गई हे।

 

ऐसे हुई थी ज्‍वेलर की शॉप में लूट

बदमाश सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया । फिर तीन-चार मिनट में ही शोरूम में दाखिल हुए। यहां उन्होंने गेट पर बैठे कर्मचारी से अपने हाथों को सैनिटाइज कराया और सीधे अंटी में लगे तमंचे व पिस्टल निकाल लिए । उस वक्त शोरूम में एक महिला समेत तीन ग्राहक ज्वेलरी पसंद कर रहे थे । बदमाशों ने बिना एक पल गवांए ज्वेलरी देख रहे ग्राहकों से ज्वलेरी से भरे डिब्बे छीनने के साथ ही एक बदमाश ने ज्वेलर के बेटे यश वर्मा व नौकर धर्मेश पर तमंचा तान दिया। इस बीच यश डर के चलते हाथ जोड़कर ही बैठा रहा। बदमाशों ने तिजोरी से ज्वेलरी को निकालकर अपने साथ में लाए पिट्ठू बैग में भरना शुरू कर दिया। इस दौरान बदमाशों का किसी ने कोई विरोध नहीं किया । बदमाश मात्र 35 सेकेंड में वारदात कर साफ बच निकल भागे। बदमाशों के तेवर देख शोरूम स्वामी छत पर भागेे बकौल शोरूम स्वामी सुंदर वर्मा, बदमाशों के घुसते ही उनके तेवरों को भापंकर वे सीधे शोरूम के पिछले हिस्से में बने घर के झीने के रास्ते छत पर पहुंचे और शोर मचाते हुए पड़ोसियों से मदद मांगी। रोड पर ट्रैफिक की तेज आवाज में उनकी आवाज कुछ दब सी गई। उधर बदमाशों ने खुद के पकड़े जाने के डर से शोरूम से माल समेटकर बैग में रखा और भागते हुए बाइक स्टार्ट कर भागने में सफल रहे।

पीड़ित के अनुसार दोपहर के समय बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश दुकान पर आए और तमंचे दिखाकर दुकान में रखे 35 लाख रुपये कीमत के 700 ग्राम सोने के आभूषण और 40 हजार रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए। यहां सीसीटीवी फुटेज में बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। सूचना मिलने पर आईजी पीयूष मोर्डिया समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.