Move to Jagran APP

अलीगढ़ में पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार कम हुई प्रत्याशियों की संख्या

UP Assembly Elections 2022 इस बार सबसे अधिक 14-14 पर्चे शहर व अतरौली से भरे गए है। पिछले चुनावों में भी एक -एक विधानसभा से 20-20 प्रत्याशी थे। हालांकि इस बार कम प्रत्याशियों की वजह सपा-रालोद के गठबंधन को भी माना जा रहा है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 05:09 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 05:25 PM (IST)
अलीगढ़ में पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार कम हुई प्रत्याशियों की संख्या
इस वार अलीगढ में अधिकांश प्रत्याशी निर्दलीय हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  2017 के विधानसभा चुनावों में जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कुल 97 लोगों ने पर्चे दाखिल किए गए थे। इसमें छर्रा विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 20 लोगों ने पर्चा दाखिल किए थे। इस बार महज 81 लोगों ने नामांकन किए हैं। पिछले साल के मुकाबले इनकी संख्या 16 कम है। इस बार सबसे अधिक 14-14 पर्चे शहर व अतरौली से भरे गए है। पिछले चुनावों में भी एक -एक विधानसभा से 20-20 प्रत्याशी थे। हालांकि, इस बार कम प्रत्याशियों की वजह सपा-रालोद के गठबंधन को भी माना जा रहा है। पिछले साल दोनो पार्टियों से 14 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन इस बार महज सात उम्मीदवारों ने ही पर्चा भरा। इस वार अधिकांश प्रत्याशी निर्दलीय शामिल हैं।

loksabha election banner

विधानसभा पर कुल भरे गए पर्चे

खैर से नौ नामांकन

अनूप सिंह प्रधान, भाजपा

भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, रालोद

पिंटू कुमार, भारतीय महासंघ पार्टी

चारूकैन, बहुजन समाज पार्टी

मोनिका सूर्यवंशी, कांग्रेस

राजकुमा, मौलिक अधिकार पार्टी

माहनेश प्रताप सिंह, आम आदमी पार्टी

मूलचंद्र, निर्दलीय

जगदीश प्रसाद, निर्दलीय

बरौली से भरे गए 13 पर्चे

जयवीर सिंह, भाजपा

प्रमोद गौड़, रालोद-सपा गठबंधन

नरेंद्र कुमार शर्मा, बसपा

गौरांग देव चौहान, कांग्रेस

हेमवंत चौहान, जन सत्ता लोकतांत्रिक

देवेंद्र कुमार वर्मा, निर्दलीय

विनीत कुमार, निर्दलीय

अनार सिंह, निर्दलीय

सुनीता शर्मा, आप

पवन कुमार, किसान मजदूर संघर्ष

साकिर अली, एआइएमआइएम

केशव सिंह बघेल, निर्दलीय

शशि राजपूत, निर्दलीय

अतरौली से भरे गए 14 पर्चे

संदीप सिंह, भाजपा

वीरेश यादव, सपा

धर्मेंद्र कुमार, कांग्रेस

डा. ओमवीर, बसपा

अखिलेश देवी, निर्दलीय

चंद्रपाल सिंह, निर्दलीय

राहुल सिंह, निर्दलीय

सलीम खां, निर्दलीय

खेम सिंह, आप

बृजेश यादव, लोकदल

उर्मिला देवी, मौलिक अधिकार पार्टी

कैलाश शर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी

मंजू रानी, निर्दलीय

अभिषे यादव, निर्दलीय

छर्रा से 11 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

रवेंद्र पाल सिंह, भाजपा

तिलकराज यादव, बसपा

लक्ष्मीधनगर, सपा

अखिलेश कुमार, कांग्रेस

सुशील कुमार, आप

यादकरना कुशवाह, जन अधिकार पार्टी

सतीश कुमार, निर्दलीय

अक्षय कुमार, निर्दलीय

राजेश कुमार शर्मा, भारतीय सुभाष सेना

पूरन मल, मौलिक अधिकार पार्टी

जसवीर, निर्दलीय

कोल से 10 ने किया नामांकन नामांकन

अनिल पाराशर, भाजपा

विवेक बंसल, कांग्रेस,

अज्जू इशहाक, सपा

मो. बिलाल, बसपा

शिवप्रसाद, निर्दलीय

मनोज कुमार शर्मा, आप

पूरन सिंह, मौलिक अधिकार पार्टी

शम्स तवरेज खां, निर्दलीय

नईम साहिल, निर्दलीय

मुन्ना लाल, निर्दलीय

शहर से 14 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

जफर आलम, सपा

मुक्ता राजा, भाजपा

रजिया खान, बसपा

सलमान इम्तियाज, कांग्रेस

मोनिक थापर, आप

केशव देव शर्मा, निर्दलीय

विनोद कुमार, स्वराज भारतीय न्याय पार्टी

रामगोपाल, निर्दलीय

मो. इरफान, विकास संयुक्त पार्टी

रिहानुद्दीन, मौलिक अधिकार पार्टी

दिलीव शर्मा, लोक जनशक्ति पार्टी

मनोज सक्सेना, कांग्रेस

रेणुका शर्मा, राष्ट्रीय सर्वण दल

विनय वाष्र्णेय, निर्दलीय

इगलास से नौ प्रत्याशी

राजकुमार सहयोगी, भाजपा

सुशील कुमार, बसपा

वीरपाल सिंह दिवाकर, रालोद

प्रीति धनगर, कांग्रेस

हरिअोम सिंह, आप

कुंवरपाल, लोकदल

पुष्पेंद्र कुमार, निर्दलीय

राजवीर सिंह, माैलिक अधिकार पार्टी

मदनकांत, एआईएमआईएम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.