Move to Jagran APP

इस महीने नौ दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, जानिए क्यों Aligarh news

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर को कम करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के बीच हर सरकारी और प्राइवेट दफ्तर में कोविड प्रोटोकाल के चलते कम कर्मचारियों के साथ कम काम हो रहा है। वहीं इन हालातों में बैंकों में भी लोगों की आवाजाही थोड़ी कम है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Thu, 06 May 2021 01:28 PM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 01:44 PM (IST)
इस महीने नौ दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, जानिए क्यों   Aligarh news
मई महीने में दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे

अलीगढ़, जेएनएन ।  देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर को कम करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के बीच हर सरकारी और प्राइवेट दफ्तर में कोविड प्रोटोकाल के चलते कम कर्मचारियों के साथ कम काम हो रहा है। वहीं इन हालातों में बैंकों में भी लोगों की आवाजाही थोड़ी कम है। इसके बावजूद अगर आपको कोई जरुरी काम है तो आपको ये जानना बेहद जरुरी है कि आप काम कब पूरा कर सकते हैं।  

prime article banner

सुबह दस से दो बजे तक खुलेंगे बैंक

मई महीने में दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं महीने के चार रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही काम करेंगे। हालांकि, सभी बैंकिंग सेवाएं जो ऑनलाइन है. वहीं एटीएम, मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं जारी रहेंगी। 8 और 22 मई को माह का दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है. इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. इसके अलावा 2, 9,

 16,  23 और 30 मई को रविवार की छुट्टी रहती है। 

 

इन त्योहारों का भी रखें ध्यान

दरअसल इस मई महीने की शुरुआत ही बैंक की छुट्टी से हुई है। आरबीआई की अवकाश कैलेंडर लिस्ट के मुताबिक आपको बता दें कि इसी महीने ईद, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा समेत कई त्योहार हैं। इस बीच बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

कुल 09 अवकाश हैं

02.05.2021 रविवार

08.05.2021 द्वितीय शनिवार

09.05.2021 रविवार

14.05.2021 ईद

16.05.2021रविवार

22.05.2021 चतुर्थ शनिवार

23.05.2021 रविवार

26.05.2021 बुद्ध पूर्णिमा

30.05.2021 रविवार

ये रही त्योहार की सूची

14 मई: भगवान परशुराम जयंती / ईद-उल-फितर/ बसवा जयंती / अक्षय तृतीया. इस दिन भी कई जगह बैंक बंद रहेंगे. 26 मई: बुद्ध पूर्णिमा।

इनका कहना है

इस महीना बैंक में नौ दिन अवकाश रहेगा। दो मई को रविवार साप्ताहिक अवकाश रहा। शनिवार व सोमवार को कोरोना संक्रमण के प्रकोप  के चलते स्थानीय प्रशासन ने अवकाश रखा था। देश व प्रदेश के साथ अलीगढ़ में 217 बैंक कर्मचारी व अफसर संक्रमण के शिकार रहे हुए हैं। एक बैंक की शाखा प्रबंध का निधन हो चुका है। आने वाले दिनों में अवकाश रहेगा। जिसमें ईद का अवकशा भी शामिल है। आठ मई को दूसरा शनिवार है। इस दिन अवकाश रहता है। 

- अतुल सिंह, क्षेत्रीय सचिव, केनरा बैंक आफीसर्स एसोसिएशन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.