Move to Jagran APP

अलीगढ़ मेयर बोले, हमारी नहीं सुनी तो कमिश्नर के घर पर देंगे धरना

नगर निगम विशेष अधिवेशन में ठेकेदारों को 20 फीसद काटकर भुगतान करने का उठा मुद्दा भारी गहमा-गहमी के बीच नगर निगम बोर्ड के छह सदस्य निर्विरोध चुने।

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Jan 2022 06:41 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jan 2022 06:41 PM (IST)
अलीगढ़ मेयर बोले, हमारी नहीं सुनी तो कमिश्नर के घर पर देंगे धरना

जासं, अलीगढ़ : नगर निगम बोर्ड के छह सदस्यों पर पहले ही सहमति बन चुकी थी। गुरुवार को विशेष अधिवेशन में सिर्फ नाम घोषित होने थे। शांतिपूर्ण वातावरण में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी हो रही थीं। तभी ठेकेदारों के भुगतान का मुद्दा उठने से माहौल गरमा गया। पार्षदों ने निर्माण कार्यों में 20 फीसद काटकर हो रहे भुगतान पर कड़ी आपत्ति जताई। कहा, अफसरों के इन मनमाने रवैये से ठेकेदार टेंडर नहीं डाल रहे। आचार संहिता लगने वाली है और विकास कार्यों की फाइलें लंबित पड़ी हैं। पार्षदों का पक्ष लेते हुए मेयर मोहम्मद फुरकान ने कहा, निगम अफसरों ने हमारी नहीं सुनी तो कमिश्नर के घर धरना देंगे। इसी गहमा-गहमी के बीच निर्विरोध चुने गए सदस्यों के नाम घोषित किए गए।

loksabha election banner

नगर निगम का विशेष अधिवेशन जवाहर भवन में मेयर की अध्यक्षता में हुआ। बोर्ड के सदस्य पार्षद सुरेंद्र पचौरी, संजय शर्मा, रंजीत चौधरी, शेरसिंह सैनी, नईम अख्तर और हरिओम अग्रवाल का कार्यकाल पूरा होने पर अधिवेशन में नए सदस्यों का चुनाव होना था। लेकिन, आपसी सहमति बनने से चुनाव नहीं हुआ। तीन भाजपा, दो सपा और एक बसपा पार्षद के नाम तय कर लिए गए। अधिवेशन में इनकी घोषणा कर प्रमाण पत्र दिए जाने थे। अधिवेशन शुरू होते ही पार्षद संजय पंडित, कुलदीप पांडेय ने निर्माण कार्यों में ठेकेदारों को 20 प्रतिशत काटकर भुगतान करने पर विरोध जता दिया। संजय पंडित ने कहा कि विकास कार्यों की फाइलें नगर आयुक्त के कार्यालय में दबी पड़ी हैं। पूरा भुगतान न होने से ठेकेदार टेंडर नहीं उठा रहे। मैनहोल खुले पड़े हैं। पार्षद सुरेंद्र पचौरी और विजय तोमर ने कहा कि 50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया, लेकिन सीवर की सफाई नहीं हुई। जांच कमेटी में उन्हें शामिल करने की बात हुई थी, लेकिन अफसर चुप्पी साधे रहे। घोटाले पर पर्दा डाल दिया। पुष्पेंद्र जादौन ने कहा कि वाटर एटीएम और गृहकर की जानकारी लेने को खरीदी गईं मशीनों पर बेवजह लाखों रुपया खर्च कर दिया। मशीनें चल नहीं रहीं। मेयर ने निगम अफसरों को निष्पक्षता और नियमानुसार काम करने की नसीहत दी। अधिवेशन में सीटीओ विनय राय, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद, राजेश गुप्ता, आरपी सिंह, राजेश जैन, संजय सक्सेना मौजूद रहे। कर्मचारियों ने की नारेबाजी

अधिवेशन के समापन पर कर्मचारी कल्याण संघ के महामंत्री विजय गुप्ता समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए सदन में पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बुधवार रात पार्षद पूरन सिंह कुछ लोगों के साथ स्टोर में पहुंचे और अलाव की लकड़ी लेने के लिए कर्मचारियों से अभद्रता करने लगे। मारपीट पर उतारू हो गए। कर्मचारी नेताओं ने कार्रवाई की मांग की। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने हस्तक्षेप कर कर्मचारी और पार्षदों से सामंजस्य बनाए रखने को कहा। निर्विरोध चुने गए सदस्य

नाम, वार्ड

अनिल सेंगर, 40

लतेश चौधरी, 11

प्रीति शर्मा, 45

हुमैरा अफजाल, 38

फिरोज खां, 62

माशा अल्लाह, 29 बोर्ड में भाजपा के सात सदस्य

नगर निगम बोर्ड के 12 सदस्यों में भाजपा के सात सदस्य हैं। इनमें मुकेश शर्मा, विजय तोमर, हेमंत गुप्ता, राजेंद्र किशोर, अनिल सेंगर, प्रीति शर्मा और लतेश चौधरी हैं। सपा से फिरोज खां, हुमैरा अफजाल, मुर्शरफ हुसैन, बसपा से माशा अल्लाह और सद्दाम हुसैन हैं। बिना स्ट्रिप के मास्क

अधिवेशन में बिना मास्क के प्रवेश नहीं था। मास्क बाहर ही रखवा दिए गए। कई मास्क की स्ट्रिप टूटी हुईं थीं, कुछ में नहीं थीं। पार्षद पुष्पेंद्र जादौन ये मास्क लेकर मेयर के पास पहुंचे और आपत्ति जताई। मेयर ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए अफसरों से कहा कि आगे से ऐसी अनियमितताएं नहीं होनी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.