Move to Jagran APP

एसएसपी ने थाना इगलास के औचक निरीक्षण कर पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायज़ा Aligarh news

महिला आरक्षी सीमा सागर को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेक कुमार को कार्य कुशलता व दक्षता हेतु नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Tue, 20 Apr 2021 05:13 PM (IST)Updated: Tue, 20 Apr 2021 05:13 PM (IST)
एसएसपी ने थाना इगलास के औचक निरीक्षण कर पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायज़ा Aligarh news
कप्तान ने मंगलवार को कोतवाली का निरीक्षण किया।

अलीगढ़, जेएनएन । कप्तान ने मंगलवार को कोतवाली का निरीक्षण करते हुए कोविड-19 महामारी के संक्रमण से सुरक्षा व बचाव आमजन को जागरूक करने, महिला आरक्षी सीमा सागर को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेक कुमार को कार्य कुशलता व दक्षता हेतु नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।

loksabha election banner

चुनाव हेल्पलाइन नं. 9528031331 जारी 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने औचक निरीक्षण के दौरान आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने हेतु आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया । विदित है एसएसपी द्वारा चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों को धरपकड़ करने के लिए चुनाव हेल्पलाइन नं. 9528031331 जारी किया गया था। जिस पर आम जनता आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकती है साथ ही चुनाव में किसी प्रकार के प्रलोभन जैसे- शराब बांटने वाले, डराने धमकाने या मतदान करने से रोकने वालों की सूचना दे सकेंगे । चुनाव सम्बन्धी अपराधिक सूचना भी इस हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं । व्हाट्सएप की सुविधा भी है उपलब्ध । कोई भी सूचनाकर्ता सूचना के साथ फोटो व वीडियो क्लिप भी भेज सकते हैं । सूचना भेजने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाती है । 

अपराधियों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत गिरफ्तारी

कप्तान ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, हवालात आदि की साफ-सफाई व अभिलेखों को अध्यावधिक करने तथा अपराधियों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की समय-समय पर निगरानी एवं मिशन शक्ति अभियान को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु महिला सम्बन्धी अपराधों, आपरेशनअवारा, आपरेशन प्रहार व आपरेशन निहत्था के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिए। उन्होंने थाने पर लम्बित अभियोगों को शीघ्र निस्तारण, थाना प्रबन्धन व थाना परिसर की साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाली शिकायतों व उनके शीघ्र निस्तारण, एन्टी क्राइम हेल्पलाइन के प्रचार-प्रसार हेतु तथा प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी द्वारा कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने व मॉस्क पहनने , किसी महोत्सव का हिस्सा न बनने के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.