Move to Jagran APP

सपा के 18 नगर अध्यक्ष घोषित, ब्लॉक की तैयारी Aligarh News

विधानसभा चुनाव की तैयारी में मुस्तैदी से जुटी सपा ब्लॉक स्तर तक टीमें गठित कर रही है। जिला व प्रकोष्ठों की बागडोर सौंपने के बाद शनिवार को 18 नगर अध्यक्ष घोषित किए गए। ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Published: Sun, 10 Jan 2021 09:12 AM (IST)Updated: Sun, 10 Jan 2021 09:12 AM (IST)
सपा के 18 नगर अध्यक्ष घोषित, ब्लॉक की तैयारी Aligarh News
नवनियुक्त अध्यक्षाें से जाति-धर्म का तालमेल बनाकर 10 दिन में कार्यकारिणी गठित करें।
अलीगढ़, जेएनएन। विधानसभा चुनाव की तैयारी में मुस्तैदी से जुटी सपा ब्लॉक स्तर तक टीमें गठित कर रही है। जिला व प्रकोष्ठों की बागडोर सौंपने के बाद शनिवार को 18 नगर अध्यक्ष घोषित किए गए। ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 
ये बने सपा के नए नगर अध्‍यक्ष
क्वार्सी बाईपास स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जैकी ठाकुर, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष पंकज यादव, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष मुतंजिम किदवई व नगर अध्यक्षों को मनोनयन पत्र दिए। नवनियुक्त अध्यक्षाें से जाति-धर्म का तालमेल बनाकर 10 दिन में कार्यकारिणी गठित करने को कहा है। महिलाएं भी इसमें शामिल होंगी। वहीं, विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी बनने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं। नवनियुक्त नगर अध्यक्षों में इरफान कुरैशी बेसवां, डोरीलाल कुशवाह खैर, अमित गोयल जट्टारी, जाहिद अली टप्पल, त्रिलोकी चंद्र पिसावा, मुस्तकीम पठान चंडौस, मोहम्मद रिजवान सिद्​दीकी इगलास, सुनील पाल गभाना, वीरी सिंह बरौली, मुजम्मिल जवां, कृष्ण कांत शर्मा हरदुआगंज, कबीर खान अतरौली, असलम फरीदी छर्रा, जीशान खां कौड़ियागंज, अक्षय यादव जलाली, शाहिद खां पलिखना, बाबूलाल विजयगढ़ व विशाल शर्मा को मडराक नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है।
विवेकानंद जयंती पर सपा का युवा घेरा
स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को सपा युवा घेरा कार्यक्रम करेगी। जिसमें युवाओं के साथ पार्टीजन उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे। प्रमुख कॉलेजों व चयनित स्थानों पर बढ़ती बेरोजगारी, छात्रसंघ चुनाव, मंहगी शिक्षा आदि समस्याएं और इन्हें उठाने पर छात्रों के विरुद्ध हो रहे मुकदमों को लेकर युवाओं के साथ चर्चा होगी। सपा नेता प्रवीण शर्मा के नौरंगाबाद स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में कार्यक्रम को लेकर मंथन किया गया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से युवाओं का भविष्य अंधकार में हैं। युवा घेरा कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित किया जाएगा। बैठक में हर्षवर्धन सिंह, गौरव सिंह, राजेश, विवेक पाल, ,राकेश, मनीष शर्मा, मंजू शर्मा आदि थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.