Move to Jagran APP

Auto pollution : शहर से बाहर होंगे प्रदूषण फैला रहे 15 साल पुराने ऑटो Aligarh News

शहर में जहरीला धुआं फेंक कर प्रदूषण फैला रहे और 15 साल पुराने करीब 2800 डीजल ऑटो जल्द ही बाहर होंगे। दिल्ली लखनऊ आगरा जैसे शहरों की तर्ज पर अलीगढ़ में भी डीजल ऑटो पर कार्रवाई होगी। डीजल इंजन ऑटो की जगह सीएनजी संचालित ऑटो लेंगे।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sun, 11 Oct 2020 08:27 AM (IST)Updated: Sun, 11 Oct 2020 04:57 PM (IST)
Auto pollution : शहर से बाहर होंगे प्रदूषण फैला रहे 15 साल पुराने ऑटो Aligarh News
आगरा की तर्ज पर अलीगढ़ में भी डीजल ऑटो पर कार्रवाई होगी।

अलीगढ़ जेएनएन: शहर में जहरीला धुआं फेंक कर प्रदूषण फैला रहे और 15 साल पुराने करीब 2800 डीजल ऑटो जल्द ही बाहर होंगे। दिल्ली, लखनऊ, आगरा जैसे शहरों की तर्ज पर अलीगढ़ में भी डीजल ऑटो पर कार्रवाई होगी। स्मार्ट सिटी के तहत प्लान तैयार कर डीजल इंजन ऑटो की जगह सीएनजी संचालित ऑटो लेंगे। आरटीओ फरीदउद्दीन ने बताया कि हमारे रिकॉर्ड में करीब पांच हजार ऑटो शहर में दौड़ रहे हैं। इनमें करीब 4753 डीजल, 59 एलपीजी व 29 पेट्रोल से संचालित हो रहे हैं। डीजल संचालित वाहनों से सीएनजी की अपेक्षा अधिक प्रदूषण निकलता है। 

loksabha election banner

 ऑटो संचालकों को नोटिस भेजे 

शहर में हर वक्त रहने वाले जाम व वर्तमान दशा को देखते हुए डीजल संचालित ऑटो को बाहर कराने की योजना तैयार कर ली गई है। योजना को अमली जामा पहनाने के लिए 15 साल पूरा कर चुके करीब 2800 ऑटो का शहर में संचालन बंद करने को संबंधित ऑटो संचालकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेट्रो शहरों के अलावा प्रदेश के तमाम बड़े शहरों में डीजल व पेट्रोल संचालित ऑटो को शहर से बाहर कर दिया गया है। 

शहर में 40 चौराहों पर लगेगा पॉल्यूशन आधार सिस्टम 

नगर निगम शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 40 चौराहों पर प्रदूषण मापने के लिए पॉल्यूशन आधार सिस्टम लगवा रहा है। इनकी मदद से एक्यूआइ मापा जा सकेगा। शहर के दस बड़े चौराहों पर एंवायरमेंट सिस्टम से युक्त डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। इनकी कमांड कंट्रोङ्क्षलग नगर निगम के कंट्रोल रूम से होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.