Move to Jagran APP

अधिक उम्र के लोगों में बढ़ता है स्लीप एपनिया, जानिए क्या है ये बीमारी Aligarh News

जेएन मेडिकल कॉलेज में ईएनटी व रेसपायरेट्री मेडिसिन विभाग की ओर से आब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Wed, 09 Oct 2019 09:56 AM (IST)Updated: Wed, 09 Oct 2019 04:13 PM (IST)
अधिक उम्र के  लोगों में बढ़ता है स्लीप एपनिया, जानिए क्या है ये बीमारी Aligarh News
अधिक उम्र के लोगों में बढ़ता है स्लीप एपनिया, जानिए क्या है ये बीमारी Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। जेएन मेडिकल कॉलेज में ईएनटी व रेसपायरेट्री मेडिसिन विभाग की ओर से आब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। देश के प्रमुख विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को आधुनिक जानकारी उपलब्ध कराई। एक रोगी की लाइव सर्जरी भी की।

loksabha election banner

60 से अधिक आयु वाले लोगों में ज्यादा होती है बीमारी

पीजीआइएमइआर चंडीगढ़ में ईएनटी विभाग के डॉ. संदीप बंसल ने आब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया के निदान व पहचान पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि यह रोग बढ़ती आयु के साथ बढ़ता है। विशेष कर उन लोगों में जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है व शारीरिक रूप से बहुत मोटे हैं। डॉ. बंसल ने इस रोग से ग्रस्त एक व्यक्ति की लाइव सर्जरी भी की।

कम आती है गहरी नींद

कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि  चिकित्सकों व रोगियों के मध्य बीमारी के बारे में बेहतर समझ की आवश्यकता है। स्लीप एपनिया में लंबे समय तक लोग हलकी नींद लेते हैं और उन्हें गहरी नींद बहुत कम आती है। इससे अन्य गंभीर बीमारियां जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप व हृदयघात आदि भी हो सकता है।

इन्होंने भी दी अहम जानकारी

मेडिसिन संकाय के डीन प्रो. एससी शर्मा, जेएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ. जिया हाशिम व पीजीआइएमइआर चंडीगढ़ के डायटिक्स विभाग में वरिष्ठ डायटीशियन डॉ. नेंसी साहनी ने इस रोग से संबंधी पहलुओं पर प्रकाश डाला। ईएनटी विभाग के अध्यक्ष प्रो. कमलेश चंद्रा ने स्वागत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.