Move to Jagran APP

एएमयू में पढ़े 57 छात्र-छात्राओं का चयन

कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने दी बधाई कहा-अन्य छात्र भी होंगे प्रेरित।

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Oct 2020 08:13 PM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 08:13 PM (IST)
एएमयू में पढ़े 57 छात्र-छात्राओं का चयन
एएमयू में पढ़े 57 छात्र-छात्राओं का चयन

जासं, अलीगढ़ : लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा पिछले दिनों घोषित किए उप्र चिकित्सा (यूनानी) विभाग में प्रदेश के राजकीय यूनानी चिकित्सालयों में यूनानी चिकित्साधिकारी के साक्षात्कार के पश्चात जारी अंतिम चयन सूची में एएमयू की फैकल्टी ऑफ यूनानी मेडिसिन अजमल खां तिब्बिया कॉलेज के 41 वर्तमान तथा पूर्व छात्रों ने कामयाबी हासिल की है।

loksabha election banner

लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी 57 सफल अभ्यार्थियों की इस सूची में अजमल खां तिब्बिया कॉलेज के पूर्व तथा वर्तमान छात्रों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। उनमें मुहम्मद अकरम, अब्दुल हकीम, सैयद राशिद अली, जकी अहमद सिद्दीकी, सरताज अहमद, दानिश मन्द, सल्लल्लाह, विकार अहमद, सबीहा सुम्बुल, नजमुद्दीन अहमद सिद्दीकी, मो. शादाब, मोहम्मद अली, जियाउल हक, मोहम्मद आजम, तस्फिया हकीम अंसारी, जाहिद कमाल, रिजवान मंसूर खान, जर्रीन बेग, अनम, मो. अकरम लईक, रफीउल्लाह, हुमैरा बानो, रिफाकत, शीरीन फात्मा, तरन्नुम खानम, अहसान रऊफ, अजीजउर रहमान, अब्दुल कुद्दूस, हुमा अख्तर, अशफाक अहमद, उरूज बी, मो. असलम, मोहम्मद अजीम अशरफ, फारुख अनवर खान, मो. जाकिर सिद्दीकी, इरम बुशरा, दानिश अख्तर, मोहम्मद संजर किदवई, सबा फात्मा, मोहम्मद इरफान अंसारी और मो. तारिक शामिल हैं।

एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रमुख परीक्षा में उनकी कामयाबी उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत और शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का परिणाम है। यूनानी मेडिसिन संकाय के डीन प्रो. अब्दुल मन्नान ने आशा व्यक्त की कि फैकल्टी के अन्य छात्र भी इन छात्रों से प्रेरणा ग्रहण कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करेंगे।

अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के प्रिसिपल प्रो. सऊद अली खान ने कहा कि सफल छात्र राष्ट्र की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मोआलिजात विभाग के प्रो. बीडी खान ने कहा कि लोक सेवा आयेाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षा में एएमयू के 41 छात्रों की कामयाबी पूरी एएमयू बिरादरी के लिए गौरव का विषय है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.