Move to Jagran APP

अमृत महोत्‍सव : महान क्रांतिकारियों व बलिदानियों को किया नमन, सुनाई संघर्ष गाथा

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। स्वराज का अमृत महोत्सव का रविवार को कई जगह आयोजन हुआ। जहां महान बलिदानी व क्रांतिकारियों को वक्ताओं ने नमन किया। स्वतंत्रता सैनानियों के संघर्ष की गाथाओं को सुनाया। राष्ट्रवाद की मजबूती का संदेश दिया गया।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 27 Dec 2021 02:38 PM (IST)Updated: Mon, 27 Dec 2021 02:52 PM (IST)
अमृत महोत्‍सव : महान क्रांतिकारियों व बलिदानियों को किया नमन, सुनाई संघर्ष गाथा
स्वराज का अमृत महोत्सव का रविवार को कई जगह आयोजन हुआ।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। स्वराज का अमृत महोत्सव का रविवार को कई जगह आयोजन हुआ। जहां महान बलिदानी व क्रांतिकारियों को वक्ताओं ने नमन किया। स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की गाथाओं को सुनाया। राष्ट्रवाद की मजबूती का संदेश दिया गया।

loksabha election banner

पूर्व पीएम स्‍वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के संघर्ष को किया याद

इसी श्रंखला में स्वर्णजयंती नगर स्वर्ण शाखा की ओर से आयोजित स्वराज महोत्सव के मुख्यअतिथि कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि डा. केशव बलिराम हेडगेवार की विचारधारा को मजबूत करने पर नमन किया। पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के संघर्ष पर फक्र महसूस किया। मदन मोहन मालवीय के सिद्धांतों को जनजन तक पहुंचाने का आव्हान किया। कार्यक्रम संयोजक रवि वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर बाबा गिर्राज किशोर, अरुण रघुवंशी, शैलेश वार्ष्णेय, संजीव पाराशर, रश्मि वार्ष्णेय, शोभा, शालिनी सहित कई शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया।

महान क्रांतिकारियों को किया गया नमन

वहीं विश्वकर्मा नगर की ओर से जुपीटर लाज में अमृत महोत्सव में देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मंगल पांडे, चंद्र शेखर आजाद, खुदीराम बोस, सरदार भगत सिंह, सुखदेव थापर, बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, लक्ष्मी सहगल, भीकाजी कामा, रानी लक्ष्मी बाई सहित अन्य महान क्रांतिकारियों को वक्ताओं ने नमन किया। मुख्य अतिथि सवर्ण कुमार, गोपाल ने राष्ट्रवाद को मजबूत करने का आव्हान किया। उन्होंने सभी को अपनी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। दीपक, साकेत गुप्ता, विपिन रावत, राजकमल सोनकर, राजकुमार, रमाकांत, प्रतीक रघुवंशी आदि मौजूद रहे।

प्रयागराज में सम्मानित हुए पांच शिक्षक

अलीगढ़ । मिशन शिक्षण संवाद द्वारा रविवार को प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज में आयोजित हुई। राज्य स्तरीय गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अलीगढ़ के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें यतेन्द्र कुमार सिंघल (स.अ. उप्रा वि. ऊसरपुर-तारापुर, गौंडा),हेमलता गुप्ता(स.अ,प्रावि मुकंदपुर, लोधा), मीना गुप्ता(स.अ.,उप्रा वि. बुलाकगढ़ी, लोधा),प्रिया शर्मा (स.अ.,प्रावि सिरियागढ़ी, खैर), पूनमगुप्ता(स.अ,प्रा.वि धनीपुर,धनीपुर) को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज व वाराणसी ने अंगवस्त्र ,प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यशाला में प्रदेश वे 258 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.