Move to Jagran APP

हाथरस में बिजली चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, ऐसे पकड़े गए बिजली चोर

शहर में बिजली चोरों के खिलाफ बिजली विभाग ने रविवार को तड़के लाला का नगला व नाई का नगला में छापेमारी की। इस दौरान 25 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। ये लोग सीधे तार डालकर और मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Sun, 29 Aug 2021 01:13 PM (IST)Updated: Sun, 29 Aug 2021 01:13 PM (IST)
हाथरस में बिजली चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, ऐसे पकड़े गए बिजली चोर
बिजली चोरों के खिलाफ बिजली विभाग ने रविवार को तड़के बिजली चोरी पकड़ी।

हाथरस, जेएनएन। शहर में बिजली चोरों के खिलाफ बिजली विभाग ने रविवार को तड़के लाला का नगला व नाई का नगला में छापेमारी की। इस दौरान 25 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। ये लोग सीधे तार डालकर और मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

loksabha election banner

एसडीओ पवन वर्मा व एसडीओ विशाल निषाद के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम तड़के चार बजे नाई का नगला व लाला का नगला में पहुंची। टीम के पहुंचते ही लोगों को पता चल गया। उन्होंने तार उतारना शुरू कर दिया। वहीं इस दौरान 25 लोगों पकड़े गए जो बिजली चोरी कर रहे थे। कुछ लोगों ने आनाकानी लेकिन बिजली विभाग की टीम के साथ पुलिस होने के कारण उनकी नहीं चली। टीम में अवर अभियंता अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, रामकुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

नहीं रुक रही बिजली चोरी

लगातार अभियान नहीं चल पाने के कारण बिजली चोरों पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। रुक-रुक कर होने वाली छापेमार कार्रवाई से बिजली चोरों को मौका मिल जाता है। कई मामले एेसे पकड़े गए हैं जहां बिजली चोरी पकड़ने के बाद फिर से लोग प्रयोग करते हुए पाए जाते हैं। बिजली चोरी के कारण शहर में लाइन लास भी बढ़ रहा है। हाल ही में बिजली विभाग के डायरेक्टर कमर्शियल एसके गुप्ता ने एसडीओ और जेई की मीटिंग लेकर लाइन लास रोकने के निर्देश दिए थे। उसके बाद विभाग ने रविवार को बिजली चोरों के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए कार्रवाई की। अफसरों का कहना है कि अब यह अभियान लगातार चलेगा।

हाथरस में नोटिस जारी

मीक्षा में धीमी गति से कार्य करने वाले ग्राम पंचायत कुकरगवां, चमरपुरा के सचिव सुभाष चंद, बाबली, हसनपुर बारू के सचिव वंशीवाला, रसगवां के सचिव इलशाद अली, नगला दली, राजनगर, मढ़ापिथू के सचिव प्रदीप गौतम, नगला बनारसी प्रहलाद के सचिव सतेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत नगला बनारसी प्रहलाद के ग्राम प्रधान योगेश कुमार, ग्राम पंचायत रायक ग्राम प्रधान संतोष कुमार, ग्राम पंचायत महामौनी के ग्राम प्रधान शेर सिंह, ग्राम पंचायत सचिव महामौनी, रायक अजय कुमार, ग्राम पंचायत मोहनपुर ग्राम प्रधान वंदना देवी, ग्राम पंचायत सचिव मोहनपुर अमित कुमार, ग्राम पंचायत नगला गजुआ की ग्राम प्रधान गायत्री देवी, ग्राम पंचायत नगला गजुआ के सचिव दीपक कुमार को नोटिस जारी किया गया है। ग्राम प्रधान कुम्हरई सास्ता बेगम, ग्राम पंचायत पुरा कलां अरविंद कुमार, ग्राम पंचायत सचिव पुरा कलां व कुम्हरई प्रशांत कुमार, ग्राम प्रधान धौरपुर विनीता देवी, ग्राम पंचायत सचिव धौरपुर विवेक कुमार, ग्राम पंचायत सचिव रुद्रपुर अनीस खां, ग्राम प्रधान रुद्रपुर यशपाल सिंह, ग्राम पंचायत सचिव पहाड़पुर, जहांगीरपुर अरुण अग्निहोत्री, ग्राम प्रधान कोका अंजुम निशा, ग्राम पंचायत सचिव कोका रवींद्र कुमार पाठक को नोटिस जारी किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.