Move to Jagran APP

प्रो. मिनाल्ट व अंजुमन इस्लाम को मिला सर सैयद एक्सीलेंस अवार्ड

एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने सर सैयद द्वारा आधुनिक शिक्षा के लिए किए संघर्ष पर विचार रखे। कहा एएमयू आज देश के उच्च् श्रेणी की संस्थाओं में शामिल है। जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज की हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sat, 17 Oct 2020 12:51 PM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 12:51 PM (IST)
प्रो. मिनाल्ट व अंजुमन इस्लाम को मिला सर सैयद एक्सीलेंस अवार्ड
ऑनलाइन समारोह में मेघायल के राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खां का 203 वां जन्म दिवस समारोह शुरू हो गया।। इस ऑनलाइन समारोह में मेघायल के राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि हैं। कार्यक्रम के शुरु में उन्होंने सर सैयद एक्सीलेंस अवार्ड, अंतर राष्ट्रीय वर्ग में यूएसए की टेक्सस यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग की प्रो. गेल मिनाल्ट को और राष्ट्रीय वर्ग में प्रसिद्ध शैक्षिक संस्था अंजुमन इस्लाम, मुम्बई को को प्रदान किया। डॉ. इनामउद्दीन को एएमयू यंग रिसर्चर अवार्ड से नवाजा। एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने सर सैयद द्वारा आधुनिक शिक्षा के लिए किए संघर्ष पर विचार रखे। कहा, एएमयू आज देश के उच्च् श्रेणी की संस्थाओं में शामिल है। जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज की हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

loksabha election banner

 निबंध लेखन प्रतियागिता में श्रीनगर के मुश्ताक उल हक़ अहमद सिकंदर को प्रथम पुरस्कार 

एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान के 203वें जन्म दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ऑनलाइन पुरस्कृत करने का एलान किया। इस प्रतियोगिता में श्रीनगर के इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज़ इन एजूकेशन के छात्र मुश्ताक उल हक़ अहमद सिकंदर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। एएमयू की एमए की छात्रा बुशरा अज़ीज़ ने द्वितीय तथा महाराजा कॉलेज एर्नाकुलम, कोच्चि में पीएचडी की छात्रा अंजना मेनन ने तृतीय पुरस्कार जीता है। सभी विजेताओं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ क्रमशः 25,000, 15,000 तथा 10,000 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। “भारतीय मुसलमानों के शैक्षिक और सामाजिक पुनर्जागरण के चैंपियन के रूप में सर सैयद“ विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के राज्य टापर्स वर्ग में विभिन्न राज्यों के विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ 5,000 रुपये नकद पुरस्कार दिये जाएंगे। राज्य टापर्स में श्रुति तिवारी (बीएएलएलबी, नेशनल ला यूनिवर्सिटी, दिल्ली), शेख नसरीन सुल्ताना (एमबीए, एस आर लूथरा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, सूरत, गुजरात), अमीना तबस्सुम (एमएड, स्कूल आफ एजुकेशन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ कश्मीर, गांदरबल, जम्मू और कश्मीर), इकरा शमीम (बीएएलएलबी, एएमयू मल्लापुरम केंद्र, केरल), मोमिन निकहत परवीन शफीक अहमद (बीयूएमएस, मोहम्मदिया तिब्बिया कॉलेज तथा असायर अस्पताल, मंसूरा, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र), गुरदीप कौर (एमएससी, कॉलेज आफ बेसिक साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना, पंजाब), सुलेमान एमके (एमए, अर्थशास्त्र विभाग, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद, तेलंगाना), मोहम्मद अब्दुल्ला सरकार (बीए, एएमयू ) तथा चंद्रिल चट्टोपाध्याय (एलएलबी, विधि विभाग, बर्दवान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल) शामिल हैं। इनके अलावा  हरियाणा तथा कर्नाटक से दो-दो विजेताओं को संयुक्त रूप से राज्य टापर का पुरस्कार प्रदान किया गया है जिनमें हरियाणा से सारिका (बीए, कुमारी विद्यावती आनंद डीएवी कॉलेज फार वीमेन, करनाल) और सचिन गर्ग (बीएससी, छात्र कल्याण निदेशालय, चैधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार) तथा कर्नाटक से इरफाना फिरदौस (बीकाम, अल-करीम डिग्री कॉलेज फार वीमेन, रायचूर) और फिरोज बाशा टीएम (बीएससी, कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, बेंग्लुरु) शामिल हैं। उक्त विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ 2500 रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। उक्त आलेख प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा काॅलेजों के छात्र व छात्राओं के 100 से अधिक आलेख भेजे गए थे। 

एएमयू गेट का शुभारंभ शाम को 

एएमयू के कुलाधिपति, सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन आज शाम 5 बजे वर्चुअल माध्यम से विश्वविद्यालय परिसर के उत्तरी भाग में सेन्टेनरी गेट का उद्घाटन करेंगे।  इस भव्य द्वार तथा इसके आस-पास के क्षेत्र के विकास का कार्य फिलहाल जारी रहेगा। इस गेट का निर्माण 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना के उपरांत 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी यादगार के रूप में किया गया है। गेट का नाम “सेन्टेनरी गेट” रखा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.