Move to Jagran APP

ईद-उल-अजहा की नमाज में देश में अमन चैन की दुआ

बुधवार को कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा सौहार्द से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन चैन भाईचारा व कोविड से पूरी तरह मुक्ति की दुआ की गई। उसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Jul 2021 01:24 AM (IST)Updated: Thu, 22 Jul 2021 01:24 AM (IST)
ईद-उल-अजहा की नमाज में देश में अमन चैन की दुआ
ईद-उल-अजहा की नमाज में देश में अमन चैन की दुआ

अलीगढ़ : बुधवार को कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा सौहार्द से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन चैन, भाईचारा व कोविड से पूरी तरह मुक्ति की दुआ की गई। उसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। महिलाओं और बच्चों ने घरों में नमाज अदा की। कुर्बानी की रस्म अदा की।

loksabha election banner

छर्रा में बड़ी मस्जिद पर हाफिज कारी आफताब रजा ने नमाज अदा कराई।

दादों में जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई। इस मौके पर मौलाना मिनजार रजा, साद भाई, पूर्व प्रधान कल्लू खां, अकरम, पप्पू खां, मुवीन, दानिश, आसिव खां, आविद, वारिस खां, वाहिद खां, जमील खां, यामीन खां आदि मौजूद रहे।

गौंडा कस्बा में हाफिज मोहम्मद फारुख ने नमाज अदा कराई। इस मौके पर आबिद खां, नफीस खां, इस्लाम खां, नजीर खां, वजीर खां, चमन खां, अयूब खां, जीतू खां, इसाक खां आदि थे।

मडराक में मुस्लिम लोगों ने ईद की मुबारकबाद एक दूसरे को गले मिलकर दी। युवाओं ने सेल्फी ली।

इगलास : नगर में पुरानी तहसील के समीप जामा मस्जिद में ईद की नमाज मोहम्मद हसीन ने तथा सराय बाजार स्थित छोटी मस्जिद में नमाज मोहम्मद अब्दुल्ला ने पढ़वाई। मस्जिद में सिर्फ 50 लोग ही मौजूद रहे। नमाज के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स ईद गाह पर मौजूद रहा। वहीं गांव सहारा, बेसवां, तोछीगढ़, जवार, गोरई आदि में भी ईद की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

चंडौस में मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इस दौरान सपा के नगर अध्यक्ष मुस्तकीम पठान ने लोगों को मुबारकबाद देते हुए भाई चारे के साथ हर पर्व मनाने की बात कही। सपा के नगर मीडिया प्रभारी दानिश पठान मोंटी, जीशान अली, तोफीक खान, सिकंदर कुरैशी, शाहिद कूरैशी, नोसाद पठान, साजिद कुरैशी, नसरू पासा, फरदीन खान, पप्पू अब्बासी, फैसल सिद्दीकी, अख्तर अली, नौसाद आदि मौजूद थे।

अकराबाद क्षेत्र के कस्बा कौड़ियागंज अकराबाद, पिलखना, आदि में ईदुल अजहा के मौके पर सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए नमाज अता की गई। मुबारकबाद देने वालों में अब्दुल सत्तार भट्टे वाले, आस मौहम्मद नेताजी सभासद, नजमुद्दीन, अला शेर, मुनीम, रहीश खां, अमरुद्दीन, बबलू, कल्लू खां राइन, डा. बहाव खां, डा. आबिद, अली मौहम्मद, बाबू खां, फारुख खां डीलर, छोटे खां पूर्व सभासद, फैज खां, साबिर डीलर आदि थे।

जवां कस्बे में मुस्लिम भाइयों ने ईद उल जुहा की नमाज ईदगाह पर अदा कर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह उर्फ नीटू भैया ने उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान चमन खां, मकबूल खां, शकील टेलर, डा. शमीम अहमद, सादिक पहलवान, वकील अहमद आदि मौजूद थे।

अतरौली में काले सैयद चौराहे पर सपा कार्यालय पर लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। मोहम्मद रहीश खान, आजम मुबीन, हाफिज अब्दुल सलाम, सोहिल राईन, बब्बू चौहान, हसीब चौहान आदि रहे। गांव समसपुर में प्रधान विकार खां ने मुबारकबाद दी।

गभाना क्षेत्र में मस्जिद व ईदगाहों पर मुस्लिमों भाइयों ने नमाज अदा कर मुल्क की सलामती की दुआ मांगी। कस्बे के अलावा पैराई, टमकौली, कटरा मोड़, दौरऊ मोड़, रायट, बरौली, रठगांव आदि गांवों में मस्जिदों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में नमाज अता हुई। एसडीएम प्रवीण यादव ने गभाना, चंडौस व बरौली में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सपा के बरौली विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह व वरिष्ठ नेता इंद्रदेव चौहान ने रायट, रिगसपुरी, रठगांव आदि में पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी।

खैर कस्बा में बकरीद पर दिखने वाली हलचल और रौनक नदारद रही। पुलिस प्रशासन कस्बे में मुस्तैद रहा। मोहल्ला गंज व मुसलमानान में कस्बा चौकी इंचार्ज अंकित कुमार, दारोगा जेपी मलिक पुलिस फोर्स के साथ घूमते रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.