Move to Jagran APP

अलीगढ़ में जांच करने गए दारोगा और सिपाही को पीटा, पथराव में कार क्षतिग्र्रस्त

23 नामजद व 35 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Fri, 12 Jun 2020 12:20 AM (IST)Updated: Fri, 12 Jun 2020 01:10 AM (IST)
अलीगढ़ में जांच करने गए दारोगा और सिपाही को पीटा, पथराव में कार क्षतिग्र्रस्त
अलीगढ़ में जांच करने गए दारोगा और सिपाही को पीटा, पथराव में कार क्षतिग्र्रस्त

अलीगढ़, जवां, जेएनएन : गांव भोजपुर गढिय़ा में एक युवती से छेड़छाड़ के मामले की जांच करने गए दारोगा व हेड कांस्टेबल से साथ ग्र्रामीणों ने मारपीट कर दी। इस दौरान उनकी कार को पथराव कर क्षतिग्र्रस्त कर दिया गया। बाद में पहुंचे पुलिस फोर्स ने लोगों को शांत किया। लेकिन,  23 नामजद व 35 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। 

prime article banner

बुुुधवार रात का मामला 

मामला बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे का है। गांव भोजपुर गढिय़ा के एक व्यक्ति ने गांव के ही रामखिलाड़ी व तन्नू सहित चार लोगों के खिलाफ भाभी के साथ छेडख़ानी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच के लिए रात उपनिरीक्षक लखमी सिंह अपनी निजी कार से गांव पहुंचे। हेड कांस्टेबल नरेश कुमार उनके साथ थे। पूछताछ के बाद एक आरोपित को थाने लाने का प्रयास कर रहे थे, तभी गांव के लोग एकत्रित हो गए और समझौता होने की बात कहने लगे। इस दौरान शिकायत करने वाले व्यक्ति की पिटाई कर दी। इससे दारोगा व ग्र्रामीणों में कहासुनी हो गई। ग्र्रामीणों ने दारोगा व हेड कांस्टेबल को घेर कर धक्का मुक्की और फिर मारपीट कर दी। दोनों जैसे-तैसे हमलावरों से बचकर भाग निकले। लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। दारोगा लखमी सिंह ने मोबाइल फोन से भीड़ की वीडियो बना ली। साथ ही थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह को घटना की सूचना दी। कुछ देर में फोर्स पहुंच गया। 

इनके खिलाफ दर्ज कराया मामला 

वीडियो के आधार पर गांव के संतोष, नवल सिंह, रमन, सतवीर, सुरेंद्र, साहब सिंह, रमेश, प्रेमवती, राजेंद्र, रजनी, ओमप्रकाश, जिले सिंह, कलुवा, सचिन, मुरारी लाल, सतीश, किशोरी, त्रिलोक सिंह, किशनवीर, पंकज, मोरध्वज, गुरदयाल, रामकुमार पर व 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज  किया है। इनमें से रमन व तपन पुत्र खजान सिंह व सतीश उर्फ  सत्य प्रकाश पुत्र साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सीओ तृतीय अनिल समानिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपितों को जेल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.