Move to Jagran APP

अलीगढ़ में खेलों को 'रफ्तार' देने वाले के लिए दौड़े खिलाड़ी

महेश अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर खिलाड़ियों ने लगाई सद्भावना दौड़ खेल हित में की गई थी शारदा स्पो‌र्ट्स ट्रस्ट की स्थापना।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 01:56 AM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 01:56 AM (IST)
अलीगढ़ में खेलों को 'रफ्तार' देने वाले के लिए दौड़े खिलाड़ी
अलीगढ़ में खेलों को 'रफ्तार' देने वाले के लिए दौड़े खिलाड़ी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : मंगलवार को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शारदा स्पो‌र्ट्स ट्रस्ट के संस्थापक व के. हार्डवेयर के मालिक महेश अग्रवाल की पहली पुण्यतिथि पर खेल संगठनों व खिलाड़ियों ने सद्भावना दौड़ में शिरकत की। धावकों ने स्टेडियम के चारों ओर एक किलोमीटर दौड़ लगाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मजहर उल कमर के निर्देशन में कराया गया।

loksabha election banner

मजहर ने कहा कि अक्सर लोग जरूरतमंदों की मदद कर उसका जिक्र समाज में कर देते हैं। मगर महेश अग्रवाल जरूरतमंद खिलाड़ी या व्यक्ति की मदद सादगी व सेवाभाव से करते थे। जरूरतमंद खिलाड़ियों के लिए ही उन्होंने शारदा स्पो‌र्ट्स ट्रस्ट भी बनाई। यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव शमशाद निसार आजमी ने कहा कि नुमाइश में खेलों के आयोजन के लिए वे काफी आर्थिक मदद करते थे। खिलाड़ियों को मजबूत करने के लिए उन्होंने ही ईनाम में नकद धनराशि देने का प्रचलन शुरू किया। डिप्टी स्पो‌र्ट्स आफिसर विजय कुमार सिंह ने कहा कि महेश अग्रवाल जरूरतमंद खिलाड़ियों के सच्चे मसीहा थे। इस दौरान मोहम्मद अली, प्रेम सिंह लोधी, भगत सिंह बाबा, शालिनी चौहान, राजीव चौहान, नवीन कुमार बिट्टू, तौफीक अहमद खान, विकास चौहान, मुजाहिद असलम, हीरा सिंह, सुरेश चंद बघेल, रिजवान, दीक्षा, अवधेश सारस्वत आदि मौजूद रहे।

......

एसवी कालेज की शटलर्स दिखाएंगी मथुरा में प्रतिभा

जासं, अलीगढ़ : एसवी कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को महिला बैडमिटन टीम का चयन किया। विभाग प्रभारी शाहनवाज खान ने बताया कि डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से संबद्ध मथुरा के आरसीए कालेज में आठ दिसंबर को प्रतियोगिता कराई जाएगी। जहां एसवी कालेज की शटलर्स (बैडमिटन खिलाड़ी) प्रतिभा दिखाएंगी।

प्राचार्य डा. अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि टीम में मोना भारद्वाज कप्तान, नेहा चौधरी, कुमारी ईशा, सिमरन तोमर व वैशाली का चयन किया गया है। टीम मैनेजर के तौर पर डा. रोली अग्रवाल व टीम कोच के तौर पर डा. लाल सिंह खिलाड़ियों के साथ जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.