Move to Jagran APP

अलीगढ़ में लोगों की सतर्कता काम आई, आठ दिन में 1800 से अधिक रोगियों ने दी कोरोना को मात

लोगों की जागरूकता एवं प्रशासनिक की तेजी से अलीगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गयी है। ठीक होने वाले रोगियों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क का इस्तेमाल करते हुए शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:11 AM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:49 AM (IST)
अलीगढ़ में लोगों की सतर्कता काम आई, आठ दिन में 1800 से अधिक रोगियों ने दी कोरोना को मात
कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है। विगत आठ दिनों में ही 1814 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है। इनमें से अधिकतर का होम आइसोलेशन में ही उपचार चल रहा था। कंटेनमेंट जोन भी अब निरंतर घट रहे हैं। संक्रमित रोगियों की संख्या 945 व सक्रिय कंटेनमेंट जोन 789 रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क का इस्तेमाल करते हुए शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की है।

loksabha election banner

अभी भी खतरा बरकरार

सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने बताया कि यह अच्छी बात है कि सक्रिय रोगियों की संख्या निरंतर घट रही है। लेकिन, अभी कोरोना संक्रमण को लेकर काफी लोग सावधानी व सतर्कता नहीं बरत रहे। इससे रोजाना 100 से ऊपर संक्रमित रोगी सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 122 नए संक्रमित रोगी सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी 122 नए रोगी मिे। पहली लहर से अब तक 24 हजार 891 रोगी संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना को हराने के लिए खानपान का ध्यान रखें। कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। हां, कोरोना संक्रमण को छुपाना बिल्कुल नहीं हैं। निर्धारित उपचार के बाद रोगी चार-पांच दिन में ठीक हो रहे हैं। सीएमअो ने कई केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अभियान का जायजा भी लिया।

कोरोना रोगियों पर नजर

दिनांक, संक्रमित, डिस्चार्ज

25 जनवरी, 122, 215

24 जनवरी, 116, 237

23 जनवरी, 154, 246

22 जनवरी, 172, 231

21 जनवरी, 177, 249

20 जनवरी, 178, 262

19 जनवरी, 201, 253

18 जनवरी, 229, 209

ऐसे करें कोरोना से बचाव

  • - चेहरे पर मास्क, रूमाल, स्कार्फ आदि जरूर बांधें।
  • - संभव हो तो बाहर भी हाथों को सैनिटाइज करते रहें।
  • - लोगों से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें।
  • - बाहर से घर लौटें तो कोहनी से ही दरवाजा खोलने का प्रयास करें।
  • - बाहर से लौटकर सबसे पहले साबुन से हाथ धोएं।
  • - भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
  • - एटीएम या बायोमेट्रिक का प्रयोग करने के बाद हाथ सैनिटाइज करें

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.