Move to Jagran APP

Ramlila Festival : भरत मिलाप देख भर आईं लोगों की आंखें Hathras News

हाथरस जागरण संवाददाता । सादाबाद कस्बे में श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में मनाए जा रहे रामलीला महोत्सव के दौरान शनिवार शाम जवाहर बाजार में भरत मिलाप लीला का मार्मिक मंचन किया गया। इसे देख बाजार में उपस्थित लोग भावुक हो गये।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sun, 17 Oct 2021 07:16 AM (IST)Updated: Sun, 17 Oct 2021 07:17 AM (IST)
Ramlila Festival : भरत मिलाप देख भर आईं लोगों की आंखें Hathras News
रामलीला महोत्सव में शनिवार की देर शाम जवाहर बाजार में भरत मिलाप लीला का मार्मिक मंचन किया गया।

हाथरस, जागरण संवाददाता । सादाबाद कस्बे में श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में मनाए जा रहे रामलीला महोत्सव के दौरान शनिवार शाम जवाहर बाजार में भरत मिलाप लीला का मार्मिक मंचन किया गया। इसे देख बाजार में उपस्थित लोग भावुक हो गये।

loksabha election banner

भाइयों का प्‍यार देख लोगों की आंखें भर आईं

भगवान श्री राम, भक्त हनुमान स्वरूपों की आरती उतारकर लीला का शुभारंभ श्री रामलीला समिति अध्यक्ष सुनील गौतम द्वारा किया गया। रावण वध के बाद माता सीता व भाई लक्ष्मण को लेकर भगवान राम अयोध्या लौटे, क्योंकि उनका 14 वर्ष का वनवास समाप्त हो गया था। नगर भ्रमण के बाद रामलीला मैदान पहुंची जहां पर पूर्व से उपस्थित अयोध्यावासियों ने सभी का स्वागत किया। इसके बाद भगवान राम की भरत से मुलाकात होती है। इसके बाद भरत मिलाप की लीला का मंचन होता है। इसमें रोते हुए भरत ने भगवान राम से अपनी माता कैकई द्वारा किए व्यवहार के लिये क्षमा मांगी और उनसे अयोध्या का राज काज चलाने का निवेदन किया। भरत मिलाप की लीला का मंचन देखकर उपस्थित लोग भावुक हो गए। इस दौरान समिति अध्यक्ष सुनील गौतम, अनुपम जिंदल, प्रभात पचौरी, पवन अग्रवाल, रूप मनोहर गर्ग, प्रधान ओमवीर सिंह, प्रधान ह्मबीर सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, नितिन शर्मा, बनवारी लाल पचौरी, अवनीश जैसवाल, अंकुश गौड़, दरवेश गौतम, संजय गौतम, सोनू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

अचलताल स्थित रामलीला में जयश्रीराम का जयघोष, पुष्प की हुई बारिश

अलीगढ़ । अचलताल स्थित श्रीराम लीला रामलीला महोत्सव में प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया गया। जयश्रीराम का जयघोष किया गया, मंगलगीत गूंजे और पुष्पों की बारिश की गई है। प्रभु श्रीराम के दर्शन करके पूरी अयोध्यानगरी आनंदित हो उठी। रावण का वध कर 14 वर्ष का वनवास पूर्ण करने के बाद प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण साथ अयोध्या लौट थे। साथ में हनुमान समेत प्रमुख सेनापति भी थे। अयोध्या पहुंचते ही प्रभु श्रीराम का भव्य स्वागत किया गया। माता कौशल्या, कैकेयी और सुमित्रा आरती की थाल लेकर दौड़ पड़ीं। प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की आरती की। भरत ने प्रभु श्रीराम के पांव पकड़ लिए। बोलें, भैया अब अयोध्या का राज सिंहासन आप भी संभालो। चारों ओर जयश्रीराम का जयघोष किया। प्रभु का राजतिलक किया गया और मंगलगीत गाए गए। फ्लोर मिल के मालिक सुमित सिंघल, रामलीला महोत्सव के संयोजक मंत्री अरविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष विमल अग्रवाल ने प्रभु का तिलक किया। सह संयोजक ऋषभ गर्ग, उपसभापति डा. मुकेश शर्मा, अतुल कुलश्रेष्ठ, वीरेंद्र शर्मा प्रदीप भारद्वाज, कुशलेश शर्मा, ऋषि मित्तल ने आरती की। श्री आदर्श रामलीला समिति, मथुरा के निर्देशक राघवेंद्र चतुर्वेदी का भव्य स्वागत किया गया। विमल अग्रवाल ने कहा कि प्रभु की लीला का भावपूर्ण मंचन करके सभी काे आनंदित कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.