Move to Jagran APP

Panchayat Elections : अलीगढ़ में 35 पंचायतों में नहीं होंगे प्रधानी के चुनाव, नेताओं को आया पसीना

राजनीतिक दिग्गजों को सर्दी में भी पसीना आ गया है। पंचायत चुनावों में दावेदारी करने वाले अनेक लोग इस बार खुद के इलाकों से भाग्य नहीं आजमा सकेंगे। 35 ग्राम पंचायत पांच जिला पंचायत वार्ड और 136 क्षेत्र पंचायत के लिए चुनाव नहीं होगा।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 11:26 AM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 02:46 PM (IST)
Panchayat Elections : अलीगढ़ में 35 पंचायतों में नहीं होंगे प्रधानी के चुनाव, नेताओं को आया पसीना
राजनीतिक दिग्गजों को सर्दी में भी पसीना आ गया है।

अलीगढ़, जेएनएन।  नए परिसीमन से कई राजनीतिक दिग्गजों को सर्दी में भी पसीना आ गया है। पंचायत चुनावों में दावेदारी करने वाले अनेक लोग इस बार खुद के इलाकों से भाग्य नहीं आजमा सकेंगे। 35 ग्राम पंचायत, पांच जिला पंचायत वार्ड और 136 क्षेत्र पंचायत के लिए चुनाव नहीं होगा। ये क्षेत्र नगरीय निकायों में शामिल हो चुके हैैं। अंतिम परिसीमन जारी कर दिया गया है। इससे क्षेत्रों में बदलाव आ गया है। नए परिसीमन के अनुसार इस बार 867 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव होगा। 2015 में 902 पंचायतों में वोट पड़े थे। जिला पंचायत वार्ड भी 52 की बजाय 47 व क्षेत्र पंचायत के 1290 की जगह 1156 रह गए हैं।

loksabha election banner

नेताओं को दूसरे क्षेत्राेें में पकड़ बनानी होगी 

 तीन ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या कम हो गई है। इससे वे लोग प्रभावित हुए हैैं, जो इस चुनाव में भाग्य आजमाने का सपना वर्षों से देख रहे थे। उन्हें अब दूसरे क्षेत्र में पकड़ बनानी होगी। नया परिसीमन जारी होने के बाद क्षेत्रों की सीमाओं, वहां के मतदाताओं को लेकर मंथन शुरू हो गया है। हालांकि, अभी चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है लेकिन अब तैयारी जोर पकडऩे लगेगी। अभी तक सभी को नए परिसीमन का ही इंतजार था। डीपीआरओ पारुल सिसौदिया ने बताया कि 10 जनवरी को अनंतिम सूची जारी की गई है। इसके बाद दावे व आपत्ति मांगे गए। 34 आपत्तियां आईं। डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इनका निस्तारण किया। 18 आपत्तियोंं को स्वीकार कर बाकी को खारिज कर दिया गया। रविवार को अंतिम प्रकाशन किया गया।

इस तरह हुआ है बदलाव 

पद, 2015 में संख्या, अब

ग्राम पंचायत सदस्य,11464,10973

ग्राम प्रधान,902,867

क्षेत्र पंचायत सदस्य,1290,1156

जिला पंचायत सदस्य,52,47 

इन गांवों में नहीं होंगे चुनाव 

क्वार्सी, नगला मान सिंह, एलमपुर, सारसौल, बरौला जाफराबाद, जलालपुर गढिय़ा, अलहदादपुर गढिय़ा, रोरावर, असदपुर क्याम, धनीपुर, धौर्रामाफी, पिसावा, चंडौस, मडराक, मईनाथ, शाहपुर, मडराक, न्हौटी, कोठिया, मुकंदपुर, पाली रजापुर, बरौली, बरौला, फरीदपुर ततारगढ़ी, लहदोई, दहेली, गभाना, रामपुर, पनिहावर, सोमना, मोहरेना, टप्पल, जवां सिकंदरपुर, जवां, रामपुर। 

लुहारा बनी नई नगर पंचायत 

जवां ब्लॉक में चाऊपुर व लुहारा को मिलाकर पंचायत थी। अब चाऊपुर पंचायत जवां ब्लॉक में शामिल हो गई है। लुहारा नई नगर पंचायत बन गई है। 

कई ब्लॉकों में बदलाव 

 जिले में 12 ब्लॉक हैं, परिसीमन के दौरान कई ब्लॉकों में क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के वार्डों में बदलाव हुआ है। ये जवां, बिजौली, गंगीरी, धनीपुर, लोधा, खैर, इगलास, चंडौस व टप्पल शामिल हैं। इन ब्लॉकों में कई ग्राम पंचायत इधर से उधर हो गई हैं। गौंडा व अतरौली ब्लॉक में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.