Move to Jagran APP

Digital India : स्वामित्व योजना से गांव की जमीन पर चले आ रहे विवादों से मिलेगा छुटकारा Aligarh news

स्वामित्व योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा उनकी जमीनों और मकानों का मालिकाना हक देने के लिए संपत्ति कार्ड प्रदान किए जाएंगे। स्वामित्व योजना राष्ट्रीय पंचायती दिवस के मौके पर 24 अप्रैल 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Thu, 14 Oct 2021 02:25 PM (IST)Updated: Thu, 14 Oct 2021 02:45 PM (IST)
Digital India : स्वामित्व योजना से गांव की जमीन पर चले आ रहे विवादों से मिलेगा छुटकारा Aligarh news
स्वामित्व योजना राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर 24 अप्रैल 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता : स्वामित्व योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा उनकी जमीनों और मकानों का मालिकाना हक देने के लिए संपत्ति कार्ड प्रदान किए जाएंगे। स्वामित्व योजना राष्ट्रीय पंचायती दिवस के मौके पर 24 अप्रैल 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई। योजना डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य को भी पूरा कर रही है। स्वामित्व योजना के संचालन के लिए ई ग्राम स्वराज पोर्टल आरंभ किया गया है, जिस पर ग्राम समाज से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणजनों की भूमि की ऑनलाइन देखरेख मुहैया कराते हुए जमीनों की मैपिंग और उनकी सही मालिकों को उनका हक दिलाना है। योजना में जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाकर ग्रामीणों के हक में स्वामित्व योजना कार्य कर रही है।

loksabha election banner

आधुनिक ड्रोन के माध्यम से होगा सर्वे

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में आधुनिक ड्रोन के माध्यम से कई चरणों में सर्वे किया जाएगा। गांव में बने हर घर की जियो टैगिंग कर घर, जमीन का क्षेत्रफल दर्ज करते हुए उसे यूनिक आईडी दी जाएगी, जो उस घर का पता भी होगा। इस प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थी का पूरा पता भी डिजिटल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि घर को यूनिक आईडी मिल जाने से झगड़े फसाद मे भी कमी देखने को मिलेगी। पहले गांव के नागरिकों के पास लिखित दस्तावेज नहीं होते थे, पर अब सरकार की विशेष पहल से गांववासियों को डिजिटल लिखित दस्तावेज उपलब्ध हो सकेंगे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जनपद के 1068 ग्रामों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी के सर्वेक्षण एवं डिजिटली अभिलेखीकरण के लिए अनुसूचित किया गया है। तहसील कोल के 262 ग्राम नवीनतम ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग से ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर उनके स्वामित्व संबंधी अभिलेख तैयार करने के लिए चयनित किए गए हैं।

इन गांवों में होगा ड्रोन सर्वे

अकराबाद, ऊंटासानी, कसेरी, कासिमपुर, कुतुबपुर अमरपुर, तेहरा, भगोसा, भिलेट रामनगर, भीमपुर हरिपुर, मानई, हसोना जगमोहनपुर, अजीतपुर आसना, असनेती, आबूपुर, इनायतपुर बजेड़ा, कैथवारी, खेड़िया ख्वाजा बुद्धा, दौलरा निरपाल, धौर्रा पालन, पला एसी, बढ़ौली पत्ते खा, बहमती, वादवामनी, भंकरोला, मादरखेड़ा, लाल गढ़ी, बीठना, सहारनपुर, हसनपुर बुजुर्ग, आमा मदापुर, आलमपुर, कठेरा, कनकपुर, करहला, कीरतपुर, केलनपुर, खंडवार, खुर्रामपुर, खेड़ा नारायण सिंह, खेड़िया हरचंद, गंगलपुर, गागरोल, गुदमई मिश्रीपुर, गोपी, गोलारा, चांदपुर मिर्जा, चितरौली, जिरौली हीरा सिंह, थिरामाई, दभी, दरियापुर, धनौली चिनौली, धौरआई, नगरिया पट्टी चहराम, नगला आलिया, नगला केशिया, नगला तुलाराम, नगला बरी, नगला रंजीता, नगला सरताज़, नर्राउ, नसीराबाद, नानऊ, परौरी, बघियार, बमनोई, बरहद, बरा, बारौठ, बहादुरपुर, बीजलपुर, भटौली, भदरौई, भिनोली, भिलावली, मलोई, रायपुर मणिपुर, लक्षिमपुर, लधुआ, बादरी, विजयगढ़, बिलौटी, बिस्तौली, शंकरगढ़, शाहगढ़, सिकतरा सानी, भूरा की गढ़ी, सिकन्दरपुर, अहक, अहरौली, इमलौठ, इस्माइलपुर, कनौरा, कल्याणपुर, कस्तलि वेस, काजिमपुर, गोधा, गोपालपुर, चन्दौखा, छलेसर, छेरत सुडियाल, जटपुरा, जरौठी, तालिब नगर, नागौला, पडकी, पला माजरा कसतली वेस, पोहीना, फरीदपुर बरहेती, बहरामपुर, भवाइन, भीम गढ़ी, मबान, महमूदपुर, महेशपुर, मुजफ्फरा, लुहारा, वीरपुर छबिलगढ़ी, सपेरा भानपुर, सलेमपुर, साथा, सिकरना, हेतमपुर, सिया खास, अदोन, अलहदादपुर, अलीनगर, असगरपुर, आजमाबाद मछुआ, इमलानी, उकेरना, उकावली,औरंगाबाद, कमालपुर, कलाई, कल्यानपुर, किशनगढी, केशोंपुर गड़राना, खरई,खानगढी, खिटकारी, खेड़ा खुर्द, गजनीपुर, गुरूशिकरन, ग्वालरा, चंगेरी, चादगढ़ी, चौगानपुर, जलूपुर सिहोर,जसरथपुर, जोरावर नगर, दाऊदपुर, दारापुर,दारापुर, दुम्हैरा, नगला कृतिया, नयाबॉस नरेन्द्रगढ़ी, निजामतपुर बोरना, बझेड़ा, बरानदी, बलरामपुर, बहरामपुर, बालूखेड़ा, बुढ़ासी, भटौला, भरतुआ, भवनगढ़ी, भाँखरी अहिवासी, भोजपुर, मलिकपुरा, महमूदपुर जमालपुर,, मूसेपुर जलाल, मोरथल, मोहनपुर, रहमतपुर गड़मई, रहसूपुर, रूस्तमपुर एलम, रोहिना सिंहपुर, शहबाजपुर, शाहजहाँपुर ताजपुर,शेखा,शेखूपुर, समस्तपुर मछुआ, सिंधौली, सिकरना, सिसरोई नगला ढक, सोनोठ गोकुलपुर, हरदुआगंज, हाजीपुर फतहखाँ, हैबतपुर फगोई, अकबरपुर,अमरपुर कोडरा, अमरपुर नहरा,अलहदादपुर नीवरी, इब्राहीमपुर, करसुआ, करहला गौरवा, करहला वागरी, कीरतपुर निमाना, खिजरपुर, गोविन्दपुर फगोई,चन्द्रपुरा,चमरौला, चुआवली,छांहरी, जतनपुर चिकावली, जहाँगीराबाद, जिरौली डोर, डिगसी, ताजपुर रसूलपुर, तालसपुर खुर्द, दुनाई,देवसैनी, नगला झाऊ, नगला मौनी, नदराई, नहरा, नौगांवा अर्जुन, पड़ियावली, परसहरा, बड़ौलाहाजी, बरई सुभानगढ़ी, बरौली भीकम, बलभद्रपुर, बढ़ोन, बुलाक गड़ी, भगवानपुर, भदेशी माफी, भरतपुर, भरतरी, भाकरी खास, भीकमपुर, मढौला, मण्डला, महुआ खेड़ा, मुकट गढ़ी, मूसेपुर करीब जिरौली, रनिहाल,राना,रूस्तमपुर अखन,रूस्तमपुर नईमाबाद, लोधा,लौहसरा विसावन, ल्हौर्रा नगला बाढ़ौन,बाजीदपुर नादा,बिजौना बुजुर्ग,शाहपुर कुतुब,समस्तपुर कीरत, सलेमपुर माफी,सिघारपुर, सिकन्दरपुर भुकरावली, सिखारन, सुखरावली, सेमला, हयातपुर बझेड़ा, हयातपुर हिंगोटिया, हरदासपुर, हरनारायन पुर, हरनौटी, हीरपुर हुसैनपुर एवं हैवतपुर प्रथा हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि अत्याधुनिक ड्रोन के माध्यम से जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.