Move to Jagran APP

Northzone Inter University Cricket Tournament2019: एचपीयू शिमला को हराकर एएमयू टीम फाइनल में

एएमयू में चल रहे नॉर्थजोन इंटरयूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को तीन मुकाबले हुए। सेमीफाइनल मैच में एएमयू टीम ने एचपीयू शिमला टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 07:15 PM (IST)Updated: Sun, 01 Dec 2019 07:15 PM (IST)
Northzone Inter University Cricket Tournament2019: एचपीयू शिमला को हराकर एएमयू टीम फाइनल में
Northzone Inter University Cricket Tournament2019: एचपीयू शिमला को हराकर एएमयू टीम फाइनल में

अलीगढ़ [जेएनएन]  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में चल रहे नॉर्थजोन इंटरयूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को तीन मुकाबले हुए। सेमीफाइनल मैच में एएमयू टीम ने एचपीयू शिमला टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एएमयू टीम ने अभी तक अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है। कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने दोनों टीमों से परिचय लेकर पहले सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया। गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली व दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) टीमों ने भी जीत दर्ज कर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।

loksabha election banner

एएमयू ने जीता सेमीफाइनल मैच

क्रिकेट पवेलियन पर पहले खेलते हुए एएमयू टीम ने 30 ओवर में छह विकेट खोकर 255 रन बनाए। प्रथम मिश्रा ने 17 चौके व चार छक्कों की मदद से 89 गेंद पर 124 रन की शतकीय पारी खेली। हन्नान रिजवान ने सात चौकों व एक छक्के की बदौलत 51 गेंद पर 54 रन की अद्र्धशतकीय पारी खेली। शिमला टीम के राहुल ने तीन विकेट लिए। जवाब में शिमला टीम ने बड़े लक्ष्य के दबाव में 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। निखिल ठाकुर ने 64 रन की अद्र्धशतकीय पारी खेली। गिरीश ठाकुर ने 23 रन बनाए। एएमयू के प्रथम ने चार ओवर में चार विकेट चटकाए। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्रथम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही एएमयू टीम पांच से 11 फरवरी 2020 में गुंटूर में होने वाली ऑल इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर गई।

 

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने  जीता मैच

दूसरे मैच में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने एचएनबी गढ़वाल टीम को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए एचएनबी गढ़वाल टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 113 रन बनाए। अभिषेक व विक्रांत निगम ने 31-31 रन बनाए। दिल्ली टीम से अंकित ने तीन विकेट लिए। जवाब में दिल्ली टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभ ने 30 व तनिश ने 28 रन बनाए। गढ़वाल के रोहन रावत ने तीन विकेट लिए।

डीयू ने अमृतसर को हराया

तीसरे मैच में डीयू ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहले खेलते हुए अमृतसर टीम ने 35 ओवर में 172 रन बनाए। सुमित ने तीन चौके व एक छक्के की बदौलत नाबाद 47 व सतनाम ने 35 रन की पारियां खेलीं। डीयू के जतिन ने चार विकेट चटकाए। डीयू टीम के बल्लेबाजों अर्जुन (58) व भारत (50 नाबाद) की अद्र्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने जीत दर्ज की। अमृतसर टीम के सुमित ने दो विकेट लिए। डीयू के जतिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एएमयू टीम को कुलपति की बधाई

एएमयू टीम के फाइनल में पहुंचने पर एएमयू कुलपति ने टीम व कोच फैसल शेरवानी को बधाई दी। इनके अलावा एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. अमजद अली रिजवी, प्रो. मोइनुद्दीन, डॉ. जमील अहमद, प्रो. गुलाम सरवर हाशमी व जिम्नेजियम प्रशिक्षक मजहर उल कमर ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं।

ये रहे मौजूद

एआइयू पर्यवेक्षक नूर मोहम्मद, मोहम्मद अहमद, इश्तियाक अहमद, इमरान शिब्ली, सुहेल फारुकी, मुताहिर जैदी, अदनान शमशाद, मोहम्मद फाजिल, डॉ. अब्दुल बारी, अमन चौधरी, डॉ. शमीम, सैफ अनवर, मोहम्मद गुफरान, सरफराज खान, सैफ उल्लाह, प्रिंस आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.