Move to Jagran APP

District Executive of Laghu Udyog Bharti constituted : नीरज अध्यक्ष, गोस्वामी महामंत्री, अग्रवाल कोषाध्यक्ष बने Aligarh news

आरएसएस के सह विभाग संघ संचालक ललित व विभाग प्रचारक जितेंद्र ने प्रदेश संगठन के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में नीरज अग्रवाल जिलाध्यक्ष योगेश गोस्वामी जिला महामंत्री व अंशुमन अग्रवाल कोषाध्यक्ष घोषित किया। ललेश सक्सेना उपाध्यक्ष प्रचारक सुनील गर्ग होंगे। नई टीम ने उद्यमी सेवा के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sat, 18 Sep 2021 03:58 PM (IST)Updated: Sat, 18 Sep 2021 03:59 PM (IST)
District Executive of Laghu Udyog Bharti constituted : नीरज अध्यक्ष, गोस्वामी महामंत्री, अग्रवाल कोषाध्यक्ष बने Aligarh news
लघु उद्योग भारती की शुक्रवार को सारसौल स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। लघु उद्योग भारती की शुक्रवार को सारसौल स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां जिला कार्यकारिणी घोषणा की गई। आरएसएस के सह विभाग संघ संचालक ललित व विभाग प्रचारक जितेंद्र ने प्रदेश संगठन के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में नीरज अग्रवाल जिलाध्यक्ष, योगेश गोस्वामी जिला महामंत्री व अंशुमन अग्रवाल कोषाध्यक्ष घोषित किया। ललेश सक्सेना उपाध्यक्ष, प्रचारक सुनील गर्ग होंगे। नई टीम ने उद्यमी सेवा के लिए प्रतिबद्धता जताई है। वहीं शीर्ष नेतृत्व के मार्ग दर्शन में संगठन की गतिविधियों को तेज करने व कारोबारी सेवा के लिए संकल्प लिया है।

loksabha election banner

तत्‍कालीन जिलाध्‍यक्ष ने दो साल के कार्यकाल की गिनाई उपलब्‍धियां

इससे पहले विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल व संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। तत्कालीन जिलाध्यक्ष मित्तल ने अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। तत्कालीन कोषाध्यक्ष योगेश गोस्वामी ने संगठन का आय-व्यय का विवरण दिया। प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि भगवान विश्व कर्मा को दुनिया के सबसे पहले शिल्पकार कहा जाता है। अन्य वक्ताओं ने संगठन व राष्ट्रीय विचारधारा को मजबूत करने पर जोर दिया। प्रदेश समन्वयक डा. राजीव अग्रवाल ने उद्यमियों की समस्याओं पर गंभीरता से निराकरण की उम्मीद जताई है। नई टीम ऊर्जा के साथ उद्यमी सेवा करेगी।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर महानगर संघ प्रचारक सचिन, मोहत, उद्योगपति अजय पटेल, विष्णु भैया, तरुण सक्सेना, दीपक अग्रवाल, सुधीर शर्मा, रमन गोयल, नवनीत वार्ष्णेय,यतींद्र जैन,वरुण बंसल, राहुल अग्रवाल, गोविंद माहेश्वरी, आलोक झा सहित तमाम उद्यमी मौजूद थे। 

औद्योगिक क्षेत्र के ये होंगे संयोजक 

ताला नगरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित सेक्टर वन के अतुल अग्रवाल (एसपीपीएल), सेक्टर टू अलोक चतुर्वेदी, गांधीपार्क औद्योगिक क्षेत्र के आस्थान चंद्ररतन अग्रवाल,बन्नादेवी औद्योगिक क्षेत्र से प्रांजुल गर्ग, सासनी गेट औद्योगिक क्षेत्र ऋषभ गर्ग, सिविल लाइन व नौरंगाबाद औद्योगिक क्षेत्र विक्रांत गर्ग ,अतरौली तहसील औद्योगिक क्षेत्र अरविंद अग्रवाल (तुलसी डेयरी) संयोजक होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.