Move to Jagran APP

PM Modi Public Meeting : पीएम Modi के आगमन को लेकर रिहसर्ल शुरू, Air Force के Helicopter की हुई लैंडिंग Aligarh News

PM Modi Public Meeting प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 14 सितंबर को प्रस्तावित सभा को लेकर एसपीजी ने लोधा मूसेपुर में रविवार को ही रिहर्सल शुरू कर दी। इसके चलते वायुसेना के हेलीकाप्टर की हुई लैंडिंग। इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Sun, 12 Sep 2021 11:33 AM (IST)Updated: Sun, 12 Sep 2021 11:33 AM (IST)
PM Modi  Public Meeting : पीएम Modi के आगमन को लेकर रिहसर्ल शुरू, Air Force के Helicopter की हुई लैंडिंग Aligarh News
लिस बल सादा वर्दी में तैनात होकर हर गतिविधि पर नजर रखेगा।

अलीगढ़, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 14 सितंबर को प्रस्तावित सभा को लेकर एसपीजी ने लोधा मूसेपुर में रविवार को ही रिहर्सल शुरू कर दी। इसके चलते वायुसेना के हेलीकाप्टर की हुई लैंडिंग। इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। इनमें 90 से अधिक अधिकारी कमान संभालेंगे। शनिवार को गैर जनपद के अधिकारी अलीगढ़ आ गए। साथ ही पूरा फोर्स भी आवंटित हो गया। इधर, सुरक्षा के दौरान पुलिस बल सादा वर्दी में तैनात होकर हर गतिविधि पर नजर रखेगा। 

loksabha election banner

यह है सुरक्षा व्‍यवस्‍था

14 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर 1700 से ज्यादा से पुलिसकर्मी गैर जनपद से बुलाए गए हैं। रविवार का पूरा फोर्स अलीगढ़ आ जाएगा। 90 से अधिक अधिकारियों में एडीजी, आइजी, डीआइजी, एसएसपी, एसपी शामिल होंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से वीवीआइपी, वीआइपी एरिया, एंट्री प्वाइंट्स व मैदान के हर कोने पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर बने नियंत्रण कक्ष द्वारा सभा में शामिल होने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। एलआइयू की टीमें सक्रिय रहेंगी। साथ ही सादा वर्दी में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।

बैग, कैमरा, होर्डिंग-बैनर न लाएं

एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों से अपील की है कि अपने साथ बैग, खाने का सामान, पानी की बोतल, कैमरा, होर्डिंग बैनर व अन्य आपत्तिजनक वस्तु न लाएं। प्रवेश से पहले सभी की सघन चेकिंग होगी।

16 से अधिक पार्किंग स्थल तैयार

पुलिस ने 3500 से अधिक वाहनों को पार्क करने के लिए 16 से अधिक पार्किंग स्थल तैयार किए हैं। शनिवार को एसपीजी की टीम ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण भी किया।

आउटर रिंग पर बढ़ाई निगरानी

कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने आउटर रिंग पर निगरानी बढ़ा दी है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से आउटर रिंग पर लगे कैमरों से हर गतिविधि देखी जा रही है। इसके अलावा शहर में पैरामिलिट्री फोर्स ने डेरा डाल लिया है। सात कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है। इसके अलावा बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग बढ़ा दी गई है।

एनएसजी कमांडो आएंगे, कल होगी रिहर्सल

शनिवार को एसएसपी समेत सभी अधिकारी लोधा में डटे रहे। एसपीजी के साथ बैठक के बाद पार्किंग व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। रविवार को अलीगढ़ पहुंचने के बाद अधिकारी स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। वहीं सोमवार को फोर्स को ब्रीफिंग की जाएगी। सोमवार को ही सुरक्षा व्यवस्था की रिहर्सल होगी। इधर, एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) के कमांडो भी रविवार को अलीगढ़ आ सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.