Move to Jagran APP

एमके रायल चैलेंजर्स बने चैलेंजर ट्राफी चैंपियन, प्रिंस विमल मैन आफ द मैच Aligarh News

एमके एलिगेरियन क्रिकेट अकादमी की ओर से कराई जा रही विंटर कप चैलेंजर ट्राफी का फाइनल मुकाबला सोमवार को एपीएस मैदान पर खेला गया। इसमें एमके रायल चैलेंजर्स टीम ने एमके मुंबई इंडियंस टीम को दो विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब जीता।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 09:45 AM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 09:45 AM (IST)
एमके रायल चैलेंजर्स बने चैलेंजर ट्राफी चैंपियन, प्रिंस विमल मैन आफ द मैच Aligarh News
एमके रायल चैैलेंजर्स के प्रिंस विमल को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
अलीगढ़, जेएनएन। एमके एलिगेरियन क्रिकेट अकादमी की ओर से कराई जा रही विंटर कप चैलेंजर ट्राफी का फाइनल मुकाबला सोमवार को एपीएस मैदान पर खेला गया। इसमें एमके रायल चैलेंजर्स टीम ने एमके मुंबई इंडियंस टीम को दो विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। एमके मुंबई इंडियंस टीम के शिवम सिंह को मैन आफ द टूर्नामेंट और एमके रायल चैैलेंजर्स के प्रिंस विमल को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मुख्य अतिथि अनस इलेक्ट्रिकल के निदेशक अनीस मलिक ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
आठ विकेट से जीता मैच
एमके एलिगेरियन क्रिकेट अकादमी के कोच मंसूर अहमद ने बताया कि फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए एमके मुंबई इंडियंस टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 197 रन बनाए। अर्श गुप्ता ने 34, अर्शील खान ने 29, अब्दुला व अजमत ने 17-17 रन बनाए। एमके रायल चैलेंजर्स टीम से कपिल, राहुल, प्रिंस, वरुण ने दो-दो विकट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमके रायल चैलेंजर्स टीम ने 38 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया व दो विकेट से विपक्षी टीम को शिकस्त दी। प्रिंस विमल ने 63, दीपेंद्र ने 42 व वरुण ने 25 रन बनाए। एमके मुंबई इंडियंस टीम से शिवम ने पांच व अरीब ने दो विकेट चटकाए। इस दौरान मुंतजिम किदवई, युनुस मलिक, मृदुल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, मंजूर अहमद, शानू, उदयवीर सिंह, तेजवीर सिंह जादौन, अजमत अली खान, मोहम्मद असफर, हेमलता सिंह, प्रीति, देवकी नंदन, जान मोहम्मद, लोकेश कुमार, शिवोन विश्वास, केपी सिंह व विक्रांत आदि मौजूद रहे।
उत्कृष्ट खिलाड़ी पुरस्कृत
बेस्ट विकेट कीपर - फैज इलाही (एमके मुंबई इंडियंस)
बेस्ट आलराउंडर - कपिल कुमार (एमके रायल चैलेंजर्स)
बेस्ट बालर - शिवम सिंह (एमके मुंबई इंडियंस)
बेस्ट फील्डर - दीपेंद्र कुमार (एमके रायल चैलेंजर्स)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.