Move to Jagran APP

राज्यमंत्री उदयभान बोले, विकसित किए जा रहे पारंपरिक लघु कुटीर उद्योगAligarh News

एमएसएमई व निर्यात राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने कहा कि सपा बसपा ने पारंपरिक कुटीर उद्योगों की अनदेखी की। योगी सरकार उन्हें विकसित करने के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रही है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 10:48 AM (IST)Updated: Sat, 14 Dec 2019 10:48 AM (IST)
राज्यमंत्री उदयभान बोले,  विकसित किए जा रहे पारंपरिक लघु कुटीर उद्योगAligarh News
राज्यमंत्री उदयभान बोले, विकसित किए जा रहे पारंपरिक लघु कुटीर उद्योगAligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]। अतिसूक्ष्म, लघु कुटीर व मध्यम उद्योग (एमएसएमई) व निर्यात राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने कहा कि सपा, बसपा ने पारंपरिक कुटीर उद्योगों की अनदेखी की। योगी सरकार उन्हें विकसित करने के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत उद्योगों को कर्ज दिया जा रहा है। संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

loksabha election banner

राज्यमंत्री ने बताईं सरकार की उपलब्धियां

यहां नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजलि नाट्यशाला में शुरू हुए दो दिनी उद्यम समागम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि उदयभान ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने लुहार, कारपेंटर सहित अन्य कुटीर उद्योग की अनदेखी की। मोदी-योगी सरकार इन्हें संभालने व कुटीर उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए काम कर रही हैैं। उन्होंने युवा बेरोजगारों को कुशल प्रशिक्षण देने, महिला व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। कहा, सरकार उद्यमियों व निर्यातकों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है। सरकार का प्रयास है कि हर नौजवान हुनरमंद हो और वह अपना काम शुरू कर सके। अलीगढ़ अपनी कारीगरी की बदौलत विश्व पटल पर ताला-हार्डवेयर के क्षेत्र में परचम लहरा रहा है। शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में नई औद्योगिक नीति लागू कर प्रदेश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का काम किया है। निवेश फ्रेंडली 21 नीतियां बनाई हैं। मात्र ढाई साल में इनवेस्टर्स समिट, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन कर दो लाख करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त किया है, जो प्रदेश के औद्योगिक विकास के इतिहास में अभूतपूर्व है। डिफेंस इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की स्थापना कर हजारों करोड़ रुपये के निवेश का रास्ता खोला है। इन्वेस्टर्स समिट में 4.68 लाख करोड़ के निवेश के लिए करार किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र में नया सवेरा आया है। प्रदेश में निवेश का माहौल बना है।

ये रहे मौजूद

डीएम चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ, विधायक अनिल पाराशर, रवेंद्रपाल सिंह, राजकुमार सहयोगी, उद्योगपति धनजीत वाड्रा, विजय बजाज, प्रदीप सिंघल, नवनीत वाष्र्णेय, भाजपा नेता देवराज सिंह, नत्थी सिंह, केहर सिंह आदि मौजूद थे। आभार उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने जताया। स्वागत सहायक निदेशक एमएसएमई डॉ. मुकेश शर्मा ने किया। उद्यम प्रोत्साहन पत्रिका का विमोचन हुआ।

मिले लोन से रफ्तार पकड़ेंगे उद्योग

ओडीओपी के तहत उद्यमियों को लोन वितरण किए गए। भगवान सिंह को एक करोड़, चरन सिंह, चिराग सिंह व योगेश शर्मा को 50-50 लाख तथा ओम प्रकाश सिंह को 15 लाख रूपये के चेक दिए गए।  खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से मुक्ता रानी, रूपम सिंह, सोनू शर्मा, खुश्बू शर्मा को 25-25 लाख के चेक दिए गए।

लाभार्थियों को दी गर्इं टूल किट

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत पांच लाभार्थियों अंकुर शर्मा, प्रवीन कुमार, पवन गांधी, गांधी, मोहम्मद आसिफ, गुलरोज को टूल किट दी गईं। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत बिजनेश देवी, प्रीति कुमारी, खुशबू शर्मा, पिंकी, शिवानी को सिलाई टूल किट दी गई। संदीप कुमार, नसीम अहमद, तिलक सिंह, कन्हैया लाल दीपक कुमार को नाई टूल किट दी गईं। नवाब सिंह, राजेंद्र, सूरजपाल, भूदेव सिंह, राकेश कुमार को इलेक्ट्रिक चाक दिए गए। रामकिशन, महेंद्र, बिट्टू कुमार, बहोरी लाल, अकील खान को लकड़ी का काम करने के लिए टूल किट का लाभ दिया गया।

उद्यमियों को किया गया सम्मानित

ताला हार्डवेयर को विकसित करने वाले उद्यमियों को राज्यमंत्रियों ने शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें रामबाबू सिंघल आरएस एक्सपोर्ट, बसंतलाल डीडी प्रोडक्ट, अखिल गुप्ता अखिल ब्रदर्स, ईश्वर चंद्र वाष्र्णेय प्राची इंडस्ट्रीज, पवन खंडेलवाल तिरुपति ब्रासवेयर, सुनील शर्मा जीवा ट्रेडिंग कंपनी, लल्लूसिंह ट्रस्टी लोक कंपनी, प्रमोद अग्रवाल युनिक फासनर्स, योगेश गोस्वामी गायत्री पैकेजिंग, गौरव गांधी गांधी इंटरनेशनल, रमन गोयल एलाइड इंडिया शामिल रहे।

10 व्यापारी संगठन सम्मानित

एफआइएम के अध्यक्ष धनजीत वाड्रा, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष गौरव मित्तल व महासचिव नीरज अग्रवाल, लॉक्स एंड हार्डवेयर निर्माता एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष रमन गोयल, अलीगढ़ ब्रास स्टेच्यु एंड आर्टवेयर सप्लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बिहारी गुप्ता, सचिव हनुमंत गांधी व कोषाध्यक्ष कपिल वाष्र्णेय, अलीगढ़ एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव दिनेश चंद्र वाष्र्णेय, अलीगढ़ इलेक्ट्रीकल्स मैन्युफैक्चरर्स एंड सप्लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पवन कुमार व महासचिव विमल कुमार वाष्र्णेय, तालानगरी संगठन के नेकराम शर्मा व चंद्रशेखर शर्मा को सम्मानित किया गया।

डिफेंस कॉरिडोर पर सेमिनार आज

समापन शनिवार को शाम तीन बजे होगा। मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम होंगे। अध्यक्षता मंडलायुक्त अजयदीप सिंह करेंगे। एफआइएम की ओर से डिफेंस कॉरिडोर व रक्षा क्षेत्र में प्रयोग होने वाले कलपुर्जे के निर्माण पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।

बारिश ने धो डाला समागम

बारिश ने समागम को धो डाला। न तो दर्शक थे, न ही एटा, कासगंज, हाथरस व अलीगढ़ की स्टॉल लगाने वाले उद्यमियों में जोश था। बारिश में मंत्री ने कहा कि सोना बरस रहा है। किसानों के लिए लाभ देगा।

इनके लगे स्टॉल 

मेसर्स अर्पित एक्सपोर्ट, फिंच लॉक्स, मैक्रो, अलीगढ़ डाईकास्टिंग, न्यू जीएन ब्रदर्स, अमित एंटरप्राइजेज, लॉक्स एंड हार्डवेयर निर्माता एसोसिएशन, अरविंद इंटरनेशनल, अलीगढ़ ब्रास स्टेच्यु एंड आर्टवेयर सप्लायर एसोसिएशन, अंकित एंटरप्राइजेज, आकृति ब्रास लेयर, गीगार्ड, बांकेबिहारी एंड कंपनी, राजपूत इंडस्ट्रीज, गोगाजी एंटरप्राइजेज, हार्डवेयर क्रिएशन, लाभांस प्रोडक्टस, प्राची इंडस्ट्रीज, पैशन स्प्रिंग, नोबोटैक प्राइवेट लिमिटेड, लवली हार्डवेयर, राजकोर्ट इम्पैक्स, एप्लिकैफे हैंडीक्राफ्ट, राहुल एंटरप्राइजेज, ईसीएल, शाह कामरान, हींग की वर्मा ट्रेडर्स व संदीप ट्रेडर्स, यूसुफ जरी, संजय जरी वर्क, साक्षी एंटरप्राइजेज, अखिल ब्रदर्स, मास्टर लॉक्स, राइट लाइफ साइंस, बालाजी इंजीनियरिंग वक्र्स, लक्ष्मी एंटरप्राइजेज, नीतू ग्रामोद्योग।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.