Move to Jagran APP

रथ पर निकले महाराजा अग्रसेन, जयकारों से गूंजा पूरा शहर Aligarh News

अग्रवाल युवा संगठन की ओर से महाराजा अग्रसेन की जयंती पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 10:09 AM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 08:17 PM (IST)
रथ पर निकले महाराजा अग्रसेन, जयकारों से गूंजा पूरा शहर Aligarh News
रथ पर निकले महाराजा अग्रसेन, जयकारों से गूंजा पूरा शहर Aligarh News

 अलीगढ़ (जेएनएन) : अग्रवाल युवा संगठन की ओर से महाराजा अग्रसेन की जयंती पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली। मनमोहक झांकियां देखकर हर कोई अभिभूत हो उठा। फूलों की बारिश से सड़कें पट गईं। रथ पर सवार महाराजा अग्रसेन मानों पूरे शहर को आशीर्वाद दे रहे हों। अविस्मरणीय पल को हर कोई अपनी आंखों में समेट लेना चाहता था। महाराजा के जयकारों से शहर गूंज उठा। आस्था के इस सैलाब में अथाह अनुशासन था। सेवा व समर्पण की जो मिसाल युवा टीम ने पेश की, वह हर किसी के लिए नजीर थी। पूरे कार्यक्रम में पर्यावरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का काम किया गया। अतिथियों के माध्यम से इसकी गूंज पूरे देश तक जरूर पहुंचेगी। 

loksabha election banner

चौक पर किया गया यज्ञ

अग्रसेन महाराज के 5143वीं जयंती समारोह में सुबह अग्रसेन चौक पर यज्ञ किया गया। अग्रवाल युवा संगठन के साथ ही समाज के लोगों ने हवन में आहुतियां दीं। सभी ने विश्व कल्याण की कामना की। अग्रसेन शोभायात्रा का शुभारंभ मालवीय पुस्तकालय से किया गया। फूलों की बारिश के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ी। मालगोदाम, रेलवे रोड पर यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहर के लोगों ने फूलों की बारिश करके स्वागत किया। घोड़ों पर सवार राजकुमार गोत्र का परिचय करा रहे थे। उनका आभामंडल देखते ही बन रहा था। आतिशबाजी का भी नजारा देखने को मिला। 

भव्यता की प्रदान 

ऊंट पर दोसा सबसे आगे था। उससे ऐसा लग रहा था कि विकास की नई गाथा लिख रहा हो। उसके पीछे संगठन के बैनर, बैगपाइपर बैंड, अग्र पताका, गणेश महाराज, पीएसएम बैंड, मुंबई, प्रसाद का डोला, फूलों की आतिशबाजी थी। 

इन स्थानों से निकली शोभायात्रा 

मीरीमल चौराहा, पत्थर बाजार, गोवर्धन मार्केट, रेलवे रोड चौराहा, मामू-भांजा, आगरा रोड, चंद्रा टाकीज, दुबे का पड़ाव, मानिक चौक की पुलिया, अचल मार्ग होते हुए रामलीला मैदान पर शोभायात्रा का समापन हुआ। 

पेश की मिसाल 

अग्रवाल युवा संगठन कार्यकर्ताओं ने अनूठी मिसाल पेश की। संचालन कर रहे प्रांजुल गर्ग की हर किसी ने तारीफ की। 'जिसे अब तक न समझे, वो कहानी हूं मैं, मुझे बर्बाद मत करो, पानी हूं मैंÓ के स्लोगन के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर कहीं भी पॉलीथिन देखने को नहीं मिली। नगर निगम की गाड़ी के साथ ही संगठन के कार्यकर्ता सफाई कर रहे थे। 

ट्रैफिक की संभाली कमान 

पदाधिकारी एक ही डे्रस में थे। पैंट-शर्ट के साथ जैकेट और पगड़ी हर किसी को आकर्षित कर रही थी। पदाधिकारी शोभायात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था संभाले रहे।

झांकियों ने मन मोहा 

बांके बिहारी, राधा-कृष्ण का नृत्य, कार्तिक की झांकी, शिव तांडव, राधा-कृष्ण का झूला, सिंदूरी हनुमान, खाटू श्याम, काली की सवारी, मां सरस्वती, टीकाराम बैंड दिल्ली, कुलदेवी महालक्ष्मी, अठारह राजकुमार, महाराजा का डोला आदि झांकियां थीं। 

इन्हें किया गया सम्मानित 

 राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वयोवृद्ध शकुंतला देवी, विधि में सौरभ अग्रवाल, शिक्षा में उमेशचंद्र अग्रवाल, समाजसेवा में धर्मप्रकाश अग्रवाल, चिकित्सा में डॉ. इंदु मित्तल को सम्मानित किया गया। अग्र ज्योति पत्रिका के 26वें अंक का विमोचन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.