Move to Jagran APP

लोकतंत्र के उत्सव में नहीं दिखा 'उल्लास'

जागरण संवादददाता, अलीगढ़ : मतदान के साथ ही 12 निकाय क्षेत्रों के 1271 प्रत्याशियों की किस्तम

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Nov 2017 02:16 AM (IST)Updated: Mon, 27 Nov 2017 02:16 AM (IST)
लोकतंत्र के उत्सव में नहीं दिखा 'उल्लास'
लोकतंत्र के उत्सव में नहीं दिखा 'उल्लास'

जागरण संवादददाता, अलीगढ़ : मतदान के साथ ही 12 निकाय क्षेत्रों के 1271 प्रत्याशियों की किस्तम ईवीएम व मतपेटिकाओं में कैद हो गई है। इनमें से कितनों की हार होगी और किसके सिर जीत का ताज सजेगा? यह तो एक दिसंबर को ही तय होगा। रविवार को मतदान से यह तो तय हो गया कि अभी भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोग जागरूक नहीं है। कुल मतदाताओं में से आधे ही वोट डालने निकले। 53.25 फीसद मतदान हुआ।

loksabha election banner

2012 के निकाय चुनावों में 48.67 फीसद मतदान हुआ था। इसमें नगर निगम क्षेत्र में 42.99 फीसद वोट पड़े थे। उसी दौरान चुनाव आयोग ने इतने कम मतदान फीसद पर आपत्ति जताते हुए बढ़ाने के निर्देश दिए थे। यहां भी प्रशासन ने मेहनत की। जागरूकता अभियान चलाए। उम्मीद थी कि इस बार मतदान फीसद 60 तक पहुंच जाएगा। मगर, रविवार को शुरुआत ही सुस्त रही। रामघाट रोड, नौरंगाबाद समेत अन्य क्षेत्रों में आधा घंटे तक एक-एक दो व्यक्ति की वोट डालने को पहुंचे। जमालपुर, ऊपरकोट, दोदपुर, भुजपुरा समेत अन्य इलाकों में जरूर शुरुआत से ही लाइनें लग गईं। पहले दो घंटे में जिलेभर में औसतन आठ फीसद मतदान हुआ। इसके बाद कुछ भीड़ निकलनी शुरू हुई। इसके बाद मतदान के कुछ रफ्तार पकड़ी। दोपहर 12 बजे नगर निगम क्षेत्र में 25 फीसद पहुंच गया। दोपहर के समय फिर सुस्ती छा गई। बिना लाइन में लगे मतदाता वोट डालकर निकलते रहे। देहात क्षेत्र में जरूर मतदान केंद्रों पर भीड़ रही। नगर निगम क्षेत्र की स्थिति ज्यादा खराब रही। यहां आधे मतदाता भी वोट डालने के लिए नहीं पहुंचे। 49.50 फीसद ही वोट पड़ पाए। कुछ केंद्रों को छोड़ दिया जाए तो कहीं भी उत्सव जैसा महौल नहीं दिखा। दर्जन भर से अधिक पॉश इलाकों में ऐसे मतदान केंद्र थे, जहां 30 फीसद पर ही आंकड़ा टिक गया। ऊपरकोट, नौरंगीलाल इंटर कॉलेज, जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज में 60 फीसद से ऊपर वोट पड़े।

-------

दिनभर के मतदान की रफ्तार फीसद में

निकाय का नाम, नौ बजे तक मतदान, 11 बजे तक , एक बजे तक, तीन बजे तक, पांच बजे तक

नगर निगम, 10, 23, 31, 40.9, 49.25

खैर, 12, 27.02, 42, 56.5, 66.98

अतरौली, 11, 26, 40, 52.5, 59.5

छर्रा, 16, 34, 41, 57.5, 67.83

बेसवां, 09, 29, 48, 69, 78.9

इगलास, 13, 31.7, 39, 54.8, 69.5

जट्टारी, 12, 38.44, 48, 59.5, 71.3

कौडि़यागंज, 09, 22, 38, 51, 69.1

जलाली, 12, 26.05, 40,50, 66.85

पिलखना, 07, 34.2, 50, 60.4, 75.88

विजयगढ़, 08, 32.7, 41, 63.9, 80.8

हरदुआगंज, 12, 25, 39, 55, 70

--------

पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान फीसद

निकाय का नाम, 2012, अब

नगर निगम, 42.99, 49.25

खैर, 64.98, 66.98

अतरौली, 62.35,59.50

छर्रा, 65.67, 67.83

बेसवां, 78.48, 78.90

इगलास, 79.61, 69.57

जट्टारी, 71.83, 71.30

कौडि़यागंज, 65.37, 69.19

जलाली, 61.21, 66.85

विजयगढ़, 78.26, 80.80

पिलखना, 88.29, 75.88

हरदुआगंज, 75.83, 70

.......

इस तरह पड़े वोट

निकाय, कुल मतदाता, पड़े वोट

नगर निगम, 612237, 287640

खैर, 28571, 19138

अतरौली, 44672, 26561

छर्रा, 18323, 12424

बेसवां, 4636, 3658

इगलास, 11590, 8067

जट्टारी, 13201, 9412

कौड़ियागंज, 9879, 6835

जलाली, 15421, 10309

पिलखना, 8578, 6509

विजयगढ़, 5703, 4608

हरदुआगंज, 11420, 7995


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.