Move to Jagran APP

डी-73 के नाम से जाना जाएगा शराब माफिया अनिल के साले नीरज का गैंग Aligarh news

जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस ने बुधवार को 25 माफिया व तस्करों के चार गैंग पंजीकृत कर दिए। चारों गैंग को अलग-अलग नाम दिया गया है। इनमें माफिया अनिल नीरज चौधरी के साले नीरज चौधरी का गैंग डी-73 के नाम से जाना जाएगा जिसमें चार सदस्य हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Thu, 29 Jul 2021 06:04 AM (IST)Updated: Thu, 29 Jul 2021 08:16 AM (IST)
डी-73 के नाम से जाना जाएगा शराब माफिया अनिल के साले नीरज का गैंग Aligarh news
जहरीली शराब पीने से सौ से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

अलीगढ़, जेएनएन। जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस ने बुधवार को 25 माफिया व तस्करों के चार गैंग पंजीकृत कर दिए। चारों गैंग को अलग-अलग नाम दिया गया है। इनमें माफिया अनिल नीरज चौधरी के साले नीरज चौधरी का गैंग डी-73 के नाम से जाना जाएगा, जिसमें चार सदस्य हैं। इसी तरह ऋषि के एक करीबी का गैंग भी पंजीकृत किया है।

loksabha election banner

सौ से अधिक लोगों ने गवांई जान

जहरीली शराब पीने से सौ से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इस मामले में 85 से अधिक आरोपित जेल जा चुके हैं। प्रकरण पर शासन व डीजीपी मुख्यालय से निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। इनमें चार्जशीट, हिस्ट्रीशीट के बाद गैंगस्टर और संपत्ति जब्तीकरण पर काम चल रहा है। एनएसए भी लगेगा। इसी के साथ चार गैंग पंजीकृत किए गए हैं। पहला गैंग थाना पिसावा पर डी-73 नाम से नीरज चौधरी का है। इसमें लीडर नीरज के अलावा बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर के सहारनपुर निवासी विवेक कुमार, पिसावा के ग्राम शादीपुर निवासी संदीप उर्फ अर्जुन व वीरपाल सदस्य हैं। दूसरा गैंग भी थाना पिसावा पर डी-74 नाम से पंजीकृत किया है। यह गैंग माफिया ऋषि के करीबी सुरेंद्र नगर पानी की टंकी निवासी विक्रम सिंह का है। इसमें जवां के पला कस्तली निवासी रामखिलौनी, पिसावा के ग्राम सहजपुरा निवासी रवि व बौनेर निवासी राजेंद्रपाल को शामिल किया है।

हरियाणा के सप्लायर मदन गोपाल का भी गैंग दर्ज

तीसरा आठ आरोपितों का गैंग थाना मडराक पर डी-75 पर नाम से दर्ज है। इसका लीडर गुरुग्राम में फैक्ट्री चलाने वाला शराब सप्लायर हरियाणा के फरीदाबाद के थाना एनआइटी-5 के एच62, न्यू इंडस्ट्रीयल टाउन निवासी मदन गोपाल उर्फ कालिया है। इसमें मदन गोपाल का सहयोगी फरीदाबाद के थाना एनआइटी के न्यू कालोनी निवासी अनिल खटीक हाल निवासी गालिबपुर थाना डिबाई (बुलंदशहर) के अलावा अतरौली के चौमुहा निवासी चोब सिंह व बनवारी, हाथरस के सासनी के देदामई निवासी अनिल कुमार तोमर, पिसावा के दमुआका निवासी अवधेश, पिसावा के नगरिया बिजना निवासी रामवीर सिंह व पालीमुकीमपुर के खड़ौआ निवासी जगदीश शामिल हैं। वहीं नौ आरोपितों का चौथा गैंग डी-76 नाम से थाना टप्पल पर दर्ज किया गया है। इसका लीडर संगम विहार निवासी तस्कर दिलीप दुबे है। इसमें टप्पल के ताहरपुर निवासी सोनू शर्मा व नीरज शर्मा, खैर के गोमत निवासी अजय चौधरी उर्फ धर्मेंद्र प्रताप सिंह व अर्जुन सिंह, बुलंदशहर के थाना शिकारपुर के ढलना निवासी अरुण कुमार, गोधा के सुनामई निवासी मोनू, अतरौली के लौहगढ़ निवासी संजू, नई दिल्ली के थाना बसंतकुंज के महीपालपुर चौक निवासी सत्यपाल सिंह को शामिल किया गया है।

इनका कहना है

शराब प्रकरण में संलिप्त आरोपितों को चिह्नित करके उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट, गैंगस्टर, जब्तीकरण व गैंग पंजीकृत करने के निर्देश दिए थे। इनमें चार गैंग पंजीकृत किए गए हैं। यह गैंग संगठित होकर अपमिश्रित शराब का कारोबार करते थे। जल्द ही चार और गैंग पंजीकृत किए जाएंगे।

- कलानिधि नैथानी, एसएसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.