Move to Jagran APP

महामारी से उपजी निराशा और मानवीय भावनाओं को दर्शाती है 'कहानी पंजाब' Aligarh news

अलीगढ़ जेएनएन। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय में मंगलवार को आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. क्रांति पाल ने मंगलवार को पंजाबी भाषा की साहित्यिक पत्रिका ‘कहानी पंजाब’ के 101वें अंक का विमोचन किया। प्रो. शाफे किदवई प्रो. मोहम्मद सज्जाद व अजय बिसारिया ने संयुक्त रूप से किया।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Wed, 08 Sep 2021 03:36 PM (IST)Updated: Wed, 08 Sep 2021 04:10 PM (IST)
महामारी से उपजी निराशा और मानवीय भावनाओं को दर्शाती है 'कहानी पंजाब' Aligarh news
एएमयू के जनसंपर्क कार्यालय में साहित्‍यिक पत्रिका कहानी पंजाब के 101वें अंक का विमोचन किया गया।

अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय में मंगलवार को आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. क्रांति पाल ने मंगलवार को पंजाबी भाषा की साहित्यिक पत्रिका ‘कहानी पंजाब’ के 101वें अंक का विमोचन किया।

loksabha election banner

नई पीढ़ी अपने साहित्‍य से गहरे, व्‍यक्‍तित्‍व लगाव का मौका चाहती है

विभाग में आयोजित विमोचन समारोह में कहा कि नई पीढ़ी अपने साहित्य से गहरे, व्यक्तिगत लगाव का मौका चाहती है। वे ऐसी किताबें चाहती है, जो दैनिक जीवन की भावनाओं और सामान्यताओं से जुड़ने की उनकी इच्छा को पूरा करें। प्रो. शाफे किदवई, प्रो. मोहम्मद सज्जाद व अजय बिसारिया ने संयुक्त रूप से किया। प्रो. क्रांति पाल ने कहा, इस अंक में शामिल कोविड महामारी की त्रासदी का दंश झेलने वाले समकालीन लेखकों द्वारा लिखित लघु कथाओं एवं लेखों में महामारी से उत्पन्न निराशा और मानवीय भावनाओं के लचीलेपन और संभावनाओं को शामिल किया गया है। पंजाब के पहले इतिहासकार और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित गांदा सिंह सहित कई अन्य साहित्यिक एवं अकादमिक व्यक्तियों की दिलचस्प जीवनी को भी शामिल किया गया है। अंक में पलागुम्मी साईनाथ, पद्मा सचदेवा, देव दलगीर, बलविंदर सिंह, सिमरन धालीवाल, आगाज वीर, भूपेंद्र सिंह मान, अनमन आरिफ, भोला सिंह संघेड़ा, दर्शन जोगा, सिमी प्रीत कौर, केसरा राम, बिंदर बसरा, अंजना शिवदीप, सखदेव सिंह मान, अमरजीत सिंह मान, कुलदीप कौर, जसपाल सिंह, हरीश, प्रोफेसर कमलनाथ झा तथा अशोक सिंह सहित अन्य द्वारा लिखित लघु कथाएँ, लेख, जीवनी रेखाचित्र और संवाद शामिल हैं।

शिक्षक दिवस पर हुआ सम्‍मान

अलीगढ़ । श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में अध्यापक शिक्षा विभाग में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों का सम्मान किया गया। डीएस कालेज की सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर डा. मृदुला सिंह, उत्तर-प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से प्राचार्य पद पर चयनित डीएस कालेज में अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डा. इंदु वाष्र्णेय एवं आयोग से नव चयनित प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष डा. शर्मीला शर्मा ने विभागीय शिक्षक साथियों के साथ अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में आमंत्रित अतिथि के रूप में सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अनिल कुमार वार्ष्णेय, विभाग के वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डा. वीपी पांडेय, डा. शशिबाला त्रिवेदी, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सुधा राजपूत, डा. रवेंद्र राजपूत, डा. संजीव तोमर, ललित शर्मा, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.