अलीगढ़ में उद्यमी और संतों की बैठक में सीएम टटोलेंगे नब्ज, आगे की रणनीति होगी तैयार
आज योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के दौरे पर हैं। विपक्षियों ने इसके कई मायने निकाले हैं। हालांकि वे कोरोना संक्रमण को लेकर हो रही तैयारियों को परखेंगे लेकिन राजनीतिक हलके में चर्चा है कि वे राजनीतिक मकसद से आ रहे हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहर के उद्यमी, संत और डाक्टरों को संबोधित करेंगे। शहर के प्रतिष्ठित लोगों को भी बुलाया गया है। जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में दोपहर 12 बजे के करीब बैठक आयोजित की गई है। सीएम चुनावी नब्ज टटोलेने के चलते सभी से सीधे संवाद भी कर सकते हैं। हालांकि, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सिर्फ सभी को यह आमंत्रित किया गया है कि सीएम संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन से चढ़ा सियासी पारा
जिले में नामांकन समाप्त होने के बाद प्रचार की तैयारी में भाजपाई जुटने वाले थे, मगर सीएम योगी आदित्यनाथ के शनिवार के आगमन से सियासी पारा चढ़ गया है। दरअसल, एक दिन पहले ही आगरा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिलाध्यक्षों, चुनाव प्रभारी और प्रवासियों की बैठक ली थी। बैठक में चुनाव जीतने के टिप्स दिए गए। दूसरे दिन ही शनिवार को सीएम का कार्यक्रम आ गया। सीएम दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सीधे रघुनाथ पैलेस पहुंचेंगे। यहां शहर के प्रसिद्ध उद्यमी, धर्म गुरु, डाक्टर और प्रतिष्ठित लोगों को बुलाया गया है। सीएम सभी को संबोधित करेंगे। चर्चा है कि इस बहाने सीएम चुनावी तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे।
चुनिंदा लोगों से करेंगे संवाद
शहर के चुनिंदा लोग होंगे उनसे संवाद करके चुनावी रुख के बारे में भी बता कर सकते हैं। चूंकि अलीगढ़ में पहले चरण में चुनाव है, इसलिए शनिवार की बैठक को बहुत अहम बताया जा रहा है। यहां से स्थिति को भांपने के बाद भाजपा उसी प्रकार से आगे की रणनीति बनाएगी। सीएम का अलीगढ़ से काफी नजदीकी जुड़ाव है। वो यहां की सियासी माहौल को भी अच्छी तरह से भांपते हैं, इसलिए सीएम का कार्यक्रम यहां रखा गया है। चुनावी शंखनाद के बाद जिला स्तरीय है बड़ी बैठक मानी जा रही है। अब देखना होगा कि बैठक में सीएम यहां से क्या संदेश देते हैं। महानगर अध्यक्ष डा. विवेक सारस्वत ने बताया कि आगरा से लौटने के बाद सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में सभी जुट गए। प्रमुख लोगों को सूचना दे दी गई है। सभी को पूर्वाह्न 11.30 बजे बुलाया गया है। समय से आने पर सुविधा होगी।
नाराज दावेदारों से भी कर सकते हैं मुलाकात
सीएम योगी आदित्यनाथ वैसे तो रघुनाथ पैलेस में शहर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ बैठक करेंगे, मगर टिकट न मिलने से नाराज दावेदारों से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं है। मगर, गोपनीय तरीके से उनके साथ बैठक हो सकती है। यदि सीएम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए नाराज दावेदारों को नहीं बुलाया गया तो फिर सीएम जिले के प्रमुख पदाधिकारियों से यहां की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकते हैं। हालांकि, कार्यक्रम बैठक को बहुत गोपनीय रखा गया है।
Edited By Anil Kushwaha