Move to Jagran APP

अलीगढ़ में तीसरे चरण में लोगों ने ऐसा उत्साह दिखाया कि कम पड़ गए कोरोना के टीके Aligarh news

कोरोना वायरस का खतरा बढऩे से हर कोई ङ्क्षचतित है। सरकार ने 45 पार आयु के सभी लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था कर दी है। अब हर कोई यह टीका लगवा लेना चाहता है। इससे टीके की खपत बढ़ गई है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sun, 04 Apr 2021 02:15 PM (IST)Updated: Sun, 04 Apr 2021 02:15 PM (IST)
अलीगढ़ में तीसरे चरण में लोगों ने ऐसा उत्साह दिखाया कि कम पड़ गए कोरोना के टीके Aligarh news
कोरोना वायरस का खतरा बढऩे से हर कोई चिंतित है।

अलीगढ़, जेएनएन : कोरोना वायरस का खतरा बढऩे से हर कोई चिंतित है। सरकार ने 45 पार आयु के सभी लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था कर दी है। अब हर कोई यह टीका लगवा लेना चाहता है। इससे टीके की खपत बढ़ गई है। नतीजन, शुक्रवार को कई केंद्रों पर बीच में ही टीके खत्म हो गए। हालांकि, 29 हजार कोविशील्ड की नई खेप पहुंचने से शनिवार को ज्यादातर को टीका लग गया। अफसरों ने जल्द ही और खेप मिलने की संभावना व्यक्त की है।

prime article banner

टीकाकरण के प्रति बढ़ा लोगों का रुझान

जिले में करीब 95 हजार लोग टीका लगवा चुके हैं। पहले चरण में 13 हजार 669, दूसरे चरण में 9903 व तीसरे चरण में अब तक करीब 70 हजार को टीका लग चुका है। विगत सात बूथ दिवसों की बात करें तो करीब 15 हजार लोगों ने टीके लगवाए हैं। शुक्रवार को सत्र समाप्ति के बाद मात्र एक हजार डोज रह गईं। जिला अस्पताल में 229, दीनदयाल में 113 व महिला अस्पताल में 112 लोगों को टीका लगा था।   

पिछले बूथ दिवसों की स्थिति 

03 अप्रैल, 4134

02 अप्रैल, 1837

01 अप्रैल, 4324

31 मार्च, 905

30 मार्च, स्थगित

29 मार्च, स्थगित

28 मार्च, स्थगित

27 मार्च, 493

26 मार्च, 3004

इनका कहना है

टीका लगवाने आए लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। शुक्रवार को हमारे पास 10 हजार कोवैक्सीन व एक हजार कोविशील्ड टीके रह गए थे, लेकिन फिर 29 हजार कोविशील्ड और मिल गईं।  

डा. दुर्गेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.