Move to Jagran APP

अलीगढ़ में 27.64 लाख मतदाता चुनेंगे सात विधायक, इन अफसरों की मौजूदगी में 14 जनवरी से होगा नामांकन

जिले में पहले चरण के तहत 14 जनवरी से नामांकन की शुरुआत हो जाएगी। कलक्ट्रेट में विधानसभा वार नामांकन के लिए अलग-अलग कक्ष तय कर दिए गए हैं। वहीं जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए अलग-अलग अफसरों की 59 टीमें सक्रिय हो गई हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Sun, 09 Jan 2022 08:01 AM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 08:01 AM (IST)
अलीगढ़ में 27.64 लाख मतदाता चुनेंगे सात विधायक,  इन अफसरों की मौजूदगी में 14 जनवरी से  होगा नामांकन
सात विधायकों का चुनाव 14.72 लाख पुरुष, 12.91 लाख महिला व 171 अन्य मतदाता करेंगे।

अलीगढ़,जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। जिले में इस बार कुल 27.64 लाख मतदाता सात विधायकों का चुनाव करेंगे। इनमें 14.72 लाख पुरुष, 12.91 लाख महिला व 171 अन्य मतदाता शामिल हैं। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मतदाताओं की संख्या में 1.99 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है। चुनाव आयोग ने जिले में पहले चरण के तहत चुनाव कराने का एलान किया है। ऐसे में 14 जनवरी से नामांकन की शुरुआत हो जाएगी। कलक्ट्रेट में विधानसभा वार नामांकन के लिए अलग-अलग कक्ष तय कर दिए गए हैं। वहीं, जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए अलग-अलग अफसरों की 59 टीमें सक्रिय हो गई हैं। इन्हें 72 घंटे के अंदर होर्डिंग पोस्टर व दीवार लेखन को हटाना है। मतगणना होने तक कोई भी राजनीति दल प्रशासन की बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम नहीं कर सकेगा। विधानसभा आयोजनों के लिए संबंधित रिटर्निंग आफिसर से अनुमति लेनी होगी।

loksabha election banner

पुरुषों से ज्‍यादा महिलाओं ने बनवाए वोट 

जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं। इनमें खैर, बरौली, अतरौली,छर्रा, कोल, शहर व इगलास हैं। 2017 के विधानसभा चुनावों में इन सभी सीटों पर 25.65 लाख मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इनमें 13.76 लाख पुरुष व 11.89 लाख महिला मतदाता शामिल थीं। इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 27.64 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 14.72 लाख पुरुष व 12.91 लाख महिला शामिल हैं। 171 अन्य मतदाता हैं। इसमें सबसे अधिक कोल विधानसभा में 4.04 लाख मतदाता हैं। वहीं, सबसे कम मतदाता 3.79 लाख बरौली विधानसभा क्षेत्र में हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में इस बार कुल 1.40 लाख नए वोट बढ़े हैं। 20 हजार वोट सूची से काटे गए हैं। पहली बार अभियान में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने वोट बनवाए हैं।

यह रहेगा जिले में चुनाव कार्यक्रम

कार्यक्रम, तिथि

नामांकन की शुरुआत, 14 जनवरी

नामांकन की अंतिम तिथि, 21 जनवरी

नामांकन पत्रों की जांच, 24 जनवरी

नाम वापसी की अंतिम दिनांक, 27 जनवरी

मतदान, 10 फरवरी

मतणगना, 10 मार्च

जिले की स्थिति पर एक नजर

कुल विधानसभा, सात

कुल मतदाता, 2764934

पुरुष मतदाता, 1472833

महिला मतदाता, 1291930

अन्य, 171

कुल मतदान केंद्र, 1629

कुल मतदेय स्थल, 3117

--

कलक्ट्रेट में इस तरह होंगे नामांकन

विधानसभा, स्थान

खैर, एडीएम प्रशासन न्यायालय

बरौली, एडीएम वित्त एवं राजस्व न्यायालय

अतरौली, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय न्यायालय

छर्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम न्यायालय

कोल, एडीएम सिटी न्यायालय

शहर, सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय

इगलास, डीएम न्यायालय

विधानसभा वार मतदान केंद्र व बूथों की स्थिति

विधानसभा, कुल केंद्र, कुल बूथ

खैर, 265, 455

बरौली, 261, 446

अतरौली, 291, 478

छर्रा,250, 447

कोल, 133, 425

अलीगढ़, 91, 391

इगलास, 338, 475

विधानसभा वार मतदाताओं की स्थिति

विधानसभा, पुरुष, महिला, अन्य, कुल मतदाता

खैर, 215685, 187808, 22, 403515

बरौली, 201377,177786, 41, 379204

अतरौली, 214714,186792, 10, 401516

छर्रा, 206187,180580, 24, 386791

कोल, 214345, 190365, 27, 404737

शहर, 201319, 185167, 33, 395519

इगलास, 210206, 183432,14, 393652

दिव्यांग व बुजुर्गों को घर से वाेट डालने का मौका

आयोग ने कोरोना को देखते हुए पहली बार नई पहल की है। इस बार बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। घर पर बैठे ही चुनाव में वोट डालने का मौका मिलेगा। यह पोस्टल बैलेट से घर बैठे ही वोट डाल सकेंगे। निर्वाचन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। जिले में करीब 66 हजार मतदाता घर से वोट डालेंगे।

40 हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए जिले में इस बार कुल 1.40 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं। इनमें से 40 हजार मतदाता 18 से 19 साल के बीच में हैं। इन्हें पहली बार वोट डालने का मौका मिलेग। इनमें भी पुरुषों से आगे युवतियां हैं। वहीं, 20 हजार लोग के नाम इस बार मतदाता सूची से बाहर किए गए हैं।

धनीपुर मंडी से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

इस बार के चुनावों में धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। अब तक नुमाइश मैदान से पोलिंग पार्टियां रवाना होती थीं, लेकिन यहां जगह कम होने के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। अफसर इसके लिए निरीक्षण भी कर चुके हैं। हालांकि, मजिस्ट्रेटों के वाहन इस बार भी नुमाइश मैदान से ही रवाना होंगे।

267 खुरापातियों से है चुनाव में खलल का खतरा

विधानसभा चुनाव को लेकर वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों की पड़ताल पूरी हो गई है। जिले में इस बार 119 बूथों को वल्नरेबल की श्रेणी में शामिल किया गया है। इन बूथों पर पर 267 खुरापातियों द्वारा चुनाव में खलल डालने की आशंका है। प्रशासनिक अमला शांति भंग में इन्हें पाबंद कर रहा है। वहीं, 240 बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में चिह्नित किया गया है। आयोग स्तर से इन पर भी पैनी नजर रखने का फरमान सुनाया गया है। जिले में इस बार कुल 543 मतदाता ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें मतदान करने दबंगों द्वारा रोका जाता है। इन बूथों पर चुनाव के दौरान वीडियो रिकार्डिंग पव वेबकास्टिंग कराई जा रही है।

कंट्रोल रूम का हुआ गठन

चुनाव के लिए डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम का गठन कर दिया है। 24 घंटे इसका संचालन होगा। तीन अलग-अलग शिफ्टों में यहां पर कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके लिए 0571-2420141 व टोल फ्री नंबर 1950 जारी किए गए हैं। पुलिस की तरफ से 9454402817 नंबर जारी किया गया है। कोई भी इस पर शिकायत दर्ज करा सकता है।

--

चुनाव पर इस तरह नजर रखेगा प्रशासन

टीम का नाम, संख्या

सहायक व्यय प्रेक्षक, सात

वीडियो निगरानी टीम, सात

वीडियो अवलोकन टीम, नौ (दो आरक्षित)

लेखा टीम, सात

मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, एक

उड़नदस्ता टीम, सात (प्रत्येक टीम में चारअ अधिकारी व पुलिस बल )

स्थानीय निगरानी टीम, 29 (एक आरक्षित)

व्यय अनुवीक्षण टीम, एक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.