Move to Jagran APP

अलीगढ़ में 76 दिन में 1036 पर 'प्रहार', 225 आरोपित किए जिला बदर Aligarh news

कोरोना काल ने हर विभाग के कामकाज की रफ्तार भले ही थाम दी हो। लेकिन कार्रवाई के मामले में पुलिस का डंडा कमजोर नहीं पड़ा। पुलिस ने जहां आपरेशनों को अपना हथियार बनाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की वहीं विभिन्न अपराधों में चुन-चुनकर आरोपितों पर शिकंजा कसा।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Wed, 23 Jun 2021 09:20 AM (IST)Updated: Wed, 23 Jun 2021 09:20 AM (IST)
अलीगढ़ में 76 दिन में 1036 पर 'प्रहार', 225 आरोपित किए जिला बदर Aligarh news
जिले में अपराधियों की कमरतोड़ कार्रवाई की बुनियाद मार्च के अंत में रख गई थी।

सुमित शर्मा, अलीगढ़ । कोरोना काल ने हर विभाग के कामकाज की रफ्तार भले ही थाम दी हो। लेकिन, कार्रवाई के मामले में पुलिस का डंडा कमजोर नहीं पड़ा। पुलिस ने जहां आपरेशनों को अपना हथियार बनाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की, वहीं विभिन्न अपराधों में चुन-चुनकर आरोपितों पर शिकंजा कसा। 76 दिन के अंदर 1036 लोगों पर प्रहार किया गया, जबकि पांच हजार 239 आवारा भी कार्रवाई की जद में आए। 225 आरोपितों को जिला बदर भी किया गया है। इनमें 21 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई, जो जिला बदर होने के बावजूद घूम रहे थे।

loksabha election banner

अपराधियों की कमर तोड़़ दी पुलिस ने 

जिले में अपराधियों की कमरतोड़ कार्रवाई की बुनियाद मार्च के अंत में रख गई थी। सबसे पहले 29 मार्च से आपरेशन आवारा की शुरुआत हुई। इसमें एक अप्रैल से 15 जून तक पांच हजार 239 लोगों पर कार्रवाई की गई है, जो शराब पीकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। आठ अप्रैल को आपरेशन प्रहार अमल में आया। इसके तहत अब तक 1036 वांछित व वारंटी पकड़े गए हैं। अभियानों के इतर गंभीर अपराध वाले आरोपितों के खिलाफ भी विशेष कार्रवाई हुई। इसमें 210 आरोपितों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया गया, जबकि 873 सक्रिय अपराधियों पर मिनी गुंडा एक्ट में शिकंजा कसा गया।

शस्त्र रखने में 174 लोग पकड़े

पुलिस ने शस्त्र अधिनियम में 174 मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें 174 ही गिरफ्तारी हुई हैं। इनके कब्जे से एक डीवीएमएल एफएम हथियार, दो रायफल, 143 सीएमपी हथियार, 224 कारतूस, 28 चाकू बरामद किए गए हैं।

23 मुकदमों में 84 के खिलाफ गैंगस्टर

जिले के 28 थानों में गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुल 23 मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें 84 कुख्यात आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं एक प्रकरण में पांच लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई। इसके अलावा 12 इनामिया पकड़े गए हैं और 111 आरोपितों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पुलिस ने जुआ अधिनियम में ढाई माह में 125 मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें 252 आरोपित गिरफ्तार किए गए, जिनसे चार लाख छह हजार 790 रुपये बरामद हुए। इसी तरह एनडीपीएस एक्ट के 82 मुकदमे लिखे गए। इनमें 88 लोगों की गिरफ्तारी हुई। वहीं 18 किलो 341 ग्राम नशीला पाउडर, पांच क्विंटल 346 किलो गांजा, 0.13 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

इनका कहना है

अपराध रोकने की दिशा में समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिले में हर श्रेणी के अपराधी को चिह्नित कर लिया गया है। उसी हिसाब से उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आपरेशन प्रहार व आवारा आगे भी जारी रहेंगे।

- कलानिधि नैथानी, एसएसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.