Move to Jagran APP

अवैध कट बन रहे हादसों का कारण, पांच सालों में साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों ने गवांई जान Aligarh news

दिल्ली हाईवे पर दौरऊ मोड़ टमकौली मोड़ गभाना कट चूहरपुर महरावल खेरेश्वर चौराहा मथुरा बाईपास रोड बोनेर तिराहा आगरा रोड पर मडराक कस्बा कोठिया मोड़ पर सड़क की बनावट सही न होने व सुरक्षा के उपाय न होने से हादसे होते रहते हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 12:04 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 12:04 PM (IST)
अवैध कट बन रहे हादसों का कारण, पांच सालों में साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों ने गवांई जान Aligarh news
हाईवे पर कई जगह अवैध तरीके से बनाए गए कट जानलेवा साबित हो रहे हैं।

अलीगढ़, जेएनएन : हाईवे पर कई जगह अवैध तरीके से बनाए गए कट जानलेवा साबित हो रहे हैं। इसके चलते पांच साल में ही करीब साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।  यमुना एक्सप्रेस, अलीगढ़-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे पर स्थानीय लोगों को आने-जाने में राहत देने की मंशा के चलते एनएचएआइ ने कई जगह कट छोड़े हैं, मगर बेतरतीब यातायात व्यवस्था के चलते खतरनाक साबित हो रहे हैं। 

loksabha election banner

यहां होते हैं हादसे 

यमुना एक्सप्रेस पर टप्पल के पास बने कट पर आए दिन हादसे होते हैं। दिल्ली हाईवे पर दौरऊ मोड़, टमकौली मोड़, गभाना कट, चूहरपुर, महरावल खेरेश्वर चौराहा, मथुरा बाईपास रोड, बोनेर तिराहा, आगरा रोड पर मडराक कस्बा, कोठिया मोड़ पर सड़क की बनावट सही न होने व सुरक्षा के उपाय न होने से हादसे होते रहते हैं।

एक्सपर्ट की राय

हादसे और इनमें मौतों का मुख्य कारण गलत तरीके से ड्राइविंग करना है। ज्यादातर जगहों पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान है। छोटे शहरों में पैसे देकर लाइसेंस बनवा लिए जाते हैं। गाड़ी चलाने का टेस्ट इतना मामूली है कि उसे कोई भी पास कर सकता है । 

पी. राघव, एक्सपर्ट, ट्रक व बस ड्राइवर ट्रेनिंग 

नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर कार्रवाई का स्तर बढ़ाना होगा। सड़कों की दशा सुधारनी होगी। यह सुनिश्चित करना होगा कि यातायात को नियंत्रित करने वाले पर्याप्त संकेत हों और वे ठीक से काम कर रहे हों । वाहनों की समयबद्ध तकनीकी जांच हो । 

अरुण श्रीवास्तव, सलाहकार रोड सेफ्टी  

देश में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं वाहन चालकों की लापरवाही तथा नियम-कायदों की अनदेखी की वजह से होती हैं । देखने में आ रहा है कि वाहन चालकों के शराब पीकर निर्धारित अधिकतम सीमा से ज्यादा रफ्तार से गाड़ी चलाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।  

- रजनी गांधी, ट्रैक्स एनजीओ 

जो लौट के घर न आए  

18 अक्टूबर को बेटा बिट्टू बाइक से अलीगढ़ जा रहा था। हाईवे पर गांव भांकरी पर किसी वाहन के टक्कर मार देने से मौत हो गई। हादसे के गम को भुला नहीं सका हूं। 

-रौदास शर्मा, ओगर नगला राजू, गभाना 

पब्लिक बोल 

हादसों के लिए वाहनों की तेज रफ्तार जिम्मेदार है। अधिकांश लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते। 

-डॉ. बरखा राघव, विक्रम कॉलोनी 

हादसों से बचाव को यातायात नियमों का पालन जरूरी है, इसलिए जब भी वाहन लेकर चलें सुरक्षित चलें। 

- तरुण गुप्ता, बापू नगर 

हादसे कहकर नहीं आते। बेहतर होगा हम यातायात नियमों का पालन करते हुए खुद सुरक्षित चलें।  - ललित कुमार, तिकोना नगला  

कोहरे में बेहद जरूरी हो तभी वाहन लेकर निकलें और सुरक्षा का ध्यान रखें। 

- नगेंद्र सिंह, सुखरावली 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.