Move to Jagran APP

वाहनों की तेज रफ्तार ने भरा पुलिस का खजाना, 700 से अधिक वाहनों पर चालान Aligarh news

सड़कों पर रफ्तार भरने व ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वाले वाहन चालकों की खूब खबर ली। जितने चालान पूरे साल में होते थे उतने अकेले लॉकडाउन में कर डाले।

By Parul RawatEdited By: Published: Mon, 22 Jun 2020 08:43 AM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2020 05:21 PM (IST)
वाहनों की तेज रफ्तार ने भरा पुलिस का खजाना, 700 से अधिक वाहनों पर चालान Aligarh news
वाहनों की तेज रफ्तार ने भरा पुलिस का खजाना, 700 से अधिक वाहनों पर चालान Aligarh news

अलीगढ़, [रिंकू शर्मा]। लॉकडाउन अवधि में सरकारी विभाग राजस्व वसूली में पिछड़ जाने से परेशान रहे, लेकिन अलीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस ने रिकॉर्ड बनाए। सड़कों पर रफ्तार भरने व ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वाले वाहन चालकों की खूब खबर ली। जितने चालान पूरे साल में होते थे उतने अकेले लॉकडाउन में कर डाले। रोजाना औसतन 700 से अधिक वाहनों पर चालान किया गया। करीब 53 हजार से अधिक वाहनों पर कार्रवाई करते हुए करीब 2.65 करोड़ रुपये का बतौर जुर्माना वसूला गया है।

loksabha election banner

चालान में मनमानी

लॉकडाउन में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई को लेकर वाहन चालकों को शिकायत रही कि वे घर से बाहर ही नहीं निकले और उनकी गाड़ी का चालान भी हो गया। मोबाइल पर ई-चालान हो जाने का मेसेज मिलने पर उन्हें जानकारी हो सकी। शिकायत के बाद उन्हें कार्रवाई व जुर्माना न भरने का आश्वासन भी मिला फिर भी कोई रियायत नहीं मिली।

यहां किए गए सबसे अधिक चालान

क्वार्सी, दुबे का पड़ाव, गांधीपार्क, मालगोदाम,  रसलगंज, सारसौल, खेरेश्वर, सासनीगेट, एटा चुंगी, बारहद्वारी, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, तस्वीर महल, एएमयू सर्किल। 

यातायात नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई

माह, कुल ई-चालान, वसूला गया जुर्माना, सीज वाहन, हेलमेट, सीट बेल्ट, तीन सवारी, लॉकडाउन उल्लंघन

जनवरी, 18679,1136100, 00,16480, 235,466, -

फरवरी, 13,375, 6,04,200, 01,12090,141, 375,-

मार्च, 38274, 1625, 900,45, 33321, 1396, 2197, 1063

अप्रैल, 25577,1465200, 80,18630, 530, 673, 9230

मई, 20744, 887300, 20, 16977, 453, 718, 4941

जून एक से 20 तक, 19540, 285700, 28, 17887, 457, 824

अन्य कार्रवाई

ऑड-ईवन : 1012

गाड़ी चलाते में मोबाइल फोन का प्रयोग : 332

गलत दिशा : 108 

तेज गति : 287

शराब पीकर वाहन संचालन : 21

बिना बीमा :  165

बिना ड्राइविंग लाइसेंस : 227

हूटर, सायरन, प्रेशर हार्न : 119

वाहन सीज : 416

लॉकडाउन पर नजर

पहला लॉकडाउन : 25 मार्च से 14 अप्रैल  तक

दूसरा लॉकडाउन : 15 अप्रैल से तीन मई

तीसरा लॉकडाउन : 4 मई से 17 मई

चौथा लॉकडाउन: 18 मई से 31 मई

ट्रैफिक कर्मचारियों की स्थिति

 पद, स्वीकृति, तैनाती

एसपी, एक, एक

सीओ, दो, एक

टीआइ, दो, एक

टीएसआइ, 10, पांच

एचसीपी, 16, 10

सिपाही, 119, 84

शो-पीस बनी हैं ट्रैफिक लाइट

क्वार्सी चौराहा, दुबे का पड़ाव, कबर कुत्ता, रसलगंज, कोल तहसील तिराहा, सारसौल चौराहा, सासनीगेट चौराहा, खेरेश्वर चौराहा, एटा चुंगी पर सिंग्नल की लगी रेड, ग्रीन, यलो लाइटें भले ही लगी हुई हैं, लेकिन शहर का ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के हाथ के इशारे पर ही दौड़ता है।

यातायात नियमों का उल्लंघन

एसपी ट्रैफिक अजीजुल हक का कहना है कि आए दिन होने वाले सड़क हादसों की रोकथाम व यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से चालान, जुर्माना व वाहन सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.