Move to Jagran APP

नूरपुर में जाटव समाज की बरात में मारपीट के चार आरोपित गिरफ्तार Aligarh news

टप्पल विकासखंड के गांव नूरपुर में जाटव समाज के लोगों की बेटी की बारात से मारपीट करने वाले 4 अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सनद रहे कि नूरपुर गांव में 26 मई को ओमवीर की दो लड़कियों की शादी हरियाणा के दीघोट से हुई थी ।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sat, 05 Jun 2021 02:22 PM (IST)Updated: Sat, 05 Jun 2021 02:22 PM (IST)
नूरपुर में जाटव समाज की बरात में मारपीट के चार आरोपित गिरफ्तार Aligarh news
मारपीट के चार आरोपितों को पुलिस ने दबोचा।

अलीगढ़, जेएएन । टप्पल विकासखंड के गांव नूरपुर में जाटव समाज के लोगों की बेटी की बारात से मारपीट करने वाले 4 अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

loksabha election banner

26 मई की घटना

सनद रहे कि नूरपुर गांव में 26 मई को ओमवीर की दो लड़कियों की शादी हरियाणा के दीघोट से हुई थी। बारात जब गांव नूरपुर आई बारात चढ़ने लगी ।तो दूसरे समुदाय के लोगों ने बारात को चढ़ने से रुकवा दिया ।व गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट हुई थी। जिसमें गाड़ी के शीशे भी टूट गए गाड़ी ड्राइवर के हाथ में चोट आई थीं।मारपीट की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराया था। उस समय थाना पुलिस ने कोरोना काल के समय बारात की अनुमति न होने की वजह से 20 ज्ञात व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसके बाद ओमवीर नेअपनी बेटियों की बरात चढ़ने से रोकने पर हुई मारपीट में 11 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

पुलिस पर बढ़ा दबाव तो आई हरकत में

मुकदमा पंजीकृत हो जाने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर ओमवीर सिंह को मारपीट करने वाले युवकों से धमकियां मिल रही थी। जिसकी वजह से ओमवीर सिंह व अन्य जाटव समुदाय के लोगों ने घर पर यह घर बिकाऊ है लिखवा दिया था। जिसकी सूचना पर शासन प्रशासन व राजनीतिक लोगों में हलचल बढ़ गई। जिसको लेकर नामजद अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनने लगा, जिसमें थाना पुलिस ने एक अभियुक्त कलुआ पुत्र काजी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आज चार अभियुक्त लहरु उर्फ शाहरुख पुत्र लीले अमजद पुत्र शेरू उर्फ शेर मोहम्मद सरफू उर्फ सरफुद्दीन पुत्र उमरु सहजोर पुत्र सुवान निवासी नूरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बाकी छह अभियुक्तों की तलाश जारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.