Move to Jagran APP

दाखिले के लिए अलीगढ़ के एसवी कॉलेज में लगेगी होड़, जानिए वजह

12वीं पास करने वाले 26418 विद्यार्थी एडेड महाविद्यालयों डीएस एसवी व टीआर डिग्री कॉलेजों में दाखिले के लिए पसीना बहाएंगे।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Tue, 21 May 2019 04:13 PM (IST)Updated: Tue, 21 May 2019 04:13 PM (IST)
दाखिले के लिए अलीगढ़ के एसवी कॉलेज में लगेगी होड़, जानिए वजह
दाखिले के लिए अलीगढ़ के एसवी कॉलेज में लगेगी होड़, जानिए वजह

अलीगढ़ (जेएनएन)। आधुनिक सुविधाओं से लैस श्री वाष्र्णेय (एसवी) डिग्री कॉलेज में प्रवेश पाने को विद्यार्थियों में होड़ लगेगी। इस साल 12वीं पास करने वाले 26418 विद्यार्थी एडेड महाविद्यालयों डीएस, एसवी व टीआर डिग्री कॉलेजों में दाखिले के लिए पसीना बहाएंगे। एडेड होने के साथ-साथ विद्यालयों की खूबियां व सुविधाएं भी छात्र-छात्राओं को आकर्षित करती हैं।

loksabha election banner

20 जून से मिलेंगे आवेदन फार्म

 प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार वाष्र्णेय ने बताया कि, 20 जून से एसवी कॉलेज में स्नातक कोर्सेज में प्रवेश के आवेदन फार्म मिलने शुरू होंगे। ड्रेस कोड के साथ विद्यार्थियों का कॉलेज में प्रवेश, बिना आइडी कार्ड प्रवेश वर्जित, कक्षाओं के दौरान मोबाइल पर प्रतिबंध आदि अनुशासन के साथ शिक्षा के माहौल में पढऩा विद्यार्थी पसंद करते हैं।

आधुनिकता से लैस

सीसी टीवी कैमरे - 72

एसी ऑडिटोरियम - 300 सीट क्षमता

कंप्यूटराइज्ड लाइब्रेरी - 01

स्मार्ट क्लास रूम - 01

कंप्यूटर लैब - ब्राउजिंग सुविधा

वाई-फाई - पूरे परिसर में

अतिरिक्त सुविधाएं भी

- आधुनिक सेंसर युक्त शौचालय का निर्माण हो रहा है।

- पढ़ाई के अलावा रेमीडियल क्लासेज, कक्षा के बाद भी पूछ सकते हैं।

- स्टूडियो जिसमें शिक्षक के लेक्चर यू-ट्यूब पर अपलोड होते हैं।

- कॉलेज का ब्लॉग।

- कॉलेज की वेबसाइट।

- बैंक के जरिए फीस जमा होना।

प्रयोगशालाएं व बॉटनिकल गार्डन

विषय, प्रयोगशाला

फिजिक्स, 05

ज्यूलॉजी, 02

बॉटनी, 02 (बॉटनिकल गार्डन व ग्रीन हाउस समेत)

ड्राइंग एंड पेंटिंग, 02

साइक्लॉजी, 01

ज्योग्राफी, 01

मिलेट्री साइंस, 01

शैक्षिक मजबूती

- विद्यालय में कुल 75 कमरे

- नए भवन में छह कमरों का निर्माण

- 140 स्वीकृत पदों पर 100 शिक्षक कार्यरत

- प्रयोगशाला सहायक स्वीकृत 17 पद पर तीन कार्यरत

- चतुर्थश्रेणी स्वीकृत 60 पदों पर 32 कार्यरत

- इग्नू अध्ययन केंद्र

- विधि विभाग में आधुनिक मूट कोर्ट

खेल की भी भरपूर सुविधा

- बैडमिंटन कोर्ट - 04

- बास्केटबॉल कोर्ट इंडोर - 01

- बास्केटबॉल कोर्ट ओपन - 01

- शतरंज, टेबल टेनिस हॉल - 01

- एनएसस व एनसीसी - बालक-बालिका अलग-अलग

(इंडोर गेम्स के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का स्पोट्र्स कांप्लेक्स बन रहा है।)

स्नातक कक्षाओं में सीटें

कक्षा, सीटें

बीए, 780

बीएससी, 320

बी.कॉम., 240

परास्नातक कक्षाओं में सीटें

एम.कॉम., 240

एएससी, 110

एमए, 840

प्रोफेशनल कोर्स में सीटें

पीजीडीवीएम, 40

पीजीडीसीपी, 40

डीएलआइएस, 40

बढ़ सकती हैं 10 फीसद सीट

प्राचार्य डॉ.पंकज कुमार वाष्र्णेय ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए लगभग हर सुविधा कॉलेज में दी गई है। प्रवेश को मारामारी तो रहती ही है। जरूरत पड़ी तो विश्वविद्यालय से 10 फीसद तक सीटें बढ़वा भी सकते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.