Move to Jagran APP

अलीगढ़ में घर-घर बुखार का बसेरा, केमिस्‍ट एसोसिएशन के महामंत्री की पत्‍नी भी चपेट में

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। जिले में मौसम बदलने के बाद भी डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा। वहीं बुखार ने भी घर-घर दस्तक दे दी है। बीते 24 घंटे में को आठ और डेंगू के मरीज सामने आए। वहीं बुखार का घर-घर बसेरा हो गया है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 15 Nov 2021 02:53 PM (IST)Updated: Mon, 15 Nov 2021 02:58 PM (IST)
अलीगढ़ में घर-घर बुखार का बसेरा, केमिस्‍ट एसोसिएशन के महामंत्री की पत्‍नी भी चपेट में
जिले में मौसम बदलने के बाद भी डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जिले में मौसम बदलने के बाद भी डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा। वहीं, बुखार ने भी घर-घर दस्तक दे दी है। बीते 24 घंटे में को आठ और डेंगू के मरीज सामने आए। वहीं, बुखार का घर-घर बसेरा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने डेंगू रोधी कार्रवाई की।

loksabha election banner

लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज

रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री व समाजवादी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव की पत्नी को बुखार होने पर रामघाट रोड स्थित निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। उनकी प्लेटलेट्स गिरी हुई हैं। डाक्टर डेंगू का ट्रीटमेंट दे रहे हैं। उमेश श्रीवास्वत ने बताया कि नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण प्रीमियर नगर में फागिंग व मच्छरों की रोकथाम के लिए समुचित उपाय न होने के कारण डेंगू के मामले लगातार निकल रहे हैं।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जिला मलेरिया अधिकारी डा. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रविवार को कई गांवों में शिविर लगाए गए। घर-घर सर्वे किया गया। इस दौरान 108 मरीज पाए गए। 44 बुखार के रोगी चिह्नित हुए। वहीं, मलेरिया विभाग की टीमों ने बरौला जाफराबाद, निरंजन पूरी, रामनगर आइटीआई रोड, गोविंद नगर, नौरंगाबाद, एडीएम कंपाउंड आदि स्थानों पर डेंगू रोधी कार्रवाई की। 1875 घरों का भ्रमण कर 286 कूलर, 1491 फ्रिज, 2163 गमले व 2423 अन्य पात्रों को चेक किया गया। 12 जगह लार्वा मिला।

जगमोहन ने फिर संभाली कमान, शहर में फागिंग को उतरे

अलीगढ़ । भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक जगमोहन गुप्ता ने शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर कदम बढ़ाया है। उन्होंने शहर में फागिंग मशीन उतारी है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में दवा का छिड़काव हो सके। सबसे पहले डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव कराया जाएगा। इससे पहले जगमोहन गुप्ता ने कोरोना के समय लगातार एक साल तक सैनिटाइजेशन का काम किया था। उन्होंने स्वयं अपनी गाड़ी लगवाकर पूरे शहर में सैनिटाइजेशन कराया था। जगमोहन गुप्ता ने कहा कि हमारा संगठन सेवा के प्रति समर्पित सदैव समपिर्त रहता है। पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से मैं भी समाज सेवा करता रहूंगा। इससे पहले गांधी नगर एवं जयगंज मंडल खिरनी गेट स्थित अरिहंत अपार्टमेंट में नव मतदाता वोटर बढ़ाओ अभियान के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। महानगर अध्यक्ष डा. विवेक सारस्वत ने कहा कि जगमोहन गुप्ता समाज में सेवाकार्य करते रहते हैं, जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती रहती है। अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अनिता जैन ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए ऐसे कदम उठाया जाना सराहनीय है। इस मौके पर सुरेश शर्मा, जितेंद्र जीतू, डा. पुष्पेंद्र पचौरी, देवेंद्र सैनी, मुकेश मदन वार्ष्णेय, सुधा सिंह, हरिओम शर्मा, राजेश गुप्ता गुड्डू, नितिन अग्रवाल आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.