Move to Jagran APP

डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह बोले, आमजन से सभ्य भाषा में बात करें पुलिस कर्मी Aligarh News

पुलिस सुन नहीं रही...। पुलिस का बात करने का रवैया ठीक नहीं है। डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने पाठकों के ऐसे तमाम सवालों के जवाब दिए। भरोसा भी दिलाया कि पुलिस की भाषाशैली सभ्य होगी।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sat, 12 Oct 2019 09:01 AM (IST)Updated: Sat, 12 Oct 2019 02:53 PM (IST)
डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह बोले, आमजन से सभ्य भाषा में बात करें पुलिस कर्मी Aligarh News
डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह बोले, आमजन से सभ्य भाषा में बात करें पुलिस कर्मी Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। लंबे समय से थाने-चौकी के चक्कर लगा रहा हूं...। पुलिस सुन नहीं रही...। पुलिस का बात करने का रवैया ठीक नहीं है। डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने पाठकों के ऐसे तमाम सवालों के जवाब दिए। भरोसा भी दिलाया कि पुलिस की भाषाशैली सभ्य होगी। पुलिसकर्मियों का जनता के साथ बेहतर सामंजस्य बनाने पर पूरा जोर है। अमानवीय व्यवहार सामने आने पर कार्रवाई भी की जाती है। पुलिसकर्मी लोगों के साथ व्यवहार को और बेहतर बनाएं। उनकी बातें सुनें। जनता भी पुलिस का सहयोग करे।

loksabha election banner

मडराक थाने में उगाही की जाती है। पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं होता। गांवों में लैपर्ड नहीं पहुंच रही। - संजय उपाध्याय, मडराक

- गांवों में लैपर्ड की गश्त तत्काल प्रभाव से बढ़ाई जाएगी। मडराक थाने के पुलिसकर्मियों को हिदायत दी जाएगी कि व्यवहार को सुधारें।

झगड़े के मामले में 13 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कुछ नहीं किया। -पुष्पा देवी, महेंद्र नगर

-इंस्पेक्टर सासनीगेट को बुलवाकर पूरे मामले का पता किया जाएगा। इंस्पेक्टर खुद जांच करेंगे।

24 दिसंबर से मेरा केस चल रहा है। जांच अधिकारी मनमानी करते हैं। विपक्षी लोग सरकारी आदमी हैं, कार्रवाई नहीं हो रही। -प्रमोद कुमार, विजयगढ़

- एफआइआर की कॉपी व मेडिकल रिपोर्ट को लेकर ऑफिस आइए, कार्रवाई कराई जाएगी।

एससी एसटी के फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। - सत्यपाल, पला, सासनीगेट

- अगर मुकदमा फर्जी लिखाया गया है तो कार्रवाई की जाएगी।

पांच अगस्त को घर में चोरी हुई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कोई छानबीन नहीं की। -लोकेंद्र सिंह, गौंडा

- क्राइम ब्रांच व सर्विलांस की टीम को भेजकर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच करवाई जाएगी।

पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे के बाद अपने हिस्से में निर्माण करा रहा हूं, लेकिन पुलिस वाले हटाने आ जाते हैं। -शेख मोहम्मद, हाथरस जंक्शन

- कागजात ठीक होंगे तो कोई पुलिसकर्मी परेशान नहीं करेगा।

तीन साल पहले एक व्यक्ति सामान ले गया था। अब तक पैसे नहीं दिए। धमकी दे रहा है। - हरीश कुमार, कासिमपुर

- थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दीजिए। हरदुआगंज एसओ आपके नाम से प्रार्थना पत्र को थाना दिवस पर पहुंचाएंगे। जहां दोनों पक्षों को बुलवाकर समाधान करा दिया जाएगा।

दिव्यांग हूं। कुछ गुंडे परेशान करते हैं। पुलिस को शिकायत देने के बावजूद कुछ नहीं होता। -नेमवती, हाथरस जंक्शन

- शिकायत को निकलवाकर जांच करवाई जाएगी। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मेरी बाइक चोरी हो गई थी। कई बार थाने गया, वहां कोई ठीक से बात नहीं करता। -पवन कुमार, सादाबाद

- आपका मोबाइल नंबर दर्ज कर लिया है। कार्रवाई कराई जाएगी।

इन्होंने भी रखीं समस्याएं

मानपुर टप्पल से अवधेश, मानिक चौक से डॉ. सुभाष चंद्र, अकराबाद से पूरन सिंह, अतरौली से चुन्नीलाल, किशनपुर से राधेश्याम, छर्रा से बंगाली बाबू, छर्रा से सत्यपाल सिंह, लोधा से रामकेश कुमार, सूत मिल चौराहे से अवतार सिंह, छर्रा अड्डे से हरीश कुमार, पीएसी के पास से नेपाल सिंह, तेजपुर जवां से सुरेंद्र सिंह, मोहन नगर से संध्या देवी, सासनी से सुरेंद्र कुमार, बेगम बाग से ङ्क्षरकल, हरदुआगंज से राजेश कुमार, शाहजमाल से वसीम आदि।

चरस बेचने वालों पर भी कार्रवाई कराओ साहब

एक पाठक ने सवाल किया कि रघुवीरपुरी में चरस का काला धंधा चरम पर है। डेढ़ साल से एक व्यक्ति अपने घर में खुलेआम चरस बेच रहा है। इलाके का माहौल खराब हो रहा है। डीआइजी ने कहा कि चरस बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। माहौल बिगाडऩे वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.