Move to Jagran APP

अलीगढ़ में बढ़ता ही जा रहा कोरोना का कहर, 228 मरीज हुए स्वस्थ, 338 नए मिले Aligarh news

जिले में संक्रमण दर व रिकवरी रेट में अंतर कम नहीं हो रहा। शुक्रवार को 228 मरीजों ने कोरोनो का हराकर जिंदगी की जंग जीत ली वहीं 338 नए मरीज संक्रमित पाए गए। वहीं14 लोगों की मृत्यु हो गई। इसमें शहर के कंसल्टेंट फिजीशियन डा. सुंदर लाल भी शामिल हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sat, 08 May 2021 12:15 PM (IST)Updated: Sat, 08 May 2021 12:15 PM (IST)
अलीगढ़ में बढ़ता ही जा रहा कोरोना का कहर,  228 मरीज हुए स्वस्थ, 338 नए मिले Aligarh news
जिले में संक्रमण दर व रिकवरी रेट में अंतर कम नहीं हो रहा।

अलीगढ़, जेएनएन । जिले में संक्रमण दर व रिकवरी रेट में अंतर कम नहीं हो रहा। शुक्रवार को 228 मरीजों ने कोरोनो का हराकर जिंदगी की जंग जीत ली, वहीं 338 नए मरीज संक्रमित पाए गए। वहीं,14 लोगों की मृत्यु हो गई। इसमें शहर के कंसल्टेंट फिजीशियन डा. सुंदर लाल भी शामिल हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 3057 पहुंच गई है। अब तक 12 हजार 255 मरीज स्वस्थ व 15 हजार 401 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। एक अप्रैल से अब तक 6460 मरीज संक्रमित मिले हैं। 32 लोगों (कुल 89) की मृत्यु केवल कोरोना से माना गई। जबकि, 200 से अधिक लोगो की मृत्यु दीनदयाल अस्पताल में ही हो चुकी है।

loksabha election banner

इन मरीजो की हुई मौत

बीते 24 घंटे में दीनदयाल अस्पताल में हरिओम नगर निवासी महिला, जलालपुर खैर रोड की महिला, प्राग सरोवर रामघाट रोड की महिला, सराय खोखल अतरौली निवासी व्यक्ति, रामबाग कालोनी निवासी व्यक्ति, गली नंबर एक-गूलर रोड की महिला, मेडिकल कालेज में सराय बरला निवासी महिला व दो अन्य व्यक्ति मैक्स फोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में 30 वर्षीय युवक की मृत्यु की सूचना मिली।

यहां मिले ज्यादा मरीज

देहात क्षेत्र के अंतर्गत अतरौली में मधुपुर, विवेकनानंदपुरम, एसडीएम आफिस (पांच), जननकपुर, हेवतपुर समेत अन्य स्थानों पर 68 मरीज, बिजौली में तीन, धनीपुर में सात, गंगीरी में 16, गोंडा में नौ, इगलास में 12, खैर में 10 व लोधा में पांच, टप्पल में तीन व चंडौस में एक मरीज मिला। शहर में विष्णुपुरी, एडीए कालोनी, डीएम कलक्ट्रेट सभागार, बेगमबाग, विकास न गर, अशोक नगर, मईनाथ मुकंदपुर, जिरौली हीरा सिंह, जीवन ज्योति हास्पिटल,घनश्यामपुरी, प्रगति विहार, कुलदीप विहार, कासिमपुर, पीएएसी व आरएएफ, सुरेंदर नगर, महेंद्र नगर, सुखरावली, संगम विहार, रामबाग कालोनी, राठी हास्पिटल, विद्यानगर समेत विभिन्न हिस्सों में मरीज पाए गए।

ये हैं हालात

कुल जांच (एक अप्रैल से अब तक), 1,29,387

आज जांच, 3066

कुल केस-6460

आज के केस, 338

स्वस्थ हुए-228

सक्रिय केस, 3057

आज मृत्यु, 14

स्टाफ नर्स नहीं वार्ड आया को भेजा जेल

अलीगढ़: गुरुवार को दीनदयाल अस्पताल में मरीज व तीमारदारों से अभद्रता के आरोप में स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय को जेल भेजने की सूचना मिली थी। आरोपित शहर की होली चौक निवासी कश्मीरी स्टाफ नर्स नहीं, बल्कि वार्ड आया है, जिसे क्वार्सी निवासी वार्ड ब्वाय लकी के साथ शांति भंग में जेल भेजा गया है। दोनों पर मरीजों से वसूली का भी आरोप है। एसडीएम ने दोनों के खिलाफ गोपनीय जांच कराई थी। दोनों की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिय भी शुरू कर दी गई है। 

आक्सीजन ओवरफ्लो करने पर मुकदमा दर्ज

दीनदयाल अस्पताल में गुरुवार की रात आक्सीजन बढ़ाने से हुए धमाके के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फार्मासिस्ट धर्मेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने अस्पताल में घुसकर जबरदस्ती आक्सीजन बढ़ा दी। इससे आक्सीजन का फाइप फट गया। इस तरह सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए महामारी फैलाने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आक्सीजन के प्वाइंट की निगरानी बढ़ा दी है। बाहरी व्यक्तिों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.